Advertisement

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना -PMFBY

Advertisement

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना -PMFBY ,किसान खेती बीमा योजना ,उपज बिमा योजना ,खेत फसल लॉस पूर्ति योजना

किसान

किसान अपनी फसल को बोता है इस उम्मीद मे की उसको अच्छी फसल का लाभ मिलेगा

Advertisement

पेदावार अधिक हो जाएगी तो उसको लाभ भी अधिक हो जाएगा लेकिन उसके सपने पर पानी जब फिर जाता है जब पेदा हुई फसल का दाम नहीं मिल पाता है या फिर उसकी फसल मोसम के कारण खराब हो जाती है जैसे की आजकल हो रहा है । अभी हल ही मे देखा जा रहा है की औलों के कारण फसल की फसल ही खराब हो रही है तो एसे मे किसान को हुई हानी की भरपाई कोन करेगा जिससे की फसल की भरपाई की जा सके । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना –PMFBY का नाम तो आपने सुना ही होगा।

प्रधान मंत्री फसल बीमा का आवेदन कैसे करे

जब हमारी फसल को कीड़ो ने खाई है या बारिश औलों के कारण खराबी हुई है तो हम अपनी फसल का बीमाँ पहले से कराकर लाभ भी ले सकते है । जो इस प्रकार है ।

  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की सरकारी वैबसाइट का लिंक here
  • इस लिंक पर क्लिक केरे और भरे अपना पीएम फसल बीमा योजना का फोरम ।
  • इस लिंक पर क्लिक करने पर आपको किसान कॉर्नर पर जाना होगा ।
  • उसके सभी खाना पूर्ति करने पर हमारा आवेदन का लॉगिन अपने मोबाइल नमबर से होगा l
  • उसमे फसल बीमा का गणना करने और स्टेटस देखने का भी होता है ।
  • इसके अलावा हेल्पलाइन भी दी हुई है जिसमे हम अपने मन के सवालो को पुछ सकते है ।
  • इसके आवेदन के समय किसान के पास उसका आधारकार्ड ,खेत का खसरा नमबर ,किसान फोटो होना चाहिए।
  • किसान सर्वहित योजना 2020-FARMER BIG SCHEM 2020
  • 18000 रुपए मिले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

किसान को फसल बीमा कैसे मिल पाता है

किसान की फसल खराब होने पर क्या क्या करना होता है जैसा की उस गाँव का पटवारी रिपोर्ट बनाता है की लगभग कितनी फसल खराब हो गयी है किसान की क्या कारण रहा है की फसल के खराब होने का जैसे की औलों के कारण या फिर कीड़ो के कारण फसल का लगभग कितने प्रतिसत भाग का खराबा हुआ है ।

Advertisement

इसके अलावा फसल खराबे का आकलन सेटेलाइट के जरिये भी किया जाता है । किसानो क जल्द से जल्द लाभ देने के लिए सभी नई नई तकनीक को काम मे लिया जाता है । ताकि किसानो को किशि भी तरह का कोई भी नुकसान हो जाए तो उनको किशि भी तरहकी परेशानी का सामना न करना पड़े ।

किसानो का पंजीकरण

जैसा की सबसे पहला और अहम सवाल आता है की कैसे पता लगे की किसान है कितने किंकों लाभ मिलना है और किंकों नहीं इसके लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना मेकिसान का ऑनलाइन पंजीकरण हो रहा है जिसके कारण अब किसानो को बार बार सी मे अपना पंजीकरण की जरूरत नहीं रही है अब किसानो को देश स्तर पर पंजीकृत किया जा रह है जैसे की हल ही मे हुई नुकसान की पूर्ति की घोसना सरकार ने की है अधिक जानकारी के लिए संबन्धित विभाग से भी जानकारी अवसय करे । https://www.pmkisan.gov.in/

क्योकि लेटेस्ट जान कारियों के ऑर्डर विभाग के पास आते रहते है । प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना का लाभ ले

Advertisement
पीएम सम्मान निधि चोथी किस्त नहीं आई क्यो -PM SAMMAN NIDHI FOURTH KIST NOT COME WHY ?क्लिक
किसान FTO बना मिलेगा पैसा -FTO SUCCESSक्लिक

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *