Advertisement

आईटीआई एक्जाम फोरम ऑनलाइन -ITI Breaking news

Advertisement
आईटीआई एक्जाम फोरम ऑनलाइन -ITI Breaking news
NCVT ITI EXAM FORM ONLINE 2020

आईटीआई एक्जाम फोरम ऑनलाइन -ITI Breaking news,ITI EXAM ONLINE SUCHANA 2020

आईटीआई

जब कोई भी छात्र आईटीआई करना चाहटहा है तो पहले उसको राज्य सरकार की योजना

Advertisement

के अनुसार ऑनलाइन फोरम प्रवेश का भर कर दाखिला लेना होता है जिसके बाद कोर्स का पूरा का पूरा पढ़ाई करनी होती है । जब साल का अंत होने वाला होता है तो स्टूडेंट्स को परीक्षा देने पर पास फ़ेल का परिणाम आता है लेकिन उससे पहले छात्र को परीक्षा देने के लिए एक परीक्षा का फोरम ऑनलाइन भरना होता है जो की आईटी के बोर्ड की वैबसाइट पर भरना होता है । लेकिन छात्र ऑनलाइन एक्जाम के फोरम को भरने के बाद भी कई बार परीक्षा से वंचित कर दिये जाते है उसका कारण है ।

ऑनलाइन फोरम का न भरा जाना

आईटीआई क्या है ?

आईटीआई एक साधारण से परिवारों के छात्रों के लिए दी जाने वाली तकनीकी शिक्षा है । जिसको लेने के बाद भारतीय रेल्वे मे ,सरकारी और्डिनेंश फ़ैक्ट्री मे तथा कंपनियो मे भर्ती हो जाते है क्योकि आईटीआई मे तकनीकी ओजरों की जानकारी दी जाती है ।

Advertisement
  • नई नई मशीनों का ज्ञान भी दिया जाता है ।
  • सभी ओजरों का ज्ञान छात्र को कुशल कारीगर बनने मे मदद करता है ।
  • जिन कारीगरों को मशीन के लिए आईटीआई पास होना जरूरी होता है ।

आईटीआई ऑनलाइन फोरम कैसे भरे

जब छात्र अपना एड्मिशन लेता है तो उसको एक एनरोलमेंट नमबर दिया जाता है जिसके कारण हमको पता पड़ता है की हमारा एड्मिशन बोर्ड मे पक्का हो गया है जिसके कारण हम अपनी आईटीआई की ट्रेनिंग को संतोष जनक इस उम्मीद से कर लेते है कि हमारा आईटीआई बोर्ड मे एड्मिशन पक्का है ।

  • सबसे पहले हमको अपना एनरोलमेंट का ज्ञान होना चाहिए
  • इसके बाद हम अपनी sso id भी बना होना चाहिए ।
  • यदि sso id नहीं बना है तो हमारे आस पास कोई ई मित्रा की दुकान होना चाहिए
  • सबसे पहले हम iti की वैबसाइट को खोलेगे जिसका लिंक है here
  • इसके अलावा हम आईटीआई का ऑनलाइन फोरम शिधा ई मित्रा से भी भर सकते है ।

ई मित्रा से आईटीआई फोरम

जब हमारे पास कोई sso ईद नहीं हो और जानकारी भी नहीं है की कैसे आईटीआई का परीक्षा का फोरम भरा जाना है तो हमको आस पास के ई मित्रा से फोरम भरना चाहिये

  • सबसे पहले अपने एनरोलमेंट नमबर को आईटीआई से नोट कर लेना चाहिए
  • उसके बाद आईटीआई ऑनलाइन फोरम के लिए ई मित्रा पर जाए ।
  • जैसा की ई मित्रा के लॉगिन होने पर हमारे सामने utility नाम का ऑप्शन आयेगा ।
  • जिसमे हम क्लिक करेगी और आईटीआई ऑनलाइन फोरम भरेगे ।
  • जैसे ही आईटीआई ऑनलाइन भरेगे तो आईटीआई की वैबसाइट पर हमारा फोरम खुल जाएगा ।

आईटीआई ऑनलाइन एक्जाम फोरम

जब छात्र अपना एनरोलमेंट नमबर ले लेता है तो उस खुले हुये ऑप्शन मे एनरोलमेंट नंबर जो जो की एड्मिशन के साल को भी दर्शाता है को डाल देते है साथ ही हमको अपना मोबाइल नमबर भी डालना होता है ।

Advertisement

इसके बाद हम सबमिट पर क्लिक करेगे तो हमारे सामने अपना नाम व पिता का नाम के साथ मे आईटीआई ट्रेड सेमेस्टर या yearly का ऑप्शन का पन्ना खुल कर सामने आ जाता है जिसमे फीस का ब्योराभी आ जाता है जैसे ही हम सबमिट करते है तो सरकारी tax की राशि भी जुड़ जाती है जिसको हम नेट बैंकिंग या atm से अदा कर देते है और सारा एक्जाम फोरम सबमिट हो जाता है

इस तरह से आईटीआई का फोरम सबमीट हो जाता है ये फोरम अभी supplymentry का भरा जा रहा है जिसकी अंतिम डेट 15 मार्च 2020 है ।

JAN-SUCHAN POTAL 2020- जन -सूचना पोर्टल 2020 क्या है ?

आईटीआई एक्जाम फोरम 2020 जानकारी

जैसा की हम सब जानते है की साल 2019 मे जिन लोगो ने आईटीआई केंद्र मे एनसीवीटी आईटीआई बोर्ड के अनुसार प्रवेश लिया था

कोरोना के कारण 22 मार्च से ही लोकदौन लग गया जिससे की होने वाली आईटीआई की औगेस्ट 2020 की परीक्षा भी स्थगित हो गया

  • अब जैसा की कुछ समय बोर्ड ने परीक्षा से पहले नए आईटीआई एड्मिशन लिए है ।
  • इसी तरह से अब बोर्ड ने पिछले छात्रों की परीक्षा के लिए भी आवेदन दिया है ।
  • ये कहे की अब लगभग नवमबर महीने मे या अंत तक एनसीवीटी आईटीआई की परीक्षा आयोजित होगी ।
  • इसलिए अब सालाना और सेमेस्टर एक्जाम के फोरम आने वाली 26 /10/2020 से भरा जाना शुरू हो जाएगा ।
  • जैसा की बोर्ड ने एक्जाम फोरम सभी को ई -मित्रा से भरना तय किया है अब आने वाले समय मे ।
  • आईटीआई एक्जाम फोरम भरने की अंतिम तिथि है 8/11/2020 जो की एनसीवीटी बोर्ड ने निर्धारित की है ।

संस्था का एक्जाम फोरम अपलोड करना

जैसा की हमको जानकारी है की संस्था मे किशी फोरम को भरने के बाद भी संस्था ही वेरिफ़ाई करती है जिसके बारे मे संस्था को पूरी जानकारी हो ।

जैसा की आईटीआई के परीक्षा के फोरम को भरने के बाद मे आईटीआई जिसमे की छात्र पड़ रहा है वेरिफ़ाई करना होता है ।

Advertisement
  • students के एक्जाम फोरम भरने के बाद mis पोर्टल पर फीस स्टेटस अपलोड करना होता है ।
  • जैसा की कोई छात्र जिसने एक्जाम फोरम भरा है जिसको आईटीआई संस्था ने mis पोर्टल पर फीस स्टेटस को अपलोड नहीं किया ।
  • जिसके कारण स्टूडेंट्स का परीक्षा लगाना संभव नहीं होता है ।
  • जैसा की आईटीआई एक्जाम फोरम ऑनलाइन 2020 मे अब संस्था को mis पोर्टल पर फीस स्टेटस अपलोड करना है ।
  • जिसकी अंतिम तिथि 9/11/2020 है जिस दिन संस्था फीस स्टेटस अपलोड करते है ।

अब आईटीआई की परीक्षा जो की नहीं हो पा रही थी अब उसके एक्जाम फोरम भर रहे है ।

फ्री रोजगार जानकारी के लिए क्लिक करे here

  • आईटीआई अलवर राजस्थान मे प्रवेश के लिए कॉल करे mob 9828378988
  • नयी आईटीआई लगवाने के लिए भी सम्पर्क करे mob 9828378988

आईटीआई मे स्कॉलर्शिप नहीं आने का कारण जाने और स्कॉलर्शिप पर आईटीआई ट्रेनिंग करने के लिए भी सम्पर्क कर सकते है ।

आईटीआई एग्जाम 2022

आईटीआई एग्जाम जैसा की हाल ही में आये रिजल्ट के फॉर्म जो भरे गए थे उन सभी छात्रो को प्रैक्टिकल व् इंजीनियरिंग ड्राइंग में अब एग्जाम देने होगे जो 8 मार्च 2022 से होने जा रहे है l

किसी भी छात्र जिनके एग्जाम नहीं लग पाए साथ ऐसे छात्र जिनके एग्जाम फॉर्म भरने के बाद संस्था ने अप्रूव नहीं किया था अब उनको अप्रूव करने के बाद उन सबका भी एग्जाम लग पायेगा l

iti exam time table
iti exam time table

इस तरह से अब सभी आईटीआई के छात्र अपना एग्जाम आसानी से दे पायेगे l जैसा की आईटीआई के एग्जाम आजकल ऑनलाइन हो रही है l

जिसके कारण आसानी से आईटीआई के एग्जाम कोविड में होने वाली महामारी में होने लगे है l

  • आईटीआई एग्जाम प्रैक्टिकल सभी ट्रेड के छात्रो का l
  • आईटीआई एग्जाम ड्राइंग की परीक्षा l

आईटीआई एग्जाम जुलाई २०२२

जैसा की अब साल २०२२ के आईटीआई के एग्जाम होगे जिसके लिए आईटीआई एग्जाम के फॉर्म का ऑनलाइन भरना शुरू हो चूका है l

जिसमे सबसे पहले जरुरी है की उनका एग्जाम का फॉर्म भरना जिसके लिए जरुरी है की उनकाअपना sso आई डी भी बना है की नहीं जिसमे सबसे छात्र का परीक्षा फॉर्म को भर सकते है l

आईटीआई एग्जाम फॉर्म को भरने के लिए सबसे पहले आईटीआई की website पर जाना होगा जिसके बाद में आईटीआई किस जिले में है आईटीआई कोनसी है सरकारी है या निजी की जानकारी भी सेलेक्ट करना होता है l

इसके बाद में आईटीआई का नाम भी सेलेक्ट करना होता है जैसा की आईटीआई किस नाम से की list भी ऑनलाइन सामने आ जाती है l जब आईटीआई की जानकारी भी भर दी जाती है उसके बाद में एग्जाम फॉर्म भरने के लिए जरूरत होती है एक एनरोलमेंट नमबर की जिसकी सहायता से छात्र विशेष की बोर्ड में पहचान होती है l

  • छात्र अपने एनरोलमेंट को भर कर अपने मोबाइल नमबर भी भर सकता है l
  • जिसके बाद में एग्जाम फॉर्म को सबमिट का आप्शन आ जाता है l
  • जिसके बाद परीक्षा के शुल्क को अदा करना होता है l
  • परीक्षा का शुल्क अदा करने के आप्शन पर जैसा की ई -मित्र पर चालान के रूपये नजर आ जाते है l
  • जब हम इनको सबमिट करते है तो हमारा परीक्षा का फ़ीस अदा कर दिया जाता है l
  • जिसके बाद में हमको परिक्शा फीस की रशीद को डाउनलोड करने का आप्शन आ जाता है l
  • जिसके बाद में हम अपनी परीक्षा फीस जमा करने की रशीद को डाउनलोड कर प्रिंट ले लेते है l

इस तरह से हमने आई टी आई का परीक्षा २०२२ का फॉर्म भर देते है l जिसके बाद में जब भी हमारा एग्जाम होगा उसका परीक्षा का टाइम टेबल भी जारी कर दिया जाता है l

आईटीआई परीक्षा का पैटर्न 2022

जैसा की अब तक हमने देखा है की हमारी आईटीआई की परीक्षा में साधारणतया थ्योरी ,वर्कशॉप केलकुलेशन ,इंजीनियरिंग ड्राइंग , एम्प्लोय एबिलिटी स्किल व् प्रक्टिकल परीक्षा देते आये है l

लेकिन अब आईटीआई के बोर्ड ने महत्व पूर्ण बदलाव किये है जिसमे अब आईटीआई की होने वाली परीक्षा को ऑनलाइन कर दिया गया है जिसमे सबसे बदलाव है की अब होने वाले सभी पेपर जो भी अलग अलग दिनों को होते थे

  • आईटीआई ऑनलाइन परीक्षा में अब प्रक्टिकल ही केवल ऑफ लाइन होगा l
  • जिसमे सबसे महत्व पूर्ण है की अब बाकी के सभी पेपर एक दिन में होगे l
  • जिसमे थ्योरी में आने वाले प्रश्नों की संख्या 38 होगी l
  • इसके अलावा wc के आने वाले सवाल 6 होगे l
  • इसके अलावा इंजीनियरिंग ड्राइंग के भी 6 सवाल आयेगे l
  • Es में भी अब केवल 6 सवाल आयेगे l
  • iti exam के लिए नोट्स ऑनलाइन

सभी आने वाले सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप के होगे यानी की छात्र को अब केवल एग्जाम में आये हुए प्रशन के उत्तर के विकल्प में से ही उत्तर को चुनना होगा l

जैसा की एग्जाम में सभी सवाल ऑनलाइन पूछे जायेगे जिससे आईटीआई करने वाले सभी छात्र को एग्जाम देने में भी आसानी होगी l

आईटीआई अग्निवीर योजना

जैसा की आईटीआई में प्रवेश लेने के बाद जब आईटीआई के एग्जाम हो जाते है जिसके बाद में आमजन की 12 th की भी मार्कशीट बन जाती है जैसा की आसानी से एक इंग्लिश का एग्जाम देकर राजस्थान शिक्षा बोर्ड के जरिये आईटीआई पास को बारहवी पास माना जाता है l

  • सेना भर्ती की अग्निवीर योजना में अब आईटीआई पास को 40 अंक का बोनस मिलेगा l
  • जिसके कारण आईटीआई पास छात्रो को सेना की भर्ती में भी प्राथमिकता मिलेगी l
  • आईटीआई पास को अब सेना में भी प्राथमिता से नोकरी मिलने लगेगी l

आईटीआई अग्निवीर योजना के कारण सेना को भी तकनीकी रूप से सक्षम नोजवान मिलेगे जिससे सेना की ताकत भी अधिक बढ़ेगी क्योकि अधिकांश सेना के उपकरणों को सुधरने के लिए भी तकनीकी ज्ञान वाले युवाओ की जरूरत होती है l

जिससे की आने वाली नई नई सेना की मशीनों की देखरेख भी आसानी से हो सकेगी जब मशीनों की देखरेख आईटीआई के तकनीकी जानकारी वाले नोजवान रखेगे तो रक्षा में उपयोग होने वाले उपकरणों को भी अधिक समय तक सही तरीके से काम में लिया जा सकेगा l

आईटीआई एडमिशन

आईटीआई में एड्मिसन अब 8 जुलाई 2022 को ऑनलाइन फॉर्म भरना बंद हो गए है जिसके बाद में 25 जुलाई तक आईटीआई संस्था के जरिये अपने एड्मिसन की सीटो को एलोटमेंट करना होगा

जिससे की आईटीआई में ऑनलाइन फॉर्म भरने वाले छात्रो को अब आसानी से प्रवेश मिल सकेगा आईटीआई की सीट के अलोट मेंट के समय छात्र को अपने दस्तावेज भी जमा कराने होते है साथ ही अपने मोबाइल नमबर पर आया otp भी बताना होता है l

  • आईटीआई में वेरिफिकेशन के बाद में आसानी से आईटीआई में छात्र को ट्रेड विशेष की सीट मिल जाती है l
  • जिससे एक निश्चित दिनांक के बाद में छात्र को आईटीआई में क्लास में बुलाना शुरू कर दिया जाता है l

इस तरह से प्रथम चक्र के एडमिशन पुरे किये जाते है उसके बाद भी सीटे रह जाती है तो आईटीआई को एक दूसरा अवसर भी मिलता है रह गयी सीटो पर एड्मिसन के लिए जिससे की संस्था अपनी सीटो को भर सके l

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *