बड़ी खबर मिलेगा पानी,जल मिशन योजना जानकारी ,पानी सबको योजना
हमारा भारत देश गाँवो का देश है जिसमे सभी जाती धर्म के लोग रहते है शाकाहार जीवन जीते है लेकिन बढ जनसख्या के कारन आमजन को अब पानी मिलना मुश्किल होता जा रहा है इसके लिए सरकार ने 32580.84 लाख रपये की जल मिशन योजना को अलवर राजस्थान के लिए जारी किया है।
केंद्रीय शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अलवर लोकसभा सीट के आठो विधानसभा क्षेत्रो में जल मिशन योजना के अंतर्गत इस योजना को जारी किया गया हैं सांसद बालकनाथ योगी ने इस अनुसंशा की थी।
जल योजना से अब सबको आसानी से पीने का पानी मिल पायेगा। जैसा की राजस्थान राज्य में पानी की सबसे बड़ी समस्या बानी रहती है खेती के लिए इंदिरा गाँधी नहर को है जिसके कारण काफी बड़े भू – भाग को हरा भरा किया जा सका है।
गिरता जल स्तर
आजकल लगातार गिरता जल स्तर पानी की समस्या बना हुआ है जिसके हर जगह पानी की कमी हो रही है।
आमजन को पीने का पानी मिल सके इसके लिए समय समय पर जल स्तर के अनुसार पानी की योजना को बनाकर आम जन को पानी उपलब्ध कराया जाता है।
सरकारों के जरिये अधिक से अधिक बजट को जारी किया जा रहा है जिसके कारण पानी साधनो को भी सरक्षित किया जा सके।
जलदाय विभाग के जरिये अधिक से अधिक योजना बनाकर आम जन को पानी उपलब्ध कराया जा रहा है इसमें हाल ही में जारी किया बड़ा बजट भी शामिल है।
42 गाँवो को पेयजल
अलवर के श्रम राज्य मंत्री टिका राम जुली के अभिशंषा पर राज्य सरकार को अलवर ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र के 42 गाँवो में पेयजल के लिए 64.52 करोड़ रूपये के प्रस्ताव भेजे गए है।
मंत्री जी ने बताया की अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के आमजन को पानी पीने के लिए भी नहीं मिल पा रहा है ऐसे में गर्मिओं में तो समस्या अधिक बढ़ जाएगी। इस समस्या से मुख्यमंत्री और जलदाय मंत्री को समस्या से अवगत कराया गया। पंचायत समिति उमरैण ,मालाखेड़ा और किशनगढ़बास के ४२ गाँवो के लिए 34 पेयजल योजना के प्रस्ताव बनाये गए है। किन गाँवो में कितने रूपये का बजट जारी किया है वो इस प्रकार है।
पंचायत समिति मालाखेड़ा के ग्राम भण्डोडी के लिए 197.77 लाख रूपये ,कालीपहाड़ी मोरिया के लिए 148 .92 लाख रूपये
चोमू के लिए 167.97 लाख रूपये ,जमालपुर के लिए 56.45 लाख रूपये ,मुंडिया के लिए 26.78 लाख रूपये।
सताना के लिए 38.24 लाख रूपये ,हांसपुर कला के लिए 8.96 लाख रूपये ,नरवास 26.84 लाख रूपये।
इसी की तरह अन्य गाँवो के लिए भी अलग अलग बजट को जारी किया जिससे की पानी की समस्या का समाधान किया जा सके।
किसनगढ़बास पेयजल योजना
अलवर जिले की ग्रामीण क्षेत्र किसनगढ़ में भी सात करोड़ रूपये का बजट बनाकर पेयजल योजना को मंजूर किया गया है।
विधायक दीपचंद खैरिया की अनुशंषा पर ऊर्जा और जनस्वास्थिक अभियांत्रिक विभाग मंत्री बीड़ी कल्ला ने विधानसभा क्षेत्र के 26 गाँवो के लिए 7.18 करोड़ रूपये की पेयजल योजना को मंजूर किया गया है। बड़ी खबर मिलेगा पानी
विधायक मिडिया प्रभारी सुनील कांत गोल्डी ने बताया है योजना राशि की पूरी जानकारी।
गांव दौलत माजरा के लिए 28.92 लाख रूपये ,जटियाना के लिए 43 .98 लाख रूपये।
सभी ग्रामीण क्षेत्र के लिए अलग अलग पेयजल योजना की राशि को मजूर किया गया है। अपनी अपनी पंचायत समिति से भी जानकारी ले सकते है। जिससे आप अपने यहाँ हो रही पानी समस्या के समाधान के लिए संबधित विभाग से काम करा सकते है जैसे की पाइप लाइन को बिछवाना जैसे काम को करवा सकते है क्योकि अधिकारी कर्मचारी पानी के लिए बजट नहीं मिला है जैसा बहाना बनाते है।
बड़ी खबर मिलेगा पानी
अलवर शहर में अब जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने आमजन की पानी की समस्या का समाधान करने के लिए सबसे अधिक जोर देकर एक योजना बनाई है।
जिससे की आमजन को राशन की भाती पानी मिल सके जैसा की अलवर शहर के हर वार्ड की समस्या बन गया है पानी जिसके चलते आमजन रोजाना सड़को मार्गो को जाम लगाकर पानी की समस्या का निदान करने की कह रहा है जिससे रोजाना जलदाय विभाग और पुलिस प्रशाशन का सारा समय पानी की समस्या निदान का आशवासन देने में चला जाता है।
अब ऐसा नहीं हो बड़ा पानी का बजट आया है जिसमे जिला कलेक्टर ने बड़ी पहल की है की अब पीने के पानी को बाटने के लिए जारी सभी के सभी पानी के टैकरो में जीपीएस लगया जायेगा
इसके चलते जजिला कलेक्टर को सही सही जानकारी मिल पायेगी की पानी को सही वार्ड में बाटा गया है या नहीं।
जिससे जो भी गरीब मजदूरों कच्ची बस्ती है जिसमे आम जन तक पानी का टैंकर नहीं पहुँचता है।
टैंकर बाटने के नाम ार पानी के फर्जी बिल उठा लिए जाते है घोटाले भी नहीं होंगे।
जिला कलेक्टर ने निर्देश दिया है की अब किसी आमजन को पानी के टैंकर की सप्लाई जीपीएस लगे पानी के टैंकर से होगी इसके लिए जलदाय विभाग के अधिकारियो को भी निर्देशित किया गया है।
साथ ही सभी पेयजल कनेक्शन से वंचित स्कुल और आंगनवाड़ी सेंट्रो में नल कनेक्शन कराये जाये।