Advertisement

पीएम किसान सम्मान निधि योजना -Pm Kisan Scheme

Advertisement

पीएम किसान सम्मान निधि योजना -Pm Kisan Scheme , प्रधानमंत्री किसान योजना 6000/रुपये क्या है

पीएम किसान सम्मान निधि योजना -Pm Kisan Scheme
pm kisan yojana

योजना

किसानो को लाभ योजना से जोड़ने के लिए प्रधान मंत्री ने एक देश व्यापी योजना बनाई जिसको नाम

Advertisement

दिया गया पीएम किसान योजना दूसरे शब्दो मे उसको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के नाम से जाना गया इसको चलाने के पीछे क्या क्या उद्देश्य थे केंद्र सरकार के इनके बारे मे ही बताने जा रहे है।

Pm Kisan Samman Nidhi Yojana

छोटे और सीमान्त किसानो के लिए चलाई गयी योजना जिसके जरिये किसानो को गाँव के जमीदारों

  • और साहूकारों के चंगुल से बचा कर उनकी आय को बढ़ाना है।
  • साथ ही उनको कृषि की आधुनिक तकनीकों को अपनाने के लिए सहायता करना है।
  • जिसके कारण वे अपने जीवन को सम्मान जनक जी सके।
  • अपने परिवार का पालन पोषण भी अच्छी तरह से कर सके।
  • योजना को 1 दिसंबर 2018 से लागू किया गया है।योग्य किसानो को लाभ इस दिनांक से देना तय किया है।
  • जिन किसानो के पास जोत की दो हेक्टर भूमि है उनको भू अधिकारी होने पर योजना मे सामील होने योग्य माना है
  • जिन परिवार मे भू मालिक की मृत्यु हो गयी है उसमे वारिस को योजना का लाभ पाने का हकदार मना गया
  • पात्र किसान परिवारों की पहचान के लिए कट ऑफ डेट 1 फरवरी 2019 तय की गयी है।
  • इस दिनांक तक जमीन जिसके नाम है उसको मालिक मानकर योजना का लाभ दिया जाना तय किया है।
  • योजना मे साल 2015 -16 मे हुई कृषि गणना के आधार पर वर्ष 2018-19 मे लघु व सीमान्त परिवारों की सख्या का अनुमान लगाया गया
  • साल 2018-19 मे लघु और सीमान्त किसानो की भू जोतो की सख्या 13.50 करोड़ है।
  • यदि उच्च आय के किसान श्रेणी मे कुछ लघु किसान चले जाते है तो भी भू जोतो मे 12. 50 करोड़ किसान योजना मे शामिल होगे।

pm kisan samman nidhi yojana का लाभ केंद्र सरकार के जरिये किसानो के खातो में सीधा आएगा किसी भी राज्य या जिले के अधिकारियो से केवल किसान है या नहीं की जानकारी ही ली जाती है जिससे किसान को मिलने वाले लाभ में कोई भी अड़चन नहीं आती है l

Advertisement

पीएम किसान सम्मान निधि योजना

जैसा की इस योजना को केंद्र सरकार की योजना कहा गया है इसका 100 % खर्चा केंद्र ही उठाता है। इसमे आने वाला खर्च एक साल का अनुमानित

  • चार माह यानि एक किस्त का खर्चा 25 हजार करोड़ का अनुमान लगाया गया था
  • पूरे साल मे तीन किस्तों को दिया जाना तय किया तो साल का 75 हजार करोड़ का माना गया है।

इस योजना का उद्देश्य देश भर के किसानो को लाभ देना है जिससे की आने वाले सन 2022 तक किसानो की आय दोगुना हो जाए और किसानो का लाभ दुगुना हो जायेगा l

जिससे किसानो की आर्थिक दशा भी सुधरेगी उनका जीवन स्तर भी ऊँचा होगा l

Advertisement

पीएम किसान सम्मान निधि मे सहायता

किसानो को इस योजना मे सामील किया उनको क्या क्या मदद दी जाएगी जो इस प्रकार है।

  • योजना के पात्र लघु और सीमांत किसानो को साल के 6000 रुपए दिया जाना है।
  • 2000 रुपए की राशि प्रति चार माह मे किसानो के बैंक खातो मे डालना तय हुआ है कुल तीन किस्ते दी जाएगी
  • जिससे की कोई बिचोलिया किशि तरह का हस्तक्षेप ना कर सके कृषक लाभ से वंचित न हो सके
  • पीएम किसान सम्मान निधि की पहली किस्त गत वर्ष 2019 के मार्च तक डाल दी गयी
  • किसान पहचान के लिए आधार कार्ड को ही आधार माना गया है दूसरी किस्त उनको दी गयी जिनहोने आधार कार्ड दिया
  • चाहे आधार कार्ड का पंजीकरण ही का सबूत दिया हो सब लाभार्थियो को योजना लाभ डाटा बेस से दिया गया
  • राज्यो को लाभार्थी किसान का चयन करने की ज़िम्मेदारी दी गयी ताकि कोई भी अपात्र व्यक्ति योजना का गलत लाभ न ले
  • पीएम किसान सम्मान निधि को क्रियान्वयन मे कृषि विभाग सहकारिता तथा भू अभेख विभागो को शामिल किया गया है।
  • केबिनेट स्तर के सचिव सारी योजना की पालना करने दिशा निर्देश देते है।

पीएम किसान सम्मान निधि के लिए पात्रता शर्ते

किन किसानो को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के सालाना के 6000 रुपए नहीं मिलेगे जो इस प्रकार है।

  • लघु व सीमांत किसान के दायरे मे न आने वाले किसान जिनकी जोते 2 हेक्टर से बड़ी है।
  • जिन किसानो ने भूमि अपने नाम 1 फरवरी 2019 के बाद योजना के आने पर कारवाई है।
  • जैसा की एक किसान के चार बेटे है जिन्होंने योजना का फायदा उठाने के मकसद से भूमि अपने नाम की है।
  • जो किसी सरकारी पद पर रिटायर होने के बाद पेन्सन के दस हजार रुपए ले रहे है।
  • जो किशि सरकारी पद पर है जैसे की वकील ,डॉक्टर ,टीचर ,अधिकारी आदि को योजना का लाभ नहीं मिलेगा
  • किसान योजना मे एमएलए ,एमपी ,मेयर को भी सामील नहीं किया है।
  • जिनकी इन्कम टेक्स भरी जाती है वी भी इस योजना मे शामिल नहीं हो सकते है।

इस योजना का लाभ योजना के पात्र किसानो को ही मिले इसके लिए सभी शर्तो को ऑनलाइन अधिकारियो के जरिये जांचा जाता है l

जिससे लाभार्थी के लाभ मिलने में कोई भी परेशानी नहीं आती है l

किसानो का पंजीकरण

किसानो का पंजीकरण का आधार भूमि रिकॉर्ड मे कृषक का नाम होना माना गया जिसकी पुष्टि लेखपाल करता है।

  • पंजीकरण के लिए आधार कार्ड और बैंक खाता को भी अहम माना गया है।
  • इसके कारण ही किसान pmkisan .gov.in पर अपना योजना मे सामील होने का फोरम भर पाता है।
  • किशी कारण से किसान अपने फोरम मे खाता गलत भर दे या आधार सख्या गलत भर दे
  • तो उसको सही करने का विकल्प भी किसान को दिया गया है।
  • इस योजना मे टोल फ्री नमबर 155261 भी जारी किया है।

किसानो का पंजीकरण यानी की रजिस्टेशन ऑनलाइन आसानी से हो जाने से किसान योजना लाभ पाने के दावेदार हो जाते है जिससे किसानो में कृषि कार्य के प्रति रुझान बढेगा l

किसानो को अपने खाते में ही योजना लाभ आसानी से मिल पायेगा उनको किसी भी सरकारी विभाग के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगे l

Advertisement

पीएम किसान सम्मान निधि योजना APP

किसान को अपने घर से अपने पीएम किसान सम्मान निधि के फोरम को भरने के लिए किसान मोबाइल अप्प भी जारी किया गया है।

  • kisan app के जरिये किसान अपनी आने वाली पीएम किसान सम्मान निधि की किस्तों को भी किसान status मे देख पाता है।
  • कृषक अब तक किस्त नहीं आने का कारण भी जान सकता है मोबाइल के इस app के कारण
  • कृषक किसान बेनेफिसरी लिस्ट यानि अपने गाँव के किसानो की लाभ राशि आने वाली लिस्ट भी देख पाता है।
  • पीएम किसान की सरकारी वैबसाइट जो की अब उसके मोबाइल मे किसान app मे खुल जाती है।
  • फार्मर कोर्नर मे जाकर अन्य किसानो को रजिस्टर्ड कर सकता है साथ ही केसीसी का फोरम भी ले सकता है।

इस kisan App के जरिये किसानो को अपने मोबाइल पर ही योजना आवेदन करने का मोका मिल रहा है जिससे kisan को किसी भी दूकान पर जाकर अपना पंजीकरण करवाने की भी जरूरत नहीं है घर पर से ही पंजीकरण कर सकता है l

किसान को सरकारी योजना का लाभ भी आसानी से मिल पायेगा l किसान केंद्र सरकार की pm kisan samman nidhi yojana का लाभ भी ले पायेगा l

कोरोना संकट मे पीएम किसान सम्मान निधि योजना

किसानो को अब पीएम किसान सम्मान निधि की पाँचवी किस्त 1 या 2 अप्रेल को किसानो के खातो मे direct transfer scheme के जरिये डाल दी जायेगी

  • पीएम किसान सम्मान निधि की पाँचवी किस्त के रूप मे किसानो के खातो मे 2000 रुपए की राशि आ जाएगी
  • जो कोरोना संकट के कारण किसानो को घर खर्च चलाने का राहत का पेकेज साबित होगी
  • पीएम मोदी की इस योजना किसानो के लिए देश की लाभदायी योजाना है।
  • इस योजना मे कोरोना संकट मे कही आ जा नहीं सकता है इसलिए कृषि अधिकारियों के मोबाइल नम्बर को whats up helpline मे बदल दिया है।
  • जैसा की किसान को अपना आधार या भूमि रिकॉर्ड का कोई अपडेट कराना है
  • तो वो संबन्धित अधिकारी को डोकोमेंट्स का whats up करके अपने पीएम किसान फोरम को अपडेट कर सकता है।

दोस्तो किसानो की पीएम किसान सम्मान निधि की जानकारी देने का पूरा प्रयास किया गया है किसान योजनाओ मे किसान किस तरह से अपना पंजीकरण कर सकते है लोन ले सकते है।

इनके बारे मे भी बताने का छोटा सा प्रयास किया है इन जानकारियों को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि सभी किसान अपना पंजीकरण कर योजना का लाभ ले सके सरकार का किसान आय दुगुना करने का संकल्प पूरा हो सके कृषक आर्टिकल की जानकारी के बारे मे अपने सुझाव कमेंट बॉक्स मे जरूर दे ताकि ज्यादा से ज्यादा आर्टिकल लिखने का उत्साह मिल सके।

सरकारी योजनाओ के लिंक जिनको क्लिक कर जानकारी ले सकते है।

3 लाख बिना ब्याज का केसीसी फोरम वैबसाइट लिंक क्लिक HERE
सालाना 6000 रुपए मिलेगे पंजीकरण कैसे करे लिंक क्लिक HERE

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *