Advertisement

सामाजिक सुरक्षा पेन्सन योजना Social Security Pension Scheme

Advertisement

सामाजिक सुरक्षा पेन्सन योजना Social Security Pension Scheme, बुढ़ापा पेन्सन योजाना ,विधवा पेन्सन ,विकलांग ,लघु व सीमांत कृषक पेन्सन

भारत पेन्सन योजना

सामाजिक सुरक्षा पेन्सन योजना Social Security Pension Scheme: देश मे आमजन को सहायता देने के लिए सरकार ने पेन्सन योजनाए चलायी है जिसके जरिये योग्य

Advertisement

पुरुष महिला को योजना अनुसार विशेष सहायता राशि दी जाती है।

क्या है पेन्सन योजना

आम जन जो समान्यतया गरीबी रेखा के आस पास रहते है या नीचे रहता है उनको हर माह मे सरकार कुछ राशि देती है जो माशिक पेन्सन के नाम से जाना जाता है।

पेन्सन योजना के प्रकार है

Advertisement

मुख्य मंत्री वृद्ध जन पेन्सन योजना क्या है योग्यता

पेन्सन का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पुरुष की आयु 58 साल होना जरूरी है महिला की आयु 55 साल होना जरूरी है

  • आई इस योजना मे आवेदन करने वालों की आयु 48000 रुपए से कम नहीं होनी चाहिए
  • इस योजना मे पेन्सन राशि 75 की आयु तक 750 रुपए मिलते है जबकि 75 साल से अधिक होने
  • पर पेन्सन की राशि 1000 रुपए मिलना शुरू हो जाता है।
  • इसके अलावा सरकार भी इस पेन्सन राशि को बढ़ा सकती है।
  • जैसे की कोरोना संकट मे तीन माह के 3000 रुपए भी दिये जायेगे

मुख्यमंत्री महिला पेन्सन योजना की शर्ते

एकल नारी पेन्सन योजना के नाम से जाना जाता है जिसमे महिला की आयु 18 साल या उससे

अधिक आयु होनी चाहिए

Advertisement
  • महिला विधवा हो या परित्गयता या तलाक शुदा होने पर इस योजना के पात्र होती है।
  • महिला की सभी श्रोतों से आय 48000 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए
  • स्त्री का नाम वहा की वॉटर लिस्ट मे जुड़ा होना चाहिए
  • 18 से 55 वर्ष की महिला को 500 रुपए मशिक दिये जाते है
  • 55 से 60 आयु वाली को 750 रुपए मिलते है
  • 60 से 75 आयु की महिला को 1000 रुपए मिलते है।
  • 75 से अधिक आयु होने पर 1500 रुपए मिलते है।
  • सबको पेन्सन प्रति माह बैंक खाते मे डाइरैक्ट फ़ंड ट्रान्सफर के तहत किया जाता है।

मुख्यमंत्री विशेष योगयजन /विकलांग पेन्सन योजना

विशेष योग्यजन पेन्सन कोन प सकता है कोन नहीं इसके क्या है नियम जाने

  • कोई भी उम्र का विकलांग जो कम से कम 40 % विकलांगता की श्रेणी मे आता हो
  • मानसिक विकलांग हो या बोना जिसकी लंबाई 3 फूट 6 इंच से कम हो
  • जो स्त्री या पुरुष की श्रेणी मे नहीं आता हो
  • इस पेन्सन योजना मे भाग लेने वाले की सालाना इन्कम 60000 रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए

मिलने वाले रुपए श्रेणी के अनुसार 750 रुपए से 1500 रुपए तक दिये जाते है जो की विभाग वेरिफ़ाई करता है सभी दस्तावेजो को देखते हुये और भोतिक सत्यापन करते हुये

जैसा की 75 साल से अधिक आयु के महिला पुरुषो को 1250 रुपए की माशिक पेन्सन दी जाती है जबकि कुष्ठ रोगी महिला पुरुष को 1500 रुपए की पेन्सन दी जाती है।

लघु व सीमांत कृषक वृद्धजन पेन्सन स्कीम

किसान वृद्धजन पेन्सन योजना की शर्ते

  • 55 से अधिक 75 साल से कम आयु की महिला को 750 रुपए प्रतिमाह दिये जाते है।
  • जबकि 58 साल से अधिक और 75 से कम आयु के पुरुष को भी 750 रुपए दिये जाते है।
  • इसके अलावा 75 साल से अधिक के महिला पुरुष को 1000 रुपए की राशि प्रति माह दी जाती है।

पेंशन योजना मे उन लोगो को ही मुख्यता शामिल किया जाता है जिनको राशन कार्ड के जरिये गेंहू आदि की सामग्री सरकारी सहायता से मिलती है उनको इस पेन्सन योजानाओ के पात्र माना गया है।

योजना मे जरूरी डोकोमेंट्स

जैसा की हम जानते है की योजना को ऑनलाइन अप्लाई करने ले लिए सबसे पहले आधारकार्ड होना चाहिए

Advertisement
  • भामाशाह या जन आधार कार्ड होना चाहिए
  • साथ मे आयु और आय प्रमाण पत्र भी होना चाहिए
  • यदि विकलांगता मे आवेदन किया है तो उसका भी फोटो सहित प्रमाण पत्र होना चाहिए
  • विधवा महिला है तो उसके पति का मृत्यु प्रमाण पत्र भी पेन्सन योजना फोरम मे लगाना होगा
  • सरकारी बैंक मे बचत खाता भी होना चाहिए जो मोबाइल से लिंक हो

सब पेन्सन योजाना के फोरम को अप्लाई करने के बाद उनके विभाग से वेरिफ़ाई होने के स्टेटस को भी देख सकते है लिंक पर क्लिक करके जिसमे आवेदन पंजीकरण नंबर डालकर विभाग मे अपने पेन्सन योजना के फोरम पास गया है की नहीं ये बात भी जान सकता है।

कोरोना संकट मे पेन्सन आदेश खबर

जैसा की देश मे 21 दिन का लोक डाउन कर दिया गया है जिसके चलते सबको खाने पानी का खर्चा बढ़ गया है इसलिए पीएम मोदी ने पीएम गरीब कल्याण योजना के जरिये वृद्धजन पेन्सन योजना मे तीन हजार रुपए अतिरिक्त देने की घोषणा की है।प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना

जैसा की फ्री रासन योजना भी चलायी है की तीन महीने का रासन मिलेगा जो की जो की खाद्य सुरक्षा योजना से अलग से दिया जाएगा साथ ही महिलाओ को 500रुपए और फ्री गैस देने की भी घोषणा की है।लेटैस्ट सरकारी योजनाए जिनको क्लिक करे जाने

दोस्तो आर्टिकल के जरिये बताई गयी योजनाओ की जानकारी कैसी लगी इसको शेयर करके सब पेन्सन पाने वालों को जकरी देने का कष्ट करे ताकि जरूरत मंडलोगों तक ये जनकरिया पहुच सके और सभी लोग योजना मे शामिल हो कर लाभ ले सके

योजना के बारे मे संदेश लगे तो संबन्धित विभाग से सम्पर्क करे क्योकि समय समय पर योजनाओ को अपडेट भी किया जाता रहा है।

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *