जैसा की हम जानते है की देश दुनिया की खबर हमको न्यूज़ के जरिये ही मिल पाती है । आज हमारे देश मे क्या क्या हुआ या किस किस तरह की योजना को चलन मे लाया गया है की जानकारी न्यूज़ के जरिये ही मिल पाती है । Breaking News today Rajasthan
जैसा की आज हम आपको बताने जा रहे है बड़ी खास खबरे
राजस्थान की बड़ी खास खबर
मान गए महा महिम जैसा की राजस्थान मे राजनेतिक उठापठक के बीच मे प्रदेश मे जारी राजभवन और सरकार के बीच सत्र बुलाने को लेकर 7 दिन से जारी टकराव थम गया है जब राजस्थान की सरकार ने 21 दिन की शर्त मान ली है जिसके बाद राज्य पाल कल राज मिश्र ने रात 8 बजकर 30 मिनट पर 14 अगस्त को विधान सभा का सत्र बुलाने की अनुमति दे दी है । 14 अगस्त को सदन शोक अभिव्यक्ति के बाद स्थगित कर अगले दिन को 15 अगस्त मनाया जाएगा । इसके बाद 16 अगस्त को संडे का अवकाश होने के बाद 17 अगस्त से विधान सभा का सत्र चलेगा सरकार चाहे तो इस सत्र को लगातार 14 अगस्त से भी चला सकती है । इससे पहले भी बुधवार को भी इस बारे मे टकराव की स्थिति रही Breaking News today Rajasthan
जैसा की सरकार की तरफ से भेजी गयी सत्र बुलाने की अर्जी जो की एक दिन पहले भेजी थी को राज्यपाल ने सुबह 11 बजे खारिज कर दिया ।
कारण बताया गया की सत्र को बुलाने का ढोस कारण नहीं है । जैसा की पिछले अर्जी मे भी इस बात को बताया था ।
जैसा की राज्य मे बच्चो के बिना फीस के आवेदन भरे गए है इनमे राज्य मे 31038 निजी स्कूलो को नि :शुल्क एड्मिशन (राइट तू एडुकेशन )के लिए 840282 आवेदन आए है । यानि की एक सीट के बीच 27 छात्रो की प्रति स्पर्धा होगी । आर टी ई मे शिक्षा सत्र 2020 -21 के लिए आवेदन की ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ये वास्तवीक संख्या सामने आई है ।
आर टी ई एक्ट के तहत निजी स्कूलो मे 25 % सीटो पर निशुल्क प्रवेश दिया जाता है ।
जिसका आवेदन 9 जुलाई से 24 जुलाई तक लिया गया
राज्य मे 17421 प्रारम्भिक से सेट अप के स्कूलो मे 383811
माध्यमिक सेट अप के 13617
निजी स्कूलो मे प्रवेश के 456136 बच्चों के अभिभावकों ने आवेदन किया ।
29 जुलाई 2020 को वर्ल्ड बाघ दिवस मनाया गया भारत ने 29 जुलाई को एक बाग रिपोर्ट जारी की जिसके अनुसार भारत मे कुल बाघो की संख्या 2967 है । जो दुनिया के बाघो की संख्या का लगभग 70 % बताया गया है । भारत मे सबसे अधिक बाघ मध्य प्रदेश मे है इसके बाद कर्नाटक का नमबर आता है । Breaking News today Rajasthan
केट परीक्षा का रजिस्टेशन होगा शुरू
जैसा की कॉमन एड्मिशन टेस्ट यानि की केट के रजिस्टेशन पाँच अगस्त से शुरु होगे । जो राजस्थान मे 16 अगस्त तक भरे जाएगे इन भरे जाने वाले फोरम की परीक्षा 29 नवम्बर को प्रस्तावित की गयी है ।
इस परीक्षा मे आवेदन करने वाले के कम से कम 50 % अंक ग्रेजुएशन मे होने चाहिए ।
जनरल केटेगरी के छात्र के आवेदन के लिए फीस दो हजार रुपए है ।
एससी ,एसटी और निशक्तजन को शुल्क एक हजार देना होगा ।
जैसा कोरोना की महामारी दिनो दिन बढ़ती जा रही है जैसा की गए बुधवार को 1144 रोगी मिले ये अब तक के रोगियो मे सबसे बड़ा रिकॉर्ड है जिसके कारण राजस्थान मे कुल मरीज 39780 हो गए है । साथ मे 11 मोते भी हो चुकी है मरने वालों मे बीकानेर और अलवर मे दो दो ,पाली मे तीन ,करौली और चुरू मे 1-1 मोते अब तक के मरने वालों की संख्या 654 हो चुकी है
इसके साथ ही अलवर जिले मे 206 रोगी मिले है जिसके कारण अलवर राजस्थान का सबसे अधिक रोगी वाला जिला बन गया है क्योकि अलवर 2109 एक्टिव रोगी है । जबकि जोधपुर मे 2036 रोगी ही है । राजस्थान मे अब तक कुल 28309 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके है ।
जिले वार मरीज
संख्या
अलवर
206
जोधपुर
154
जयपुर
102
उदयपुर
79
पाली
76
सीकर
57
बाड़मेर
53
भरतपुर
51
अजमेर
47
कोटा
45
भीलवाड़ा
29
सिरोही
27
जालोर
24
राजसमंद
24
गंगा नगर
19
नागोर
17
बासवारा
17
चुरू
16
डुंगरपुर
11
दौसा
10
झुन झुणु
07
हनुमान गढ़
06
झालावाड़
05
बारा
04
बूंदी
03
सवाई माधोपुर
03
करौली
02
चित्तौड़ गढ़
02
प्रताप गढ़
01
भारतीय वायु सेना का हिस्सा बना राफेल लड़ाकू विमान
जैसा की काफी दिनो से चर्चा मे रहा लड़ाकू विमान राफेल ने भारतीय धरती पर अपने पाक कदम रख दिये गेम चेंजर के नाम से जाने जाने वाला ये विमान आ पहुचा है अब अंबाला के एयरबेस पर इस अनोखे पल का साक्षी बना है राजस्थान का वीर सपूत क्योकि रोफेल को उड़ाकर लाने वाले पायलेट है जालोर जिले के विंग कमांडर अभिषेक त्रिपाठी है । इतना ही नहीं जोधपुर मे ही राफेल की क्षमता का भी परीक्षण किया गया था अब भारत मे पाँच राफेल आ चुके है । Breaking News today Rajasthan
टाय फ़ून और राफेल मे मुकाबला था चुना था राफेल को ।
जोधपुर मे ही दोनों का परीक्षण किया गया जिसमे राफेल ने टाय फ़ून को पछाड़ दिया था ।
सुखोई के 23 साल बाद वायु सेना मे शामिल हुआ नया विमान ।
इस विमान को अब भारतीय वायुसेना का हिस्सा बना लिया गया है ।
फ्रांस से आए 5 राफेल 3.10 बजे अंबाला पहुच चुके है ।
सुशांत सुसाइड केस
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मोत से जुड़ा मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुच गया है अभिनेता सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवती ने एक याचिका दायर की है जिसमे मांग की है की उस पर दर्ज केस बिहार से ट्रांसफर किया जाए मुंबई मे क्योकि याचिका मे कहा गया है की जांच मुंबई पुलिस कर रही है ।
जैसा की हाल ही मे सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने बिहार मे रिया के बारे मे रिपोर्ट दर्ज कराई है ।
नई शिक्षा नीति बनी
देश मे अब नई शिक्षा नीति को मंजूरी दे दी है । जिसके अनुसार अब स्कूल शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक बड़े बदलाव किए गए ।
अब शिक्षा नीति मे 10+2 का फॉर्मूला बदल दिया गया है ।
जिसके स्थान पर अब 5+3 +3 +4 का पेटर्न बना दिया गया है ।
पाँचवी तक के बच्चे मातृ भाषा या क्षेत्रीय भाषा मे ।
मनपसंद विषय चुनने का कई विकल्प भी मिलेगे ।
अब आर्ट्स और साइन्स और व्यावसायिक शेक्षणिक विषयो मे कोई भी अंतर नहीं होगा ।
छठी से कोडिग और व्यावसायिक शिक्षा शुरू हो जाएगे l
छठी क्लास से ही इंटर शिप शुरू हो जाएगी ।
अब छठी क्लास के बाद अप्रेंटिश भी कर सकेगे ।
अब सभी तरह के शिक्षा में बदलाव किया जा रहा है जिससे की आमजन को तकनीकि शिक्षा की जानकारी भी मिल सके जिससे कोई भी पढ़ने वाला छात्र पढाई के बाद आसानी से कोई भी रोजगार को कर सके l
पीएम किसान योजना दो दिन बाद 2000 रुपए मिलेगे
किसानो की योजना कही जाने वाली पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त अब मिलने वाली है जैसा की अब तक किसानो को पीएम किसान योजना का पाँच किस्त का पैसा मिल चुका है
लघु और सीमांत किसान ही इस योजना का लाभ ले सकते है ।
इस योजना मे किसान का पंजीकरण होना जरूरी है ।
जैसा की जिन किसानो ने पीएम किसान पोर्टल पर अपना पंजीकरण किया है ।
अब इन किसानो को छठी किस्त दी जाने वाली है जैसा ये किस्त 1 अगस्त को दी जाने वाली है ।
इस तरह से किसानो को अब मिलेगा पीम किसान सम्मान निधि का पैसा सीधा उनके खातो में l
ई -श्रमिक कार्ड योजना जानकारी
अब सभी श्रमिक लोगो को श्रमिक कार्ड बनाये जाने लगे है जिसके बाद अब सभी के सभी श्रमिको को लेबर विभाग के जरिये श्रमिक कार्ड बनाये जाने की घोषणा की गयी है l
जिससे कोई भी श्रमिक अपना आय प्रमाण पत्र और काम करने का प्रमाण पत्र भी अपलोड करके जल्द से जल्द श्रमिक कार्ड बनवा सकता है उसके लिए ऑनलाइन docoments भेजना जरुरी के है l
आधार कार्ड l
काम करने का प्रमाण पत्र l
आय प्रमाण पत्र l
बैंक खाता पास बुक l
इन सभी के सभी docoments के जरिये आसानी से E- SHRAMIK CARD का आवेदन कर सकते है l जिससे की आसानी से E – Shram Portal पर रजिस्टेशन हो जायेगा और E- Shram Card Download हो जायेगा l
इससे साफ साफ दिखाई देता है की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार श्रमिको के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है l 38 करोड़ के आसा पास श्रमिक अपना पंजीकरण करा चुके है l
अब तक का असंगठित श्रमिको का सबसे बड़ा पंजीकरण हुआ है जिसमे सब तरह के श्रमिक शामिल है चाहे वो कोई निजी शिक्षक हो या सब्जी बेचने वाला हो या फिर सफाई का काम करने वाला श्रमिक सब को सरकारी श्रमिक योजना का लाभ आसानी से मिल पायेगा l
कर्मचारी पेंसन
जैसा की कर्मचारी पेंसन योजना का लाभ अब राजस्थान सरकार के कर्मचारियों को मिलेगा जैस की अब लाभ पुराणी पेंसन योजना के अनुसार मिलेगा
जिसके अनुसार अब राज्य सरकार के कर्मचारियों को अपने अंतिम वेतन का 50 % तक पेंसन के रूप में मिलना तय था जिसके पुरानी पेंसन योजना में 30 % तक रूपांतरण तक भी होता था l
अब अशोक गहलोत की सरकार का बजट २०२२ में पुन पुरानी पेंसन योजना लागु करने को कहा है l
जैसा की उत्तर प्रदेश में भी चुनाव है इस कारण भाजपा को भी कर्मचारियो को साधने के लिए ऐसा चुनावी वादा करना पड़ सकता है l
कर्मचारी पुरानी पेंसन योजना का बजट घोषित कर देने से सभी राज्य कर्मचारियों में ख़ुशी का माहोल है इससे पहले कर्मचारियों को पेंसन के रूप में क्या क्या लाभ मिलेगा कोई स्पष्ट जानकारी नहीं थी जिससे राज्य सरकार के कर्मचारियों की नजरो में कितना पेंसन मिलेगी का संशय बना रहता था l
लेकिन अब राजस्थान सरकार के बजट में आम कर्मचारी को भी पुरानी पेंसन योजना का लाभ मिल पायेगा l
युक्रेन छात्रो की बड़ी खबर
जैसा की हम सभी जानते है की हमारे देश के सभी के सभी छात्र जो की मेडिकल की पढाई करने के लिए युक्रेन गए थे अब युक्रेन में रूस के हमले हो जाने से छात्रो को बीच में ही अपनी पढाई को छोड़कर घर आना पड़ा रहा है l
जैसा की छात्रो को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ रहा है जिसमे एक छात्र जो की खाने का पेकेट लेने के लिए गया था उसको रुसी सेना की घोली लग गयी जिसके कारण उसको अपनी जान गवानी पड़ गयी l
सबसे पहले युक्रेन में गए सभी छात्रो को भारत लाने के लिए बड़े सेना विमान को भी भेजा गया है l
छात्रो को जल्द से जल्द लाने के लिए भारत देश के मंत्रियो को भी पास के पडोसी देशो में भेजा गया है l
