जैसा की हम चाहते है की हमको नोकरी मिल जाए एक न्यूज़ चेनल मे जिसमे हम आसानी से अपने पत्रकार ,केमरामेन ,काउन्सलर ,न्यूज़ रीडर ,मार्केटिंग ,न्यूज़ एडीटर,अकाउंटेंट ,एंकर रियालिटि शो के लिए बनने का सपना साकार कर सके ।तो हमको चाहिए एक न्यूज़ पेपर मे नोकरी । आवशयकता न्यूज़ चेनल -Nokari
जैसा की अलवर शहर मे न्यूज़ पेपर ने अपने यहा कुछ लोगो को नोकरी देने की वेकेंशी निकाली है ।
पत्रकार
न्यूज़ पेपर मे पत्रकार की भर्ती शहरी और तहशील मे भर्ती हेतु ।
किशी भी न्यूज़ पेपर मे काम करने का अनुभव हो ।
जिस व्यक्ति की आयु 18 साल से अधिक हो जिसको किशी खबर को देने का अनुभव हो ।
पत्रकारिता मे कोई भी प्रमाणपत्र लिया हो ।
जिसके पास अपनी स्पष्ट भाषा का उच्चारण करना आता हो ।
कोई भी न्यूज़ की सही सही सटीक जानकारी लेने मे सक्षम हो ।
पत्रकार की भर्ती मे शामिल हो सकता है भर्ती का समय और दिनांक न्यूज़ चेनल के जरिये बता दिया जाएगा अगर आप आवेदन करना चाहते है इस पद के लिए तो आपको आर्टिकल के अंत मे न्यूज़ चेनल का नाम और संपर्क नमबर भी मिल जाएगा ।
केमरामेन
जैसा की सब जानते है की हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन जाते है समय समय पर खिचे गये फोटो जो की किशी न किशी केमरे से लिया जाता है । आवशयकता न्यूज़ चेनल -Nokari
आजकल केमरा सभी फोनो मे रहने के कारण हर समय किशि की भी फोटो ले सकते है या किशी की भी विडियो भी बना सकते है । लेकिन किशी समय मे बिना केमरे के फोटो लेना मुश्किल माना जाता था
आवशयकता – न्यूज़ चेनल को एक केमरामेन की ।
जिसको सभी लोकेशन मे केमरा ऑपरेट करना आता हो ।
साथ ही केमरे से विडियो बनाना भी जानता हो ।
जो की किशी भी न्यूज़ की कवरेज करते समय लिया जा सके ।
यदि आप भी बनना चाहते है न्यूज़ चेनल मे केमरामेन तो आज ही संपर्क कर सकते है हमारे जरिये दिये गए न्यूज़ चेनल से जिसके बारे मे जानकारी भी मिल जाएगी ।
पद -काउन्सलर
अगर आपने काही पर भी काम किया है या नहीं किया है लेकिन आप जानते है काउन्सलर के काम के बारे मे जिसको आप कर सके
न्यूज़ चेनल मे भी प्रशिक्षित या अप्रशिक्षित काउन्सलर की जरूरत है ।
जिसमे आप की आयू 18 साल से अधिक होनी चाहिए ।
साथ ही आपकी बाते कहने करने की क्षमता यानि की कमुनिकेशन स्किल अधिक अच्छा होना चाहिए ।
साथ ही गुड लूकिंग भी होना चाहिए ।
आपका पहनावा भी सु सज्जित ढंग का होना चाहिए ।
आवेदन के लिए आर्टिकल के अंत मे आवशयकता न्यूज़ चेनल -Nokari की सभी जानकारी दी जाएगी जिसमे आप संपर्क करके नोकरी पा सकते है ।
पद – न्यूज़ रीडर
आवशयकता न्यूज़ चेनल -Nokari मे न्यूज़ रीडर की भी आवशयकता है जिसमे हम आसानी से न्यूज़ के बारे मे जानकारी दे सके
जैसा की न्यूज़ मे जो भी न्यूज़ रीडर होता है जो न्यूज़ चेनल मे काम करता है जैसा की अलवर के इस न्यूज़ चेनल को भी न्यूज़ रीडर की आवशयकता है जिसमे अगर आप आवेदन करना चाहते है ।
प्रशिक्षित या अप्रशिक्षित दोनों आवेदन करने का अवसर है ।
आवेदन करने वाले न्यूज़ चेनल मे काम करने मे सक्षम होना चाहिए ।
किशी तरीके से कोई भी चक्कर आना जी घबराना जैसी किशी बीमारी से पीड़ित नहीं होना चाहिए ।
आर्टिकल के अंत मे न्यूज़ चेनल आवशयकता न्यूज़ चेनल -Nokari की जानकारी ले और आवेदन करे ।
मार्केटिंग
जैसा की किशी भी प्रोडक्ट को बेचने मे मार्केटिंग का ही सबसे बड़ा योगदान होता है जिससे की उसको अधिक मात्रा मे बेचा जा सके । जिससे की किशी भी न्यूज़ चेनल को पहचान बनाने मे जल्दी से जल्दी सफलता मिल सके ।
मार्केटिंग पद पर भी न्यूज़ चेनल मे आवशयकता है ।
कोई भी अनुभवी या बिना अनुभवी व्यक्ति सम्पर्क कर सकता है ।
काम करने वाले व्यक्ति को न्यूज़ चेनल की मार्केटिग करनी होगी ।
न्यूज़ चेनल को मार्केटिंग के पद पर शहरी क्षेत्र मे भी आवशयकता है ।
तहशील स्तर पर भी मार्केटिंग पद पर कर्मचारी लगाने है ।
जो भी व्यक्ति चाहे किशी भी स्थान का है इस पद पर काम करने के लिए आवेदन कर सकता है । जैसा की कोई भी ग्रामीण हो या शहरी व्यक्ति आवेदन कर सकता है ।
न्यूज़ एडिटर
किशी भी न्यूज़ चेनल मे जो अहम हिस्सा है वो है न्यूज़ एडिटर का जो की न्यूज़ मे चार चाँद लगाने का काम करता है जिसके कारण ही न्यूज़ चेनल की न्यूज़ मे दम बनता है ।
साथ ही किशी भी न्यूज़ को लोगो के सामने रखने का तरीका ही उस न्यूज़ चेनल की पहचान बन जाता है ।
आई हुई न्यूज़ को किस डंग से पेश किया जाए की लोग उस चेनल को पसंद करे ।
किशी भी बात को रखने के तरीका ही न्यूज़ का अहम हिस्सा है ।
जैसा की इस न्यूज़ चेनल मे भी अनुभवी न्यूज़ एडिटर की जरूरत है ।
जिसने किशी भी न्यूज़ चेनल मे एडिटिंग का काम किया हो ।
इस आवशयकता न्यूज़ चेनल -Nokari मे अपना आवेदन भेज सकता है । जिसके जरिये उनको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा ।
अकाउंटेंट
कोई भी काम हो चाहे कोई कंपनी हो या दुकान सबमे एक हिसाब किताब रखने वाला व्यक्ति होता है जिसको हम अपनी भाषा मे अकाउंटटेंट कहते है ।
इस आवशयकता न्यूज़ चेनल -Nokari मे भी एक अकाउंट टेंट की जरूरत है जिसको अनुभव हो ।
जिसको कम्प्युटर ओपेरेटर का भी ज्ञान हो ।
न्यूज़ चेनल को अधिकतम अनुभवी व्यक्ति की आवशयकता है ।
पद है टाइपिस्ट का जिसको हिन्दी और अग्रेजी मे टाईप करना आता हो ।
जैसा की सबसे अहम रोल है समाचार को टाईप करने वाले का की किस शेली से समाचार का टाईप करे की पढ़ने वाला मंत्र मुग्ध होकर न्यूज़ पढ़ता रहे जब तक पूरी न्यूज़ पेपर न पढ़ ले ।
न्यूज़ टाइपिस्ट की आवशयकता
हिन्दी अँग्रेजी का ज्ञान होना चाहिए
टाइपिंग की स्पीड भी अधिक होनी चाहिए ।
जिससे की आसानी से न्यूज़ की खबर को टाईप किया जा सके ।
आवशयकता न्यूज़ चेनल -Nokari मे पद के लिए आवेदन करने के के लिए भी आर्टिकल मे अंब्त मे न्यूज़ चेनल का नाम और सम्पर्क दिया जा रहा है जिस पर आप आवेदन कर सकते है ।
न्यूज़ एंकर रियालटी शो के लिए
किशी न्यूज़ की पहचान बन गया है रियालटी शो जिसमे महिला या पुरुष जो की अपने न्यूज़ चेनल का नाम सबके जबा पर ला सके ।
कोई भी महिला पुरुष जिसने एंकर का काम किया है ।
जिसको एंकर के रियल्टी शो मे काम करने का अनुभव हो ।
जो मंच पर आसानी से अपनी प्रस्तुति दे सके ।
जिसको वाक पटुता आती हो ।
आवशयकता न्यूज़ चेनल -Nokari
न्यूज़ चेनल मे एंकर रियालटी शो पद आवेदन कर सकता है ।
अब तक आपने आवशयकता न्यूज़ चेनल -Nokari मे अलग अलग पद के आवेदन की वेकेंशी के बारे मे जाना है जिसमे आप सभी नोकरी करना चाहते है चाहे वो कोई से भी पोस्ट के लिए ही क्यो न हो ।
C T V न्यूज़ चेनल
अब तक बताई गयी सभी की सभी न्यूज़ मे आप चाहते है की आप या अपने किशी भी जानकार को कोई न कोई नोकरी इस न्यूज़ चेनल मे मिल जाए तो आपको अलवर शहर ,राजस्थान मे इस चेनल के ऑफिस मे जाना होगा ।
चेनल ऑफिस का पता -सीटीवी न्यूज़ चेनल ,कचहरी रोड , अलवर -301001
नोट –dkplacement.com वैबसाइट एक प्लेसमेंट वैबसाइट है । इस पर केवल प्राइवेट नोकरी की जानकारी मात्र दी जाती है रोजगार देने वाले या रोजगार पाने वाले से हमारा कोई व्यक्तिगत सम्पर्क नहीं है ।
किशी भी होने वाली धोखादड़ी की जिम्मेवारी आपकी स्वय की होगी ।
कोई भी नोकरी करने से पहले अपने स्तर से जांच परख ले
राजस्थान रोजगार कार्यालया की सभी शर्तो के अनुसार रोजगार की जानकारी देने के लिए हम पंजीकृत है ।