समृद्धि योजना क्या है (MPSY-2020 )-CM PARIWAR SAMRADHI SCHEM BENEFITS-2020
मुख्यमंत्री योजना
हर परिवार को सहायता देने के लिए मुख्य मंत्री ने एक योजना की सुरुवात की जिसमे आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को 500 रूपये महीने की मुख्यमंत्री की योजना है ।
गरीब परिवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री की और से 500 रूपये माशिक सहायता देने वाली योजना है यानि सालाना 6000 रूपये दिए जायेगे जैसा की जिन परिवारों की सालाना आय 1 लाख 80 हजार से कम है तो उन परिवारों को cm की MPSY लाभ मिलेगा ।
परिवार समृधि योजना में जो परिवार योग्य है उनको पहचान के लिए एक कार्ड बनाया जायेगा जिशशे इस योजना में आवेदन करना उनके लिए आसान रहे ।
प्रत्येक राज्य अपने नागरिको को कोई न कोई योजना के जरिये लाभ जरुर देता है जैसा की हरियाणा की सरकार ने अपने नागरिको को सहायता देने के लिए मुख्यमंत्री परिवार समृधि योजना चला रक्खी है जिसके कारण लोगो को लाभ मिले सके ।
किसान योजना लेटेस्ट हिंदी जानकारी
- योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना है तो क्या करे ?
- संपर्क करे टोल फ्री नम्बर पर 18002000023 जिस पर पूरी जानकारी मिल सकती है।
- पंजीकरण के योग्य परिवारों को अपना आधारकार्ड ,बैंक पास बुक ,लेकर नजदीक के अटल केंद्र पर जाना है।
- पंजीकरण होने से पहले ही बैंक खाता आधारकार्ड से लिंक होना चाहिए
- साथ में मोबाइल भी अपने हाथ में होना चाहिए।
- जिस पर पंजीकरण का SMS आ जाये उसको चेक कर लेना चाहिए ।
- आवेदन करने वाले को अपना मानधन कार्ड बनवा लेना चाहिए ।
- साथ में पहचान पत्र भी बनवा लेना चाहिए ।
- जिस पहचान पत्र वाले व्यक्ति का पंजिकरण होता है उसकी इनकम 1 लाख 80 हजार से कम हो ।
- उसकी जमींन भी पांच एकड़ से कम होनी चाहिए ।
- आवेदन करने वाले को एक अपना आय प्रमाण पत्र भी बनवाना होता है ।
- जमीन का सत्यापन भी लेखपाल के जरिये होना चाहिए ।
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थय बीमा
- Pacl का धन वापशी फोरम मे सुधार योजना -Pacl Ka Dhan Vapshi Form Me Sudhar Yojana
- Pm किसान मानधन : सालाना 660 रु करे जमा ,36000 रु सालाना मिलेगे
योजना का लाभ लेने के लिए अधिक से अधिक सावधानी से फॉर्म की शर्तो को पूरा करना चाहिए।
किसानो को लाभ योजना

किसानो को ही प्राथमिकता के लिए जमींन का सत्यापन की शर्त रक्खी है ताकि किसानो को योजना का लाभ मिल सके सीमानत किसान ही मुख्यमंत्री परिवार समृधि योजना का लाभ ले सके
जैसा की आमजन को अनेको योजनाये चलायी गयी है इसमें सबसे बडी योजना है pm किसान सम्मान निधि योजना
- जिसमे किसानो को pm ने 2000 की क़िस्त प्रत्येक चार माह में दी है ।
- तीन किस्तों के रूप में पिछले साल भी ६००० रूपये किसानो को दिया गया ।
- जिसके साथ ही सीमांत और छोटे किसान की पहचान हो सकी है ।
- साथ ही बड़े और धनि किसानो की पहचान हो सकी ।
- किसानो को बड़ी बड़ी महँगी फसल को बोने के लिए KCC भी दिए गए ।
- किसान क्रेडिट कार्ड की बनाने की समय सीमा भी मात्र 14 दिन रख दी है ।
- बिना ब्याज के तीन लाख तक का लोन बैंक से मिल पायेगा ।
- किसान को लोन के लिए किसी तरह का सर्विस चार्ज भी नहीं देना होगा ।
लाभ जानकारी
- जब कोई भी व्यक्ति बुढा हो जाता है तो उसको पेंसन के रूप में कुछ राशि दी जाति है ।
- मुख्यमंत्री योजना में पेंसन योजना को भी जोड़ा गया।
- जिसके कारण आमजन जो की कमा नहीं सकते उनको कुछ राशि मिल जाती है।
- उनका जीवन जीने को कुछ पैसा भी मिल जाता है।
जब आम जन को जो गरीबी रेखा के पास जीवनयापन कर रहे थे मुख्यमंत्री योजना के जरिये जैसा की राजस्थान में फ्री मेडिकल टेस्ट और दवा योजना चलाई गयी जिसके कारण आमजन को अपना इलाज करवाने में मदद मिली है ।
इस तरह हर राज्य में किसी ना किसी नाम से जनमानस को लाभ की योजनाये चलाई जा रही है जिसके कारण आमजन को लाभ मिला है।
PM किसान लोन 3 लाख बिना ब्याज के -2020
सभी परिवार मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना का लाभ लेने लगे है जिससे हर परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी हुई है।