Pm Jan Dhan Khata Rs 500 Jun Kist 2020,Pradhan Mantri Jan Dhan Khata Me 500 Rupye
प्रधान मंत्री जन धन योजना (pm jan dhan yojana)
देश मे समय समय पर आम जन को अनेकों योजनाओ से सहायता पाहुचने का प्रयास किया जाता है जिससे की गरीबी रेखा के पास जीवन यापन करने वाले
मजदूरो को कुछ न कुछ राहत मिल सके और उनको आर्थिक रूप से भी सहायता पहुच सके सरकारी योजना का लाभ पहले बीचोलियों जैसे की पंच सरपंचो प्रधानो के जरिये दिया जाता था जिससे आमजन को मिलने वाली राशि मिलेगी या नहीं मिलेगी इस बात की जानकारी नहीं मिल पाती थी और योजना का लाभ आम जन को कितना मिला है या नहीं सही सही जानकारी नहीं हो पाती थी
इस समस्या को जड़ से समाप्त करने के लिए प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बैंक मे बचत खाता योजना को शुरू किया इसकी सुरुवात 2014 मे की गयी l
योजना
प्रधानमंत्री जन धन खाता योजना के लिए ज़रुरी आवश्यक दिशा निर्देश है जो इस प्रकार है l
योजना मे देश मे रहने वाले हर भारतीय नागरिक बिना पैसा के अपना बैंक मे खाता खुलवा सकता है ।
जिसको साधारण बैंक बचत खाते मे देश के सभी राज्यो मे प्रयोग किया जा सकता है l
जैसा धन जमा करने और निकालने जैसे कामो मे
इस खाते पर बैंक के जरिये atm भी जारी किया जाता है ।
साथ ही खाता धारक मात्र 100 रुपए जमा कर अपनी बचत खाता पास बूक भी ले सकता है l
खाता खोलने वाले व्यक्ति का लगभग 1.25 लाख का दुर्घटना बीमा भी किया जाता है ।
इस खाते मे नोमनी का ऑप्शन भी होता है ।
जिससे खाता धारक अपनी इच्छा के अनुसार खाते का वारीश भी बना सकता है।
खाते मे हुये हर लें दें का ब्योरा भी बैंक प्रिंट करता है ।
सरकारी योजना जैसा की राजस्थान की भामाशाह का पैसा भी इन खातो मे जमा हो चुका है l
अब हाल ही मे लोक डाउन मे महिला खातो मे 500-500 रुपए पलक झपकते ही भेज दिये गए ।
जिससे आमजन को सहायता राशि बिना कटे पिटे वास्तविक हकदार की जेब मे आ गयी l
जहा लोक डाउन मे सब कुछ यातायात बंद था फिर भी आम जन को सहायता दे दी गयी l
इस तरह से प्रधानमंत्री जन धन खाता खोलकर आमजन सभी सरकारी योजना का तो लाभ ले सकता है इसके आलावा अपने खुद के लिए भी धन को खाते में धन को सुरक्षित रख सकता है l
आमजन से धन जमा के नाम जो ठगी की जाती थी उसको भी अब इस प्रधानमंत्री जन धन खाता खोलकर रोका जाने लगा है जिससे भी आमजन का जमा पैसा सुरक्षित हुआ है l
पीएम जन धन खाता खोलने के दस्तावेज़
आम जन को अपना पीएम जन धन खाता खोलने के लिए जो डोकोमेंट्स की जरूरत होती है वो इस प्रकार है ।
प्रधान मंत्री जन धन खाता के लिए खाता धारक का आधार कार्ड
वॉटर आईडी
रंगीन फोटो
नोमनी का आधार कार्ड
इन docoments के जरिये आसानी से प्रधानमंत्री जनधन खाता खोला जा सकता है जिससे आमजन आसानी से बैंक में खाता खोल सकता है और अपने पैसो को जमा भी कर सकता है और निकाल भी कर सकता है l
पीएम जन धन धन खाता कैसे खुलता है
प्रधानमंत्री जन धन का खाता खोलने के लिए सबसे पहले हमको फोरम लेना होता है जिसको वैबसाइट से https://pmjdy.gov.in/ कर हिन्दी या
दोस्तो इस आर्टिकल को शेयर कर आप उन लोगो की मदद कर सकते है जो अपना बैंक खाता खोलना चाहते है l
जिनको जीरो बेलेन्स खाते की जानकारी नहीं है की ये खाता देश की सभी बैंक मे बिना कोई धन जमा किए भी खुल जाता है जिससे की आमजन आसानी से कही पर भी अपना बैंक का खाता खोल सके अपना धन जमा कर सके और निकाल सके l