जैसा की हम देखते है की सभी होने एग्जाम में कंप्यूटर के Question -Answer जरूर पूछे जाते है जिससे की एग्जाम देने वाले की जानकारी का पता चलाता है की एग्जाम देने वाला कंप्यूटर पर काम कर सकता है या नहीं
सभी क्लास में भी कंप्यूटर की जानकारी दी जाती है क्योकि अब जो भी एग्जाम होते है वो सब के सब ऑनलाइन होते है अगर पढ़ते समय कंप्यूटर स्किल की जानकारी नहीं दी जाएगी तो पढ़ने वाला व्यक्ति कंप्यूटर में पूछे जाने वाले Question -Answer का जवाब कैसे देगा Computer Employablity Skill
अब हम आपको बताने जा रहे है कंप्यूटर के बारे में पूछे जाने वाले सवालों के बारे में जैसा की आईटीआई के एम्प्लॉयबिल्टी स्किल में भी काफी सवाल पूछे जाते है और सभी तरह की प्रतियोगी परीक्षा जैसा की रेलवे पुलिस आर्मी कोर्ट ,ऑफिस की में भी पूछे जाते है उसी के आधार पर हमने कुछ सवाल जवाब बनाये है जिससे की आप भी उनको पढ़कर फायदा ले सके।
आप चाहते है प्रतियोगिता परीक्षा ,आईटीआई परीक्षा या कोई भी तरह की कम्प्युटर से जुड़ी परीक्षाओ की सही सही तैयारी करना तो आप आसानी से कर सकते है इस वैबसाइट पर लिखे question -answer के जरिये कर सकते है ।
जैसा की आईटीआई में अब कंप्यूटर एबिलिटी स्किल का एक एग्जाम होता है जिसको आजकल एम्प्लॉयमेंट एबिलिटी के नाम से जाना जाता है l
जैसा की आईटीआई में ऑनलाइन एग्जाम होता है जिसके कारण सभी छात्र एग्जाम को ऑनलाइन देते है जैसा की हाल ही में साल 2022 में जो एग्जाम हुए है उनमे आने वाले सवालो की संख्या 25 थीl
होने वाले एग्जाम में सभी तरह के सवाल पूछे जाते है l
जैसा की कंप्यूटर स्किल से जुड़े सवाल जवाब पूछे जाते है l
कुच्छ सवाल जवाब मजदूरी कानून से जुड़े होते है जैसा की महिला पुरुष के काम के घंटे आदि के l
होने वाली परीक्षा में छात्र का अंग्रेजी का लेवल भी जांचा जाता है l जिससे की उसको किसी तरह की मशीन की जानकारी पाने में दिक्कत नहीं आये l
परीक्षा में संचार के लाभ हानि के फायदे भी बताये है उन पर भी सवाल आते है l
जैसा की किसी भी संस्था के जरिये अपने बनने वाले उत्पाद की मार्केटिंग कैसे की जाये के बारे में भी सवाल पूछे जाते है l
संचार साधनों से किसी भी समस्या का हल कैसे निकला है की जानकारी भी दी गयी है l
किसी कंप्यूटर के कितने भाग होते है और उसकी उत्पत्ति कैसे हुयी की जानकारी भी दी गयी है इसके अलावा किसी कंप्यूटर से कोन कोन से उपकरण जुड़ सकते है और उनका क्या काम है जिससे आमजन को कितना लाभ पंहुचा है किस तरह से इन्टरनेट के जरिये आमजन की दूरिया समाप्त हो गयी है के बारे में भी परीक्षा में पूछा जाता है l
आर्टिकल का उद्देशय
जैसा की Computer Employablity Skill या सही अर्थ निकाले तो हमारे सामने आता है की कम्प्युटर से रोजगार कैसे ले पाने की योगयता जिसमे हमने प्रयास किया है की आपको कम्प्युटर के पुछे जाने वाले सवाल बताया गया है ।
इसके अलावा कम्प्युटर के जरिये या घर बैठे आप आस पास को होने वाले काम जैसा की आईटीआई मे एड्मिशन दिलाकर या भारतीय जीवन बीमा की पोलोसी दिलाकर भी अपने लिए एक अच्छी राशि हर महीने या हर दिन कमा सकते है ।
Very nice question answers