पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2020-PM KISAN SAMMAN NIDHI YOJANA 2020,लेटैस्ट किसान योजना 2020
किसान योजना :PM KISAN SAMMAN NIDHI 2020 जिस योजना का आगाज पिछले
साल किया गया किया जिसको ही अब आगे बड़ाया गया जैसा की अब पुन नरेन्द्र् मोदी की सरकार के आने से किसानो के लिए पुन से पीएम किसान सम्मान निधि के दरवाजे खुल गए जिसके अनुसार अब किसानो को फिर से मिलेगे 2000-2000 हजार की किस्ते जिंनको नाम दिया है पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त
- 2000 रुपए के रूप मे प्रति चार माह मे किस्त राशि मिलेगी
- हर किसान जो पीएम किसान सम्मान निधि मे आवेदन करेगा
- जिनमे से कुछ किसानो को जो लगभाग इन्कम टैक्स के दायरे मे नहीं आता है आवेदन कर सकता है ।
- जिस किसान ने पिछली बार आवेदन किया था उनको अब भी किसान पेन्सन मिलेगी ।
- नरेगा जॉब्स कार्ड लखनऊ -Narega Jobs Card Lucknow
- Narega Job Card Download Rajasthan
- Pm Kisan 2000 रुपए किस्त की जानकारी

किसान योजना क्या है?
हमारे देश मे किसानो की इनकम को बड़ाने के लिए अनेकों प्रयास किए जा रहे है जिनमे से एक है
किसान योजना जिसके जरिये किसानो को नए नए तरह के खाद बीज का प्रयोग कराया जा रहा है जिसमे फसल का उत्पादन को भी बड़ाया गया है नए नए तरह के उपकरण का प्रयोग भी किया जा रहा है जिसके कारण किसानो को खेती का काम करने मे काफी सुविधा होने लगी है । किसानो को फसल बोने के लिए भी लोन दिया जाने लगा है जिसके लिए किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जाने लगे है
- किसानो को फसल बोने के पैसो के लिए किसान क्रेडिट कार्ड बनाया गया है ।
- जिसको पीएम किसान योजना के जरिये केवल 14 दिनो मे बनाकर देने का प्रावधान है ।
- जैसा की किसान क्रेडिट कार्ड योजना मे किसानो को 3 लाख तक का
- बिना ब्याज का लोन देने का प्रावधान भी दिया है ।
- तीन लाख लोन के लिए किशि भी तरह का कोई सर्विस चार्ज नहीं देना होगा ।
किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्या है ?
किसानो को फसल को बोने के लिए पैसो की जरूरत होती है इस बात के लिए पीएम किसान सम्मान निधि
मे पंजीकृत किसानो को एक विशेष कार्ड बनाया जा रहा है जिसका नाम किसान क्रेडिट कार्ड है जिसको बनाने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि की वैबसाइट पर ही फार्म भी दिया गया है ।website PM KISAN SAMMAN NIDHI
- जिस पर शिधा शिधा केसीसी का फार्म दिया है ।
- जिसको बनवाने के लिए 14 दिन का समय भी दिया है ।
- इसके लिए किसान को अपने आधारकर्ड ,फोटो ,जमीन के कागज के साथ
- फोरम भरकर बैंक मे जमा कराना होता है ।
- किसी भी किसान जो पीएम किसान सम्मान योजना मे पंजीकृत है को
- 14 दिन मे बैंक को कार्ड बनाना होगा ।
- साथ ही उस किसान को 3 लाख का लोन भी बिना ब्याज के देना होगा।
- अगर किसान इससे जायदा की फसल बोता है तो लेखपाल फसल की लागत का मूल्य को सत्यापित करता है।
- जिसके बाद बाद किसान को kcc पर अधिक लोन मिल जाता है ।
पीएम किसान हेल्प लाइन
जैसा की नाम से ही जान पड़ता है की किसान जिनको किशि भी तरह का ज्ञान नहीं है उनकी कोन मदद करेगा कोन उनको मिलने वाली योजनाओ के बारे मे बताए साथ ही कोई तरह की सलाह की जरूरत पड़े तो वो किस्से सलाह मांगे किस्से क्या कहे क्या सुने कोन मदद करे इसके लिए किसानो को पीएम किसान सम्मान निधि पर हेल्पलाइन न 1800 115526 दिये है ।
जिस पर किसान अपनी पीएम किसान सम्मान निधि मे आने वाली समस्याओ के बारे मे भी जान सकता है उनको दूर करने की सलाह भी बिलकुल नि :शुल्क ले सकता है । जैसे की किसान की क्यो पीएम किसान सम्मान निधि की चोथी किस्त रुकी है या किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन कितना मिल सकता है ।
आर्टिकल का उद्देशय
इस योजना के जरिये किसान को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के पंजीकरण के बारे मे
बताया समझाया गया है जिससे की लघु और सीमांत किसान जिनके पास छोटी छोटी सिचित भूमि है जिनसे वे अपने परिवार का पालन कर रहे है उनके आर्थिक स्तर को ऊपर उठाने के लिए इस योजना को शुरू किया है लघु किसान इस योजना मे जल्द से जल्द लाभ ले सके और अपना पंजीकरण करा सके आर्टिकल मे इसके बारे मे विस्तार से बताया गया है ।
- आर्टिकल के जरिये पीएम किसान सम्मान निदधि योजना की जानकारी देना ।
- लघुइ किसान आसानी से अपना पंजीकरण कैसे करे की जानकारी देना ।
- किसान लाभ योजना पीएम किसान की जानकारी देना ।
Pm Fasal Beema Yojana
किसान को पं किसान योजना का पंजीकरण कर लेना चाहिए जिससे की किसानो को मिलने वाले लाभ मिलते रहे।