Advertisement

किसान योजना लेटेस्ट हिंदी जानकारी – PM KISAN YOJANA LATEST 2020

Advertisement

किसान योजना लेटेस्ट हिंदी जानकारी – PM KISAN YOJANA LATEST 2020,PM KISAN YOJANA ,खेती योजनां लेटेस्ट न्यूज़ हिंदी ,किसान लाभ हिंदी

किसानो को मिले 50 हजार करोड़

देश की सरकार ने किसानो के लिए सरकारी खजाने को खोला और दे दिए लगभग

Advertisement

50 हजार करोड़ क्या ये बात सही है की नहीं यही जानकारी आपको बताने जा रहे है जैसा की pm किसान सम्मान योजना में देश के लगभग सभी राज्यों के किसानो ने रजिस्टेशन किया है और एक एक राज्य के किसानो को उनका हक़

शुभ शक्ति योजना लाभ कैसे मिलेगा -SHUBH SHKTI YOJANA HOW ?

यानि pm किसान सम्मान निधि का एक किस्त यानि 2000-2000 हजार रूपये की राशि मिलाना शुरू हो गया जिश्मे जिन किसानो को रजिस्टेशन का लगभग एक साल हो गया है

उनके बैंक खातो में pm किसान सम्मान निधि की आने वाली तीन क़िस्त की राशि कुल 6000 रूपये आ चुका है । किसान योजना लेटेस्ट हिंदी जानकारी – PM KISAN YOJANA LATEST 2020

Advertisement

लेना है वजीफा तो क्लिक करे लिंक परhttp://64.227.176.89/वजीफा-योजना-2020-scholarship-2020/

किनके खातो में आये 50 हजार करोड़ रूपये

मोदी सरकार ने किसानो के खातो में पैसे भेजे जिनमे सबसे ज्यादा भारतीय जनता पार्टी के शाशित राज्यों

के किसानो के खातो में यानि मात्र गुजरात में 3245 करोड़ की राशि डाली गयी

इश्के अलावा दुशरे स्थान पर कांग्रेश साषित राजस्थान का नाम आता है जिनके किसानो को 3046 करोड़ रूपये की राशि pm किसान सम्मान निधि के अनुसार मिली है किसान योजना लेटेस्ट हिंदी जानकारी – PM KISAN YOJANA LATEST 2020

Advertisement
  • अब हम जन गए की गुजरात pm किसान सम्मान निधि का पैसा लेने में पहले स्थान पर है l
  • दूसरा स्थान राजस्थान राज्य का है l
  • जो राज्य के किसानो को pm किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल रहा है l
  • वो है पश्चिमी बंगाल क्योकि वहा की सरकार ने pm किसानन सम्मान निधि का
  • वेरिफिकेशन ही नहीं किया है l
  • दिल्ली की सरकार ने किसानो का वेरिफिकेशन कर दिया है जिसके कारन
  • वहा के किसानो को भी अब इस योजना का लाभ मिलाना शुरू होआ गया है l
  • इश्के अलावा जो सबसे जयादा किसानो को पैसा मिला है 11680करोड़
  • उत्तरप्रदेश के किसानो को कुल रकम मिलने के अनुसार जो आकडे है l

किसानो को क्या करना है योजाना के लिए

  • pm किसान सम्मान निधि की वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक है https://www.pmkisan.gov.in/ पर क्लिक करना होगा
  • जब आप GOOGLE में SEARCH करेगे pm किसान सम्मान निधि योजना l
  • आप को वेबसाइट का लिंक मिल सकता हैजिसमे क्लिक करना है l
  • वेबसाइट के दाये और FARMER CORNER नाम से लिखा है इश पर क्लिक करे l
  • क्लिक होने पर NEW FARMER नाम दिखने लग जायेगा जिश्मे भी क्लिक करना है l
  • अब खुलने वाले खाने में आधार कार्ड के नंबर डालने होगे और TEXT MESSAGE भरना होगा।
  • सब भर कर आगे किसान फार्म भरेगा अगर वह पंजीकृत नहीं है तो किसान फॉर्म नहीं
  • भर पायेगा जिश्के लिए उशको अपनी ग्राम पंचायत में सम्पर्क करना होगा l
  • यदि वह पंजीकृत है तो अपनी पूरी जानकारिया जैसे बैंक खाते डिटेल ifsc code भरना होगा ।
  • इश्के अलावा bhumi के खसरा या खतोनी के नंबर भी सही सही भरने होगे l
  • साथ में अपने बैंक खाते से अपने आधारकार्ड को और पेनकार्ड को भी लिंक करना यानि बैंक में जमा करना होगा ताकि उनके खातो का वेरिफिकेशन हो सके।
  • pm किसान सम्मान निधि में बिचोलिया प्रथा बंद
  • pm किसान सम्मान निधि का पैसा चुकी FTO यानि फण्ड ट्रान्सफर आर्डर से आता है l
  • तो वो किसी भी बिचोलिये की हेर फेर करने की कोई भी गुंजाईश नहीं रहती है ।

इन सभी जानकारी के जरिये kisan pm kisan samman nidhi yojana का बेनिफिट आसानी से ले पायेगा l

पैसा नहीं मिला क्यों जाने

जैसा की आज भी भ्रान्ति है की समाज में बड़े बाबु या साहब ने pm किसान सम्मान निधि का पैसा किसान के खातो में आने से रोका है तो इसके लिए

pm किसान सम्मान निधि की वेबसाइट में किसान कोर्नर में किसान अपने स्टेटस को चेक कर सकते है या करा सकते है उसमे शिधा सा कारण दिया होगा

जैसा की आधार कार्ड में नाम का अलग होना या IFSE code का नहीं भरना साथ में जमींन की जानकारी का सही न भरना भी किसान के खाते में पैसा ना आने का करना हो सकता है ।

Free Helmet Yojana 2020

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *