फ्री खाना योजना -अन्नपूर्णा योजना

फ्री खाना योजना -अन्नपूर्णा योजना ,सबको खाना योजना ,उचित दाम खाना योजना ,कैसे मिले फ्री भोजन आमजन को ,हॉस्पिटल फ्री

भोजन योजना

कोई भी इंसान हो या जानवर सबको खाने की जरूरत होती है जिंदा रहने के लिए ,अब बात आती

है जो युवा है रोजगार करते है वो तो अपने भोजन को पाने के लिए काम करके व्यवस्था कर लेते है जिनमे परेशानी उनको होती है जो असहाय है जैसा की जन अकड़ो मे पाया गया की भूख के कारण भी लोगो की मोते हो रही है ये ना हो एशि घटना न दोहराई जाए इसके लिए अब सरकारो ने एक योजना बनाई है जिसको नाम दिया गया है फ्री भोजन योजना जिसमे शिधा शिधा तय किया गया है की जरूरतबंद को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाए । मानव अधिकार आयोग शिकायत कैसे करे -COMPLAIN FILE HUMAN RIGHT COMMISION

अन्न पूर्णा रसोई योजना के लाभ क्या है ?

जैसा की राजस्थान के लगभग 190 शहरो मे इस योजना का लाभ मिल रहा है योजना मे मिलने वाले खाने मे जो मिलता है वो इस प्रकार है ।

फ्री खाना योजना -अन्नपूर्णा योजना
फ्री खाना योजना -अन्नपूर्णा योजना
  • रसोई वेंन मे लाभार्थियो के लिए सुबह नास्ता,दोपहरका भोजन और रात को भोजन मिलता है l
  • नास्ता मात्र 5 रुपए मे और भोजन 8 रुपए मे मिलता है ।
  • भोजन मे मिलने वाली सामग्री 450 ग्राम होती है जिसमे रोटी ,चावल ,खिचड़ी और सब्जी भी होती है ।
  • इसके अलावा सेवाई ,दाल चावल ,मक्का की नमकीन खिचड़ी ,कड़ी चावल ,ज्वार की खिचड़ी आदि अनेकों सामाग्री मिलती है ।
  • इसके अलावा राजस्थान के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल मे तो बिलकुल
  • नि :सुल्क भोजन भी दिया जाता है अन्न पूर्णा वे न के जरिये ।
  • सबको भोजन मिले इस उद्देशय से इस योजना को चलाया गया है ।
  • क्योकि पिछले सालो मे कुछ लोगो की भूख से मोत हो गयी थी l
  • अब एसा न हो इसलिए इन योजनाओ को चलाया गया है ।
  • Pm किसान मानधन : सालाना 660 रु करे जमा ,36000 रु सालाना मिलेगे
जन सूचना पोर्टल राजस्थानक्लिक
आईटीआई ट्रेड-iti tradeक्लिक

15 दिसंबर 2016 को अन्न पूर्णा रसोई योजना को शुरू किया गया है 500 रसोई वेनो के जरिये आम जन को नास्ता भोजन उपलब्ध करने का कार्य सरकार कर रही है ।

इस तरह की भोजन योजना के कारण ही आम मजदुर को मजदूर को मजदूरी नहीं मिलने पर भी भोजन मिल पाता है।

राजस्थान अन्नपुरना योजना

जैसा की हाल ही में राजस्थान राज्य में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने भी अन्नपूर्णा योजना को अपने राज्य में इंदिरा रसोई के रूप में चल रही योजना को चालू किया है l

अन्नपूर्णा योजाना का नाम दे दिया है

जैसा की पहले फ्री भोजन योजना जो की इंदिरा रसोई के नाम से चल रही थी को अब राजस्थान में अन्नपूर्णा नाम से जाना जाएगा l इस योजना में कुछ शंशोधन भी किया है जिससे की आमजन को आसानी से भोजन मिल सके l

लेटेस्ट भोजन योजना

हाल ही में भोजन आमजन को देने के लिए राजस्थान ने अन्य योजना चलाई है जिसको इंदिरा गाँधी रसोई योजना का नाम दिया गया है।

इस योजना से भी आमजन को अधिक लाभ मिल रहा है। इस भोजन की फ्री योजना में भी सबको समय पर खाना खिलाना ही उद्देशय रखा गया है जिससे की निर्धन व् असहाय लोगो को जीवन जीने के लिए खाना मिलता रहे।

फ्री भोजन योजना के जरिये निर्धन परिवार को पेट भरने के लिए भोजन मिलने लगा है जिससे उनको समय समय पर खाना मिल जाता है।

Share this:

1 thought on “फ्री खाना योजना -अन्नपूर्णा योजना”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *