लोन क्या है कैसे लेते है ?-WHAT IS LOAN

लोन क्या है कैसे लेते है ?-WHAT IS LOAN ,लोन कितने तरह का होता है ,कोन देता है ,किनको मिलता है ,क्या क्या डोकोमेंट की जरूरत

लोन

लोन क्या है कैसे लेते है ?-WHAT IS LOAN:सारे शब्द जाने पहचाने है जिनको हम सुनते

रहते है अब बात आती है की लोन किसे कहते है जिनमे हमारी जीवन मे पैसो की जरूरत पड़ती रहती है कोई भी काम हो जैसा की किशि को कोई बड़ा गिफ्ट देना हो ,या बच्चो की स्कूल फीस भरनी हो हमको अतिरिक्त पैसो की आवशयकता होती है । इस पैसो को हम बैंक से लेते है तो

ये पैसा लेना पर्सनल लोन कहलाता है । जिसको देने के साथ मे हमको ब्याज भी अदा कारण होता है जिसको लोटने का भी एक समय होत है । जिसका ब्याज 12 से 20 % तक देना होता है हर बैंक का अपना अपना सिस्टम होता है लेकिन ये लोन नेकरी पैसा को ही उसकी सैलरी का सतायापन होने के बाद मिलता है क्या क्या डोकोमेंट की जरूरत होती है ।

ये सभी के सभी आम आदमी के पास होने चाहिए जिनको लोन किसी भी संस्था या बैंक से लेना हो इनके बिना किसी भी तरह की लोन फाइल की शुरुवात नहीं हो पाती है। जिससे की कोई भी छोटे बड़े लोन के लिए अप्लाई किया जा सके।

गोल्ड लोन

जैसा की नामा से ही पता पड़ता है की लोन यानि मिलने वाला उधार का पैसा जो की आम आदमी

अकजकल बैंक से मिलता है अपने सोने के आभूषणों को बैंक मे जमा करने पर उन आभषणों की कीमत के एवज मे मिलता है जैसा की जानकारी मे आया है की साधारणतया बैंक आभूषणो की किमत का 80% तक का लोन दे देता है जैसा की सरकारी बैंक मे इस लोन का ब्याज 11% तक होता है आजकल काफी निजी बैंक भी खुल गए है जो भी आमआदमी को उनके गहनों के बदले मे लोन दे देते है ।

इन सभी बैंको के पास किसी भी व्यक्ति के सोने को गिरवी रखकर पैसे देने का सरकार से मान्यता का लाइसेंस होता है जिससे ये आसानी से सरकारी नियमो के अनुसार सोने के एवज में लोन दे देते है।

सिक्योरिटी लोन

जब बैंक किसी भी सिक्योरिटी के बदले मे आप को लोन देता है तो उसको सिक्योरिटी लोन के नाम से

जाना जाता है । जैसा की हम जानते है की की सिक्योरिटी पेपर जैसा की शेयरे ,मुचल फ़ंड ,फिक्स डिपॉजिट आदि ।

इस तरह के लोन में सबसे अधिक जमीन जायदाद के डोकेमेन्ट को बैंक में रखकर लोन लिया जाता है जिससे की लोन लेने वाले को किसी और की लोन गारंटी देने की जरुरत नहीं पड़ती है। साथ ही बैंक को भी लोन देने में कोई होनी होने की संभावना नहीं रहती है। यानि लोन देने वाले इस बात से निश्चिन्त हो जाते है कि यदि किसी घटना या दुर्घटना में लोन लेने वाले व्यक्ति को कुछ हो जाता है बैंक उसकी संपत्ति को नीलाम कर अप्न्मे लोन की राशि को आसानी से ले सकता है।

प्रोपर्टी लोन

जब हम अपनी जमीन जायदाद को गिरवी रख कर लोन लेते है तो उस लोन का नाम दिया

गया है property loan जितनी हमारी अपनी संपत्ति होती है जिसको हम बैंक को देते है यानि डोकोमेंट के नौसर वेलयु उसके एवज मे 60% की राशि का लोन मिल जाता है इस लोन को अदा करने का समय 15 साल तक का होता है जिस समय सीमा मे हमको दिये गए बैंक को पैसा मय ब्याज वापस लोटना होता है ।

बड़ी बड़ी लोन देने की कारवाही संपत्ति के आधार पर होती है जिसे प्रॉपर्टी लोन के नाम से जाना जाता है।

होम लोन

जब हमको घर खरीदने के लिए लोन की जरूरत हो तो उसको होम लोन कहते है जैसा की हमको होम लोन

घर बनाने के लिए मिलता है इसके लिए हमको बैंक लोन के रूप मे घर की किमता का 75% से 85% पैसा ही देता है इसका समय पाँच साल से लगभग बीस तक का होता है जैसा की इसको लेने के लिए हमको बैंक को अलग से प्रोसेसिंग फीस भी देनी होती है ।

कोई भी बेरोजगार व्यक्ति अपना खुद का घर लेने के बारे में नहीं सोच सकता है या सोचेगा भी तो उसको लोन नहीं हो सकता है जैसा की सरकारी या कोई निजी नौकरी वाला जिसका हर साल का सालाना इनकम सही सही होता है उसको ही होम लोन दिया जाता है।

जिससे की लोन की बनाने वाली क़िस्त को उसको अदा करने की क्षमता होती है आसानी से होम लोन राशि को छोटी छोटी क़िस्त सेलरी से ली जा सकती है।

शिक्षा लोन

जब कोई भी शिक्षा को लेना होता है तो उस छात्र के पास अपनी फीस भरने के पैसे नहीं होते है तो स्टूडेंट को

जो बैंक सहायता के रूप मे लोन देता है उसको शिक्षा लोन के नाम से जाना जाता है इसके लिए कुछ विशेष शर्ते होती है जो की छात्र को पूरी करनी है है ।

जैसा की छात्र को बताना होता है की वह कोणशी डिग्री या डिप्लोमा कर रहा है जिसको करने के बाद क्या वह अपना लोन चुकाने के योग्य हो जाएगा साथ ही पिछली क्लाशो के पास होने के डोकोमेंट भी बैंक के पास जमा करने होते है । जब तक स्टूडेंट्स लोन राशि नहीं चुकता कर देता है तब तक बैंक उसके डोकोमेंट अपने पास रखती है साथ ही मय ब्याज छात्र को लोन वापस देने के बाद ही डोकