(पंजीकरण)उत्तरप्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना,मजदूर भत्ता योजना उत्तर प्रदेश |Majdur Bhatta Yojana Online Apply | मजदूर भत्ता योजना फार्म |Majdur Bhatta Yojana in Hindi |योगी मजदूर योजना |यूपी भरण पोषण योजना
मजदूर भत्ता योजना
(पंजीकरण)उत्तरप्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना :मजदूर भत्ता योजना ऑनलाइन
आवेदन फोरम : उत्तरप्रदेश के के मुख्य मंत्री ने अपने राज्य के सभी मजदूरो को कोरोना के संकट के चलने के कारण 1000-1000 रुपए की सहायता देने के लिए इस योजना को चलाया है जो श्रम विभाग और मनरेगा मे पंजीकृत श्रमिकों के अलावा रिक्शा चालक ,रेहड़ी वाले ,खोमचे वाले ,फेरि वाले ,ई रिकसा वाले सभी मजदूरो के लिए चलायी गयी है। (पंजीकरण)उत्तरप्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना :मजदूर भत्ता योजना ऑनलाइन आवेदन फोरम
इस योजना का लाभ कैसे ले पाएगे इसकी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढे
किस तरह लाखो रुपए बाटे गए आम मजदूर को राहत देने के लिए
सीएम योगी ने 81755000 रुपए की राशि को 12 लाख से अधिक श्रमिकों के खातो मे
डाइरैक्ट फ़ंड ट्रान्सफर की तकनीक से भेज दिया गया है ।
इसके साथ ही सभी राशन कार्ड धारक लोगो को भी गेंहू ,चावल ,दाल भी बाटा गया
(पंजीकरण)उत्तरप्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना :मजदूर भत्ता योजना ऑनलाइन आवेदन फोरम
जैसा की देश के सबसे बड़े राज्य में मजदूरों के लिए लाभकारी योजना चलाकर मजदूरों का आर्थिक स्तर को उठाने का प्रयास किया गया है जिससे की सभी गरीब दिहाड़ी मजदूरों को पंजीकरण होने पर लाभ उनके खातों में भेजा जा सके।
सीएम योगी मजदूर योजना -Cm Yogi Majdur Yojana
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने भाषण मे कहा की उत्तरप्रदेश देश का सबसे बड़ा मजदूरो का राज्य है चुकी देश मे कोरोना संकट के कारण लोक डाउन है जिसके कारण आम मजदूर को किसी भी तरह से अपने दैनिक भोजन का संकट का सामना न करना पड़े।
इसके लिए निर्माण श्रमिक और मनरेगा श्रमिक ही नहीं बल्कि सब के सब दैनिक मजदूरो
जैसे की फेरी वाले ठेले वाले ,माल लदान ,रिक्शा चालक रेहड़ी वालों को 1000-1000 रुपए
उनके बचत खातो मे स्थानांतरित कर दिये है।
(पंजीकरण)उत्तरप्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना :मजदूर भत्ता योजना ऑनलाइन आवेदन फोरम
दोस्तो इस आर्टिकल के जरिये न्श्रमिकों को मिल रहे फाड़े बताने का प्रयास किया गया है । साथ ही कीश तरह से उत्तर प्रदेश के श्रमिक अपना पंजीकरण करा सकते है।
इसका भी बताया गया की है रिकसा चालक ,पटरी ,रेहड़ी श्रमिक किस तरह से अपना नाम लाभार्थियो मे जुड़वाकर कोरोना की सहायता जो सरकार दे रही है ले सकते है साथ ही विभाग से भी पौरी जानकारी ले ले ताकि आपंको परेशानी न हो