पीएम किसान सम्मान निधि का स्टेटस जाने कैसे -2020,PMKY STATUS JANE -2020,किसान बेनेफिसरी स्टेटस कैसे जाने
पीएम किसान सम्मान निधि स्टेटस क्या है ?
गत साल मे पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी सीमांत किसानो के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना जारी की गयी जिसमे
किसानो को 2000-2000 रुपए की किस्त जारी की गयी थी योजना के नियम
- जो किसान सीमांत है यानि जिनके पास दो हेक्टर की भूमि थी उनको योजना मे सामील किया गया ।
- जो किसान सरकारी नोकरी मे है उनको इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है ।
- साथ ही mla ,mp ,meyar भी इस योजना मे सामील नहीं हो सकते है ।
- लगभग 14 हजार करोड़ किसानो को योजना का लाभ मिला है ।
- लोन ले बिना गारंटी 50 हजार का जाने -Pm योजना
- पीएम किसान सम्मान निधि का स्टेटस जाने कैसे -2020,PMKY STATUS JANE -2020
- रासन कार्ड योजना 2020-RASAN CARD योजना 2020
- श्रमिक वजीफा योजना 2020
सीधा लाभ योजना
पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्कों सीधा लाभ योजना के नाम से भी जाना गया है क्योकि किसानो को इसमे योजना
का पंजीकरण करने पर शिधा बैंक खाता मे योजना की लाभ राशि पहुची है यानि प्रति चार महीने मे 2000-2000 रुपए की राशि पहुची है ।
- कुछ किसानो के खातो मे दो हजार रुपए ही पहुचे है ।
- कुछ के चार हजार ही पहुचे है जबकि योजना के अनुसार हर
- पंजीकृत किसान को 6000 रुपए मिलने वाले थे ।
- PMKY -WEBSITE -LINK-HERE
लाभ से वंचित किसान
पीएम किसान सम्मान निधि योजना से वंचित किसान कोन है कोन नहीं है इसलिय किसान के आधार कार्ड के जरिये इस योजना
मे किसानो का पंजीकरण किया गया है जो की पूरी तरह से किसान विशेष को ही बताता है ।
- गैर किसान योजना मे शामिल नहीं हो पाया है ।
- पूँजीपति किसानो की पहचान हो गयी है ।
- कोई भी सरकारी पद पर कार्यरत किसान योजना मे शामिल नहीं हो पाया है ।
- किसान जो सीमांत है पंजीकरण न होने से लाभ नहीं ले पाया है की जानकारी भी डाटा मे है।
योजना का लाभ लेना है तो योजना की सभी की सभी शर्तो की जानकारी होने के साथ उनकी पालन भी करनी होती है।
वंचित किसान को लाभ कैसे मिले
किसान जिनको योजना का लाभ न मिल पाया कैसे जाने तो इसका समाधान पीएम किसान योजना की वैबसाइट मे ही दिया है
जैसा की वैबसाइट के point किसान कॉर्नर मे जब हम क्लिक करेगे ।
- हमारे सामने कुछ पॉइंट खुलेगे जिनमे आएगा
- NEW FARMER REGISTRATION
- EDIT AADHAR FAILURE RECORD
- BENEFICIARY STATUS
- BENEFICIARY LIST
- STATUS OF SELF REGISTERED?CSC FARMER
इन सब मे हम बेनेफिसरी लिस्ट को चेक करेगे तो सारी लिस्ट को चेक करेगे तो पाएगे की हमारा नाम भी योजना के लाभार्थियो
मे है । साथ ही हम अपने गाँव वालों का नाम भी जान सकते है ।
पीएम किसान योजना का लाभ नहीं मिला , क्यो कारण

जब किसानो के खातो मे पीएम किसान योजना का पैसा नहीं आया है तो हम जान पाये की योजना का लाभ नहीं मिला है ।
इस बात को चेक कैसे करेगे
- इसके लिए पीएम किसान योजना की वैबसाइट पर जाएगे।
- किसान कॉर्नर पर क्लिक करेगे जब बेनेफिसरी स्टेटस पर क्लिक करेगे।
- हमारे सामने किसान का आधार कार्ड ,अकाउंट नंबर ,मोबाइल भरने का ऑप्शन आएगा।
- जब आधार नम्बर डालेगे तो किसान के योजना फोरम का पन्ना सामने आ जाएगा।
- उसके फोरम मे क्या कमी है ये बात भी जानकारी मे आ जाएगी ।
इससे आम किसान को अपने फॉर्म में होने वाली कमी की जानकारी पता लग जाएगी। वे आसानी से उस कमी को दूर कर पायेगे जिससे उनके खाते में भी pm kisan samman निधि की राशी आ पायेगी l
कमी की पूर्ति
जैसा की कमी माना आधार कार्ड के नमबर भरने मे हुई है तो हम उन आधार कार्ड के नमबर को ठीक
करके फिर से सबमिट कर देगे तो हमारा पीएम किसान सम्मान निधि का फार्म सही हो जाएगा और पीएम किसान की किस्त जो रुकी हुई थी हमारे बचत खाते मे आ जाएगी ।
अगर स्टेटस मे हमारा बैंक खाते का IFSC code ठीक नहीं भरा है तो भी हम उसको पुन ठीक भर कर फोरम को सही कर पीएम किसान योजना की किस्त हमारे खाते मे मँगवा सकते है ।
Pm Kisan Update News
आर्टिकल का उद्देशय
इस आर्टिकल के जरिये बताया गया है की किस तरह से किसान अपना पीएम किसान का पंजीकरण का
स्टेटस जान सकता है कैसे लाभ ले सकता है किसान पीएम किसान योजना का और उससे जुड़ी हुई किसान क्रेडिट कार्ड योजना का
सब के बारे मे बताया गया है समझाया गया है जिससे आम किसान समय रहते लाभ ले पाएगा और आसानी से सरकार का पीएम किसान सम्मान निधि योजना का उद्देशय का पूरा किया जा सकेगा ।