(पंजीकरण)उत्तरप्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना,मजदूर भत्ता योजना उत्तर प्रदेश |Majdur Bhatta Yojana Online Apply | मजदूर भत्ता योजना फार्म |Majdur Bhatta Yojana in Hindi |योगी मजदूर योजना |यूपी भरण पोषण योजना
मजदूर भत्ता योजना
(पंजीकरण)उत्तरप्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना :मजदूर भत्ता योजना ऑनलाइन
आवेदन फोरम : उत्तरप्रदेश के के मुख्य मंत्री ने अपने राज्य के सभी मजदूरो को कोरोना के संकट के चलने के कारण 1000-1000 रुपए की सहायता देने के लिए इस योजना को चलाया है जो श्रम विभाग और मनरेगा मे पंजीकृत श्रमिकों के अलावा रिक्शा चालक ,रेहड़ी वाले ,खोमचे वाले ,फेरि वाले ,ई रिकसा वाले सभी मजदूरो के लिए चलायी गयी है। (पंजीकरण)उत्तरप्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना :मजदूर भत्ता योजना ऑनलाइन आवेदन फोरम
इस योजना का लाभ कैसे ले पाएगे इसकी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढे
- किस तरह लाखो रुपए बाटे गए आम मजदूर को राहत देने के लिए
- सीएम योगी ने 81755000 रुपए की राशि को 12 लाख से अधिक श्रमिकों के खातो मे
- डाइरैक्ट फ़ंड ट्रान्सफर की तकनीक से भेज दिया गया है ।
- इसके साथ ही सभी राशन कार्ड धारक लोगो को भी गेंहू ,चावल ,दाल भी बाटा गया
- (पंजीकरण)उत्तरप्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना :मजदूर भत्ता योजना ऑनलाइन आवेदन फोरम
- गरीब कल्याण योजना Scheme Status
· राशन कार्ड पर गेंहू कैसे चालू करे -Rashan Card Par Genhu Kaise Chalu Kare
· लोन ले बिना गारंटी 50 हजार का जाने -Pm योजना
· पीएम किसान सम्मान निधि का स्टेटस जाने कैसे -2020,PMKY STATUS JANE -2020
· फ़ेल होने पर छात्रवृति रिजेक्ट -छात्र है तो जरूर देखे -Breaking News 2020
जैसा की देश के सबसे बड़े राज्य में मजदूरों के लिए लाभकारी योजना चलाकर मजदूरों का आर्थिक स्तर को उठाने का प्रयास किया गया है जिससे की सभी गरीब दिहाड़ी मजदूरों को पंजीकरण होने पर लाभ उनके खातों में भेजा जा सके।
सीएम योगी मजदूर योजना -Cm Yogi Majdur Yojana
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने भाषण मे कहा की उत्तरप्रदेश देश का सबसे बड़ा मजदूरो का राज्य है चुकी देश मे कोरोना संकट के कारण लोक डाउन है जिसके कारण आम मजदूर को किसी भी तरह से अपने दैनिक भोजन का संकट का सामना न करना पड़े।

- इसके लिए निर्माण श्रमिक और मनरेगा श्रमिक ही नहीं बल्कि सब के सब दैनिक मजदूरो
- जैसे की फेरी वाले ठेले वाले ,माल लदान ,रिक्शा चालक रेहड़ी वालों को 1000-1000 रुपए
- उनके बचत खातो मे स्थानांतरित कर दिये है।
- (पंजीकरण)उत्तरप्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना :मजदूर भत्ता योजना ऑनलाइन आवेदन फोरम
- रासन कार्ड योजना 2020-RASAN CARD योजना 2020
सभी के सभी मजदुर अपना फॉर्म भरकर आसानी से पंजीकरण करा सकते है जिससे की उनको लाभ मिलने लग जायेगा।
इस योजना का लाभ सभी पंजीकृत मजदूरों को मिल सके इसके लिए भी एक सुनिश्चित योजना बनाई गयी है।
मजदूर भत्ता योजना का लाभ
मजदूर भत्ता योजना जैसा की नाम से ही पता लगता है की आम मजदूरआदमी के लिए जो भत्ता देने की योजना को चलाया है।
- इस योजना का उद्देश्य है की आम मजदूर जो की किशि भी तरह से परेशान है।
- मजदूर को आर्थिक सहायता के लिए भत्ता दिया जाना चाहिए
- सभी तरह के मजदूरो को सीएम योगी सरकार ने 1000-1000 रुपए देने की घोषना कर दी है।
- इसमे शहरी ही नहीं ग्रामीण श्रमिक मजदूरो को भी पंचायत समिति के डाटा के आधार पर 1000-1000 रुपए की सहायता दी जा रही है।
- इस योजना के जरिये उत्तरप्रदेश के 35 लाख के लगभग श्रमिकों को 1000-1000 रुपए आर्थिक सहायता दी जाएगी
योजना में सभी दिहाड़ी मजदूरों को अपना पंजीकरण करवाकर लाभ लेने का अवसर दिया गया है।
उत्तरप्रदेश मजदूर भत्ता योजना की पात्रता
- इस योजना मे भाग लेने के लिए मजदूर को उत्तरप्रदेश का निवासी होना चाहिए
- श्रम विभाग ,मनरेगा मे पंजीकृत मजदूरो के अलावा नगर निगम मे भी
- पंजीकृत श्रमिकों को भी मजदूर भत्ता योजना मे शामिल किया गया है।
- ग्राम सभा मे पंजीकृत श्रमिकों को भी मजदूर भत्ता योजना मे शामिल किया गया है।
- (पंजीकरण)उत्तरप्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना :मजदूर भत्ता योजना ऑनलाइन आवेदन फोरम
मजदूर भत्ता योजना मे आवेदन कैसे करे
- इस योजना मे वो मजदूर शामिल होगे जो न तो श्रम विभाग मे पंजीकृत है ।
- और न ही मनरेगा मे मजदूर की श्रेणी मे पंजीकृत है।
- इस योजना मे शामिल होने के लिए अन्य सभी मजदूर जो की रेहड़ी वाले ,रिक्शा चालक ,ई रिक्शा चालक ,ठेले वाले ,माल ढोने वाले है।
- आवेदन करने के लिए अपने शहर के नगर निगम ,नगर पालिका ,नगर विकास न्यास के जरिये जारी आवेदन को भरना है।
- इस आवेदन को भरने के बाद ही मजदूर को मजदूर भत्ता योजना मे शामिल किया जाता है।
- (पंजीकरण)उत्तरप्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना :मजदूर भत्ता योजना ऑनलाइन आवेदन फोरम
किसी भी मजदुर को योजना की सही सही जानकारी न मिल पा रही है तो वह श्रम विभाग में भी जाकर आवेदन कर सकता है।
जिससे की उसका पंजीकरण का आवेदन सही सही हो सके और उसको लाभ मिलने से वंचित होने का कोई कारण न बन पाए।
उत्तरप्रदेश श्रम विभाग सरकारी वैबसाइट लिंक
- अन्य महत्व पूर्ण योजनाए
- मजदूर कार्ड क्या है -Shramik Card List -Labour Card Suchi
दोस्तो इस आर्टिकल के जरिये न्श्रमिकों को मिल रहे फाड़े बताने का प्रयास किया गया है । साथ ही कीश तरह से उत्तर प्रदेश के श्रमिक अपना पंजीकरण करा सकते है।
इसका भी बताया गया की है रिकसा चालक ,पटरी ,रेहड़ी श्रमिक किस तरह से अपना नाम लाभार्थियो मे जुड़वाकर कोरोना की सहायता जो सरकार दे रही है ले सकते है साथ ही विभाग से भी पौरी जानकारी ले ले ताकि आपंको परेशानी न हो