जिससे की देश के छात्रो को जल्द से जल्द भारत देश में लाया जा सके l
जैसा की छात्रो को हाल ही में अपनी जान को बचाने के लिए मेट्रो स्टेशन में माईनस तीन डिग्री तापमान तक भी रहना पड़ रहा है l
अधिकांश छात्रो को सुरक्षित स्थानों पर भेज कर हवाई जहाज यात्रा के जरिये लाया जा रहा है l
जैसा की छात्र बता रहे है की मेट्रो ट्रेन के जरिये वे हवाई जहाज के स्टॉप या बोर्डर के पास पहुचे जहा से उनको भारतीय विमान से लाया गया है l
छात्रवृति योजना
राजस्थान सरकार ने कोविड महामारी के चलते अब सभी तरह की छात्रवृति योजना में आवेदन करने की तिथिया बढ़ा दी है इस योजना में अबोंलिने आवेदन करने की दिनांक को 15 मार्च कर दिया गया है l
जैसा की अब तक पहले भी योजना में आवेदन की तिथि बढाई थी जिससे की सभी के सभी छात्र आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सके l
इसके आलावा जो छात्र की स्कालरशिप आवेदन में कमिया पाई गयी है उनको भी सुधार किया जा रहा है l
जैसा की छात्र विशेष ने अपनी फीस की रशीद को नहीं अपलोड किया हो या अपना आय प्रमाण पत्र नहीं लगाया था
जिसको अब आक्षेप पूर्ति में अपलोड कराया जा रहा है l
जिससे की स्कालरशिप का आवेदन करने वाले को आसानी से स्कालरशिप मिल सके l
किसी भी गरीब छात्र जिन्होंने स्कालरशिप योजना में आवेदन किया था नुकसान न हो पाए l
Breaking News today Rajasthan
आमजन में सभी तरह के कोर्स की स्कालरशिप दी जाती है l
इसके आलावा विधवा महिला को भी पेंसन योजना का लाभ दिया जाता है l
स्कालरशिप स्टेटस के जरिये आसानी से छात्र अपने स्कालरशिप के आवेदन के बारे में जान जाते है जिससे की सभी छात्र जिन्होंने स्कालरशिप का आवेदन किया था आसानी से अपने आवेदन की कमी को दूर कर पाते है l
Free Opd Yojana
जैसा की आजकल सभी प्रदेश के लोगो के लिए अनिवार्य है की उनको फ्री में चिकित्सा मिल जाए इसके लिए राजस्थान की सरकार ने एक बड़ा अभियान चलाया जिसमे सबसे बड़ी योजना मुख्य मंत्री चिकित्सा योजना है जिसमे बताया गया की जो भी कम आय वाले परिवार है उनको दस लाख रूपये तक की चिकित्सा फ्री में दी जाएगी l
इस योजना का लाभ देने के लिए पहले से चल रही योजना जिसका नाम भामाशाह स्वास्थ्य चिकित्सा योजना था को बढ़ाया गया जिसमे जनाधार कार्ड को भी एक चिकित्सा योजना का लाभ पाने का माध्यम बनाया गया l
हाल ही में अब एक बड़ी पहल करके opd सेवा को भी एक अप्रैल से निः शुल्क किया गया है l
जिसमे अब सभी तरह की होने वाली जाँच को भी सरकारी हॉस्पिटल में निः शुल्क किया गया है l
जिसका लाभ आमजन आसानी से अपने जनाधार कार्ड के जरिये ले सकेगा l
इस तरह से एक अप्रैल से मुख्य् मंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य चिकित्सा योजना में भी अब दस लाभ की चिकित्सा फ्री में जनाधार के जरिये मिल सकेगी l
सरिस्का में आग
देश के बड़े वन्य जीव अभियारन्य कहे जाने वाले अलवर जिले के सरिस्का में पहाड़ो पर आगा लग गयी जिसके कारण काफी मात्रा में वनस्पती जल गयी है और वहा रहने वाले जानवरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है l
जैसा की जानकारी में आया की गत दिनों जाने माने क्रिकेटर सचिन तेदुलकर का परिवार सरिस्का को देखने आया था उन्ही दिनो में किसी कारण से जंगल में आग लग गयी जिसको वहा के अधिकारियो ने अनदेखा कर दिया l
जैसा की सरिस्का में रहने वाले ग्रामीण परिवारो ने जगल में लगी आग को बुझाने का प्रयास भी किया था l
जिस पर भी आसानी से आग पर काबू नहीं पाया गया l
जैसा की आग जंगल में लगी थी जिसको पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण बुझाना सम्भव नहीं हो पाया l
अब सेना से आग बुझाने में मदद ली गयी है l
जिसमे सेना के हेलीकाप्टर के जरिये जय समंद झील से पानी भरकर आग पर डाला जा रहा है l
गत दिनों कई दिनों के प्रयास और ग्रामीणों के सहयोग के जरिये सरिस्का में लगी आग पर काबू पाया जा सका है जिसके कारण बड़ी संख्या में वन्य जीवो को भी आग में जलने से बचाया जा सका है l
स्कूटी बाटी
अबकी बार जैसा की अलवर शहर में बड़ी मात्रा में समाज कल्याण विभाग ने स्कूटी का वितरण किया है जैसा की जानकारी में आया की गत दिन यानी की गुरुवार को सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग की और से 25 दिव्यागन को स्कूटी दी गयी है l
जैसा की मंत्री टिकाराम जुली ने खुद उपस्थित होकर आवेदन करने वाले सभी निशक्त जन को स्कूटी की चाबी दी है जिसमे अब तक 25 दिव्यागन को स्कूटी की चाबी दी गयी है l
समाज कल्यान के अधिकारी रविकांत जी ने बताया है की अबकी बार 109 स्कूटी बाटने का लक्ष्य दिया गया है l
साथ ही यह जानकारी भी दी की पहले चरण में 84 स्कूटी भी बांटी जा चुकी है l
लेकिन अभी तक बेटियों को मिलने वाली स्कूटी नहीं बांटी गयी है l
जिसके कारण कुछ लोगो ने सवाल भी किया की बेटियों को दी जाने वाली स्कूटी अभी तक क्यों नहीं दी गयी है l
जिसके कारण काफी निशक्तजन को लाभ मिल पाता है उनको आने जाने में किसी भी साधन की और देखना नहीं पड़ता है स्कूटी योजना का लाभ लेने वाले काफी निशक्तजन तो आजीविका कमाने में भी काफी काम में ले लेते है स्कूटी को जिसके कारण उनको किसी के भी सामने रोजगार के लिए हाथ नहीं फ़ैलाने पड़ते है l
स्कूटी योजना का लाभ लेने वाले अधिकांश लोग कोई न कोई छोटा मोटा काम जैसा की सामान लाने ले जाने के लिए कर लेते है जैसा की डिलीवरी का काम या सब्जी लाने ले जाने या कोई भी किराने का काम भी कर लेते है l
राशन कार्ड बनाया जाना
हाल ही में अब राजस्थान की सरकार ने घोषणा की है की अब जिन नागरिको को खाद्य सुरक्षा का लाभ नहीं मिला है अब अप्रैल महीने में उन सबको खाद्य सुरक्षा में नाम जोड़ने का मोका दिया जा रहा है l
जिससे की जो भी मजदुर लोग जिनकी आय income tax के दायरे में नहीं आती है देहाडी मजदूरी करते है को अब सरकार के जरिये खाद्य सुरक्षा का लाभ मिलने वाला है l
इसके लिए nfsa के पोर्टल पर मिलने वाले राशन के लिए भी अपने राशन कार्ड के जरिये अप्लाई करना होगा जिसके बाद रसद विभग के अधिकारी के जरिये आमजन को हर महीने मिलने की परमिशन दी जाएगी जिससे की आमजन को हर महीने राशन आसानी से मिल सके l
राशन कार्ड में राशन जारी करने के लिए राशन कार्ड धारक के पास मजदूरी कार्ड भी होना चाहिए l
इसके आलावा जैसा की देहाडी मजदूरी करने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को भी राशन कार्ड पर राशन चालू करने की योजना है l
अलवर में लगेगे निगरानी कैमरे
हाल ही में जानकारी आई है की अब अलवर शहर में अपराध की निगरानी करने और रोकने के लिए अभय कमांड प्रोजेक्ट के तहत अभी शहर में 378 कैमरे लगे है l
शहर में अभी लगे कमरे के आलावा अब 72 जगह पर और कैमरे लगाये जायेगे