फ्री खाना योजना -अन्नपूर्णा योजना ,सबको खाना योजना ,उचित दाम खाना योजना ,कैसे मिले फ्री भोजन आमजन को ,हॉस्पिटल फ्री
भोजन योजना
कोई भी इंसान हो या जानवर सबको खाने की जरूरत होती है जिंदा रहने के लिए ,अब बात आती
है जो युवा है रोजगार करते है वो तो अपने भोजन को पाने के लिए काम करके व्यवस्था कर लेते है जिनमे परेशानी उनको होती है जो असहाय है जैसा की जन अकड़ो मे पाया गया की भूख के कारण भी लोगो की मोते हो रही है ये ना हो एशि घटना न दोहराई जाए इसके लिए अब सरकारो ने एक योजना बनाई है जिसको नाम दिया गया है फ्री भोजन योजना जिसमे शिधा शिधा तय किया गया है की जरूरतबंद को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाए । मानव अधिकार आयोग शिकायत कैसे करे -COMPLAIN FILE HUMAN RIGHT COMMISION
- अन्नपूर्णा योजना का नाम हमने सुना होगा जिसमे मात्र 8 रुपए मे ही भोजन दिया जाता है l
- इसके अलावा हॉस्पिटल मे भर्ती मरीजो को उनके परिजन को नि :शुल्क ही भोजन दिया जाता है ।
- अन्न पूर्णा रसोई योजना की सरकारी वैबसाइट का लिंक है HERE
- इस पर क्लिक करके जान सकते है की कैसे मिलता है भोजन कम दामो मे या नि :सुल्क l
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थय बीमा
- Pacl का धन वापशी फोरम मे सुधार योजना -Pacl Ka Dhan Vapshi Form Me Sudhar Yojana
- Pm Kisan Samman Nidhi:योजना के पैसे खाते में आये या नहीं जानकारी
अन्न पूर्णा रसोई योजना के लाभ क्या है ?
जैसा की राजस्थान के लगभग 190 शहरो मे इस योजना का लाभ मिल रहा है योजना मे मिलने वाले खाने मे जो मिलता है वो इस प्रकार है ।

- रसोई वेंन मे लाभार्थियो के लिए सुबह नास्ता,दोपहरका भोजन और रात को भोजन मिलता है l
- नास्ता मात्र 5 रुपए मे और भोजन 8 रुपए मे मिलता है ।
- भोजन मे मिलने वाली सामग्री 450 ग्राम होती है जिसमे रोटी ,चावल ,खिचड़ी और सब्जी भी होती है ।
- इसके अलावा सेवाई ,दाल चावल ,मक्का की नमकीन खिचड़ी ,कड़ी चावल ,ज्वार की खिचड़ी आदि अनेकों सामाग्री मिलती है ।
- इसके अलावा राजस्थान के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल मे तो बिलकुल
- नि :सुल्क भोजन भी दिया जाता है अन्न पूर्णा वे न के जरिये ।
- सबको भोजन मिले इस उद्देशय से इस योजना को चलाया गया है ।
- क्योकि पिछले सालो मे कुछ लोगो की भूख से मोत हो गयी थी l
- अब एसा न हो इसलिए इन योजनाओ को चलाया गया है ।
- Pm किसान मानधन : सालाना 660 रु करे जमा ,36000 रु सालाना मिलेगे
15 दिसंबर 2016 को अन्न पूर्णा रसोई योजना को शुरू किया गया है 500 रसोई वेनो के जरिये आम जन को नास्ता भोजन उपलब्ध करने का कार्य सरकार कर रही है ।
इस तरह की भोजन योजना के कारण ही आम मजदुर को मजदूर को मजदूरी नहीं मिलने पर भी भोजन मिल पाता है।
लेटेस्ट भोजन योजना
हाल ही में भोजन आमजन को देने के लिए राजस्थान ने अन्य योजना चलाई है जिसको इंदिरा गाँधी रसोई योजना का नाम दिया गया है।
इस योजना से भी आमजन को अधिक लाभ मिल रहा है। इस भोजन की फ्री योजना में भी सबको समय पर खाना खिलाना ही उद्देशय रखा गया है जिससे की निर्धन व् असहाय लोगो को जीवन जीने के लिए खाना मिलता रहे।
- फ्री भोजन समय भी निर्धारित किया है जिससे सबको भोजन मिलने का सही सही समय भी पता रहता है।
- राजस्थान सरकार ने सभी के सभी जिला प्रशासन के जरिये इंदिरा रसोई योजना को भी आमजन के लिए चला रखा है।
फ्री भोजन योजना के जरिये निर्धन परिवार को पेट भरने के लिए भोजन मिलने लगा है जिससे उनको समय समय पर खाना मिल जाता है।
Vill.Safri post Doraha fatehganj west district Bareilly.