
पीएम किसान योजना एप जारी -LATEST KISAN NEWS 2020 ,किसान योजना मोबाइल अप बना होगा समस्या का अंत 2020
पीएम लेटैस्ट योजना 2020
किसान की सहायता के लिए प्रधानमंत्री ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना बनाकर
लगभग देश के 14 हजार करोड़ किसानो को शिधे योजना से जोड़ा और चुकी पीएम ने पहले ही अपनी दूरदर्शी योजना के लिए बचत खाते किसानो के जीरो बेलेंश पर खुलवा दिये थे जिनमे अब बाकी था तो पैसे डालना जैसा की किसानो को अपनी सत्यता पीएम किसान सम्मान निधि की सरकारी वैबसाइट pm-kisan
- किसानो ने अपना रजिस्टेशन कर दिया था आधार कार्ड से ।
- अपने लेखपाल से सीमांत किसान होने का भी सत्यापन करा दिया था ।
- किसान ने अपना खाता भी लगा दिया था अपने फोरम मे ।
- बैंक के ifsc code भी दर्ज कर दिये थे
- फ्री खाना योजना -अन्नपूर्णा योजना
- मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना क्या है (MPSY-2020 )-CM PARIWAR SAMRADHI SCHEM BENEFITS-2020
किसानो को पीएम किसान सम्मान निधि नहीं मिली क्यो
किसान अपने खेती के काम मे लगे रहते है उनको बार बार सी मे अपने भरे गए फोरम का स्टेटस देखना नहीं है यहा तक की किसान अक्सर कम पढे लिखे होने के कारण पीएम कीसन योजना का सही सही रजिस्टेसन भी नहीं कर पाये और लगभग किसान अपना पीएम किसान योजना का पैसा भी न पा सके ।
- सभी किसानो को लाभ मिले इसके लिए किसान योजना मोबाइल अप
- मोबाइल अप्प के कारण किसान आसानी से अपना घर बैठकर फोरम भर सकते है ।
- अपने किसान कॉर्नर पर जाकर अपने भरे फोरम का आधार नमबर डालकर स्टेटस भी जन सकते है ।
- किसान योजना देश की सबसे बड़ी योजना है ।
- हेल्पलाइन नमबर की सहायता से आने वाली समस्या का निदान कर सकते है ।
- पीएम किसान योजना एप जारी -LATEST KISAN NEWS 2020
- Pm Kisan 6000/ Labh Nahi Milega
किसान मोबाइल aap को कैसे download करे
जैसा की हर मोबाइल मे paly स्टोर होता है जिसके जरिये सभी अपो को download किया जाता है इशी तरह से अब
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना का अप भी download कर सकते है ।
- सारा फोरम किसान कॉर्नर से ही खुलेगा ।
- किसान अपने आधारकार्ड के नमबर को किसान योजना मे मोबाइल से ही वेरिफ़ाई कर सकता है ।
- फार्म मे कोई स्टेटस देखने पर गलती लगे तो भी मोबाइल एप से ठीक किया जा सकता है ।
- किसान को अब किशी अधिकारी के कोई चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है ।
- किसान पहाड़ी इलाको मे रहते है जहा पर बिजली भी नहीं है ।
- उनके लिए पीएम किसान योजना मे आवेदन करना आसान हो गया है ।
- ESI YOJANA 2020
सब किसान जुड़ेगे पीएम किसान योजना से
मोबाइल एप के बन जाने से अब तक छूटे किसान भी योजना से जुड़कर पीएम किसान योजना का 100 % पूरा होने का सपना साकार करेगे
- जो किसान पीएम किसान योजना से अब तक केसीसी नहीं बनवा पाये थे ।
- अब किसान क्रेडिट कार्ड का फोरम भी download कर आवेदन कर सकेगे ।
- 3 लाख का बिना ब्याज का लोन योजना का लाभ भी ले सकेगे ।
- जिसके कारण वो महंगी से महंगी फसल को उगा सकेगे ।
- बिना ब्याज के पैसा मिलने से किसान को कोई साहूकार को ब्याज नहीं देना पड़ेगा
- जिससे फसल की लागत कम आएगी ।
- पीएम किसान योजना एप जारी -LATEST KISAN NEWS 2020
- किसान योजना पंजीकरण SMS से जाने
किसान मोबाइल एप के फायदे
पीएम किसान योजना का उद्देशय है की किसानो की आय को दुगुना किया जाए जब हर किसान अपने मोबाइल के जरिये पीएम किसान योजना मे अपना नाम दर्ज करा देगा तो
- सबको योजना का लाभ यानि साल के 6000 रुपए मिल जाएगे।
- साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड योजना जिसमे किसानो को तीन लाख का लोन मिलेगा
- बिना ब्याज का तो होने वाली फसल का बाजार मूल्य भी कम होगा जिसके कारण आम जन को महागाई की मार से बचाने मे मदद मिल सकेगी । किसानो को
- नि :शुल्क मिलेगे जनाधार कार्ड -FREE JAN AADHAR CARD
महंगी से महंगी फसल उगाने का अवसर मिलेगा और देश मे किसान जो की लगभग 75 % है के जीवन मे खुशहली लाने का प्रयास पूरा हो पाएगा ।
पीएम किसान योजना एप जारी -LATEST KISAN NEWS 2020