बिना आधार कार्ड के लिंक होने पर भी मिलेगा राशन ,मिलेगा राशन सबको पुराने राशन कार्ड पर 30 सितम्बर तक

राशन कार्ड
राशन कार्ड देश मे आम आदमी की ज्नकारी के साथ ही राशन मिलने का अहम कार्ड माना जाता
है जैसा की अब देश मे एक राष्ट्र एक राशन कार्ड की योजना जारी की जाने वाली है इसके
लिए सबका आधार कार्ड राशन कार्ड से लिंक होना जरूरी है।30 सितम्बर तक पुराने राशन कार्ड पर राशन मिलेगा :30 Sitmbar Tak Purane Card Par Rashan
- इसलिए अभी कुछ दिनो पहले एक न्यूज़ चलन मे थी की देश मे
- तीन करोड़ राशन कार्डो को रद्द कर दिया जाएगा
- चुकी ऐसा हो जाता तो देश मे लोक डाउन के चलते मिलने वाला l
- तीन महीने का राशन आमजन को नहीं मिल पाता l
- इस संकट मे देश का हर आदमी अपने लिए सहायता की खबर सुनने को बेचेन है ।
- अगर ऐसे मे फ्री राशन पीएम गरीब कल्याण योजाना से मिल रहा है उसको को नहीं दिया जाता
- तो आमजन से दोगलापन कहलाता साथ ही भ्रष्टाचार मे लिप्त राशन डीलर
- जो इस संकट मे भी नहीं चूक रहे है l
- खुले आम आम जन का राशन डकार जाते है l
- जीवन उमंग -LIC SCHEME 2020
- 15000 रुपए मिलेगे किसानो को बिना आधार कार्ड के – Pm Kisan Samman Yojana
सरकारी आदेश
ऐसे मे सरकार ने केंद्रीय खाद्य मंत्रालया ने राशन कार्ड धारको को बड़ी राहत दी है दरअसल राशन कार्डो (Ration Card )
को आधार कार्डो (Aadhar Card ) से लिंक करने की समय सीमा को अब बढाकर 30 सितमबर 2020 कर दिया है।
- खाद्य सुरक्षा कानून (National food Security Act ) के अनुसार अब किशी लाभार्थी का राशन कार्ड रदद नहीं होगा l
- चाहे उनका राशन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं है फिर भी फ्री 15 किलो राशन मिलता रहेगा l
- तीन महीने चलने वाली इस योजना को राशन कार्ड के आधार कार्ड से लिंक होने
- या न होने पर अब कोई भी फर्क नहीं पड़ेगा l
- अब तक देश मे 90 % राशन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हो चुके है l
- जो अब तक 23.5 करोड़ राशन कार्ड है।
एक देश एक राशन कार्ड योजना
केन्द्रीय मंत्री अब देश के मजदूरो के लिए बड़ी राशन कार्ड योजना एक देश कार्ड को शुरू करने वाले है चुकी
देश मे लोक डाउन के कारण मजदूरो का कोई भी ठिकाना नहीं है जिसके कारण उनका राशन नहीं मिल पाता है l
- अब देश मे ऑनलाइन डाटा लिंक होने पर देश के नागरिकों का डिजिटल राशन कार्ड बन जाएगा l
- जिसके कारण देश का नागरिक किशि भी राज्य मे काम करेगा तो वह राशन वहा भी ले पाएगा l
- 1 जून से 20 राज्यो मे एक देश एक राशन कार्ड योजना की शुरुवात की जा रही है।
- अब तक 17 राज्यो को एक देश एक राशन कार्ड योजना से जोड़ा जा चुका है।
राजस्थान खाद्य सुरक्षा की सरकारी वैबसाइट लिंक क्लिक करे HERE
इस आर्टिकल के जरिये बताया गया है की जो न्यूज़ कुछ दिन पहले आयी की तीन करोड़ राशन कार्ड अब
रदद कर दिये जाएगे इन लोगो को अब राहत की खबर देना है की अब जिंनका राशन कार्ड ऑनलाइन आधार कार्ड से लिंक नहीं है l
उनका यह राशन कार्ड 30 सितमबर तक मान्य रहेगा राशन मिलता रहेगा अधिक जानकारी अपने खाद्य सुरक्षा विभाग से भी ले ले ।
30 सितम्बर तक पुराने राशन कार्ड पर राशन मिलेगा :30 Sitmbar Tak Purane Card Par Rashan
आर्टिकल का उद्देशय
इस आर्टिकल से राशन कार्ड योजना की लेटैस्ट जानकारी देने का प्रयास आम जन को किया है जिससे की आम जन समय रहते अपने राशन कार्ड को ऑनलाइन कर सके
उनका राशन कार्ड जारी रहे यानि की राशन कार्ड धारक को मिलने वाला राशन मिलता रहे इसके लिए विशेष रूप से दिशा निर्देश दिये है सब लोग अपना राशन कार्ड ऑनलाइन कर ले जिससे किशि का भी राशन कार्ड रद्द न हो ।