Advertisement

जन आधार कार्ड कैसे प्रिंट करे -Jan Adhar Card Kaise Print Kare

Advertisement

जन आधार कार्ड कैसे प्रिंट करे -Jan Adhar Card Kaise Print Kare,जन आधार कार्ड को कैसे Download करे ,ADHAR CARD से Jan Adhar Card प्रिंट कैसे होगा

देश मे आम जन को सभी योजनाओ से जोड़ने और गरीब अमीर वर्ग को वर्गीकृत करने के लिए देश मे बड़े स्टार पर काम हो रहा है जरूरत मंद को सरकारी योजनाओ का लाभ दिया जा सके और आम जन को भी आर्थिक विकास का मोका मिल सके

Advertisement

इसके लिए ही राजस्थान की सरकार ने एक प्रयास किया है आम जन का जन आधार कार्ड बनाने का जैसा की आमजन को निशुल्क चिकित्सा शिक्षा राशन और छात्रवृति से जोड़ा जा सके

जन आधार को ऑनलाइन कैसे download करे

आम जन ने भामाशाह की योजना मे ही लाभ लिया था स्वास्थय बीमा सुरक्षा योजना का अब इस भामाशाह कार्ड को नया रूप दिया है जन आधार कार्ड के रूप मे इसको प्रिंट करने के लिए हमको सबसे पहले इमित्र पर जाना होगा

  • ई मित्रा के यूटिलिटि मे जन आधार कार्ड लिखेगे
  • जिसमे हमारे सामने सीडिंग आदि का ऑप्शन आएगे उस पर क्लिक करने पर एनरोलमेंट का ऑप्शन आएगा
  • इस पर क्लिक करने पर ई जन आधार कार्ड का ऑप्शन आ जाएगा
  • जिसमे क्लिक करने पर एक पन्ना खुलेगा जिसमे एक आधार कार्ड की सख्या का ऑप्शन आ जाएगा
  • जैसा की भामाशाह मे महिला को मुखिया बनाया है तो जन आधार क्क्षर्ड मे भी महिला को ही मुखिया बनाया है ।
  • जैसा ही हम महिला का आधार कार्ड संख्या भरेगे हमारे सामने परिवार का डाटा आ जाएगा
  • अब केवाईसी की पूर्ति की परमिशन देनी होगी
  • जिसके बाद परिवार के जिस सदस्य का आधार कार्ड मोबाइल नमबर से जुड़ा है
  • उस पर क्लिक कर देगे तो एक otp उस मोबाइल पर जाएगा
  • जिसके बाद otp की सख्या को भर कर वेरीफ़ाई कर देगे
  • जैसे ही हम वारिफाइ करेगे हमारा जन आधार कार्ड download हो जाएगा
  • इस download हुये जन आधार कार्ड को आसानी से प्रिंट कर लेगे ‘

·  राशन कार्ड पर गेंहू कैसे चालू करे -Rashan Card Par Genhu Kaise Chalu Kare

Advertisement

·  लोन ले बिना गारंटी 50 हजार का जाने -Pm योजना

·  पीएम किसान सम्मान निधि का स्टेटस जाने कैसे -2020,PMKY STATUS JANE -2020

·  फ़ेल होने पर छात्रवृति रिजेक्ट -छात्र है तो जरूर देखे -Breaking News 2020

Advertisement

इसके अलावा हम जन आधार कार्ड को मोबाइल app के जरिये भी निकाल सकते है जन आधार कार्ड राजस्थान मे चलने वाली सभी योजनाओ के लिए अनिवार्य है । कोई भी सरकारी योजना के पंजीकरण मे जन आधार कार्ड मांगा जाता है ।

जन आधार कार्ड का उपयोग

जन आधार कार्ड कैसे प्रिंट करे -Jan Adhar Card Kaise Print Kare
जन आधार कार्ड कैसे प्रिंट करे -Jan Adhar Card Kaise Print Kare

कार्ड का सबसे अधिक उपयोग स्वास्थय सेवा मे होता है जैसा की गर्भवती स्त्री को जन आधार कार्ड से ही हॉस्पिटल मे कार्ड बनता है साथ ही टिकाकरन जैसी योजनाओ मे भी इसका उपयोग किया जाता है महिला के प्रसूति काल मे जो सरकार अनुदान देती है उसको पाने के लिए भी जन आधार कार्ड को पंजीकृत किया जाता है ।

  • छात्रवृति योजना मे पंजीकरण के लिए भी जन आधार कार्ड को मांगा जाता है ।
  • पेंशन योजना मे भी जन आधार कार्ड का उपयोग होता है ।
  • स्वास्थय बीमा योजना पंजीकरण मे भी इसका प्रयोग किया जाता है ।
  • राशन कार्ड आवेदन ,बिजली कनैक्शन ,जल कनैक्शन ,लोन योजना मे भी जन आधार कार्ड से पंजीकरण होता है ।
  • जन सूचना पोर्टल से भी जन आधार कार्ड की जानकारी ली जा सकती है ।
  • श्रमिक पंजीकरण योजना मे भी जन आधार कार्ड का ही उपयोग होता है।
  • महात्मा गांधी नरेगा श्रमिक पंजीकरण मे
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना मे
  • किसान लाभ योजना मे किसान कर्जमाफ़ी योजना मे
  • फलाहार योजना मे
  • आजकल छात्रवृति योजना में जन आधार कार्ड में आवेदक की आय प्रमाण पत्र और जाति तथा निवास प्रमाण पत्र को भी अपलोड किया जाने लगा है

जानकारी को देखना तो हम इस आर्टिकल को भी पढ़ सकते है । जिसमे जनआधार कार्ड का उपयोग बतया गया की आमजन को किस किस योजना का लाभ लेने के लिए जन आधार कार्ड का उपयोग किया जाता हैआमजन को कोई भी सरकारी योजना से जुड़ना है तो सबसे पहले जन आधार कार्ड को ही सीडिंग करना होता है जिसके बाद ही किसी भी सरकारी योजना का आवेदन भरना आरम्भ हो जाता है

जन आधार कार्ड कैसे प्रिंट करे -Jan Adhar Card Kaise Print Kare

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थय बीमा योजना

जनाधार कार्ड का सभी राज्य सरकार के जरिये चलाई जा रही योजना में भी उपयोग होता है जैसा की हाल ही चल रही मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थय बीमा योजना में पंजीकरण का आधार जनाधार कार्ड को ही बनाया गया है।

जैसा की आजकल हॉस्पिटल में एडमिट करते समय भी जनाधार कार्ड की मांग की जाती है जिससे किसी भी मरीज को तरह की योजना में लाभ मिल रहा है तो उस स्वास्थय बीमा योजना का लाभ देते हुए आसनी से ईलाज किया जा सके साथ ही मरीज पर भी कोई तरह की परेशानी न आये।

जैसा की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थय बीमा योजना में आमजन का पांच लाख तक का निः शुल्क ईलाज किया जाता है राजस्थानवासियो के लिए यह योजना बड़ी लाभकारी सिद्ध हो रही है क्योकि कोरोना की दूसरी लहर के आने से आमजन लगातार संक्रमित हो रहे है इस योजना के कारण उनको फ्री ईलाज मिल पा रहा है।

जन आधार कार्ड के लाभ

जन आधार कार्ड जैसा की नाम से ही पता चल रहा है की किसी भी जन का आधार कार्ड का डाटा इसमें मिल जाता है इसलिए सरकार ने बड़ी योजना जैसा की स्वास्थ्य बीमा योजना जिसमे आम जन को चिकित्सा लाभ मिलता है को भी जन आधार आधार के जरिये ही देने की घोषणा की है जिससे की आमजन को कोई भी सरकारी ऑफिस में अपने अपने ईलाज के बिल पास करने के लिए बार बार चक्कर नहीं लगाना पड़े

Advertisement

स्कालरशिप योजना में भी आम जन को आसानी से स्कालरशिप मिल जाये इसके लिए भी आवेदन किया गया है तो स्कालरशिप का आवेदन ही जब भरा जाता है जबकि आवेदक के पास अपने परिवार का जनाधार कार्ड हो जिससे की उसकी पहचान हो जाती हो जाती है कि आवेदक लाभार्थी श्रेणी में आता है की नहीं ।

अगर आवेदक किसी सरकारी अधिकारी का बीटा य बेटी है तो उसका स्कालरशिप का आवेदन नहीं भर जाता है क्योकि वे सभी इनकम टेक्स देने वाली श्रेणी में है ।

आर्टिकल का उद्देशय

इस आर्टिकल के जरिये बताया गया है की अब राजस्थान मे कांग्रेश की अशोक गहलोत जी की सरकार ने जो आम जन से जुड़ी योजाना का पंजीकरण के लिए भामाशाह कार्ड के बजाय जन आधार कार्ड को जारी किया है इस जन आधार कार्ड को आम जन आसानी से प्रिंट कर सके

इस उद्देशय से इस आर्टिकल को लिखा है जिसके जरिये आमजन भी आसानी से जन आधार कार्ड को download करके प्रिंट कर सकता है और जैसा की स्वस्थय योजना और मजदूर योजना मर पंजीकरण करके के उनका लाभ ले सकता है इसके अलावा अन्य जो भी सरकारी योजना भामशह के जरिये चलती थी उसको भी जन आधार कार्ड से जोड़ा गया है जिससे की आम जन एक कार्ड यानि की जन आधार कार्ड से ही सब के सब लाभ ले सके उसको अपना और अपने परिवार का सरकारी योजना मे पंजीकरण के लिए किशि तरह के अन्य कोई भी कार्ड की जरूरत न पड़े ।

Advertisement

1 thought on “जन आधार कार्ड कैसे प्रिंट करे -Jan Adhar Card Kaise Print Kare”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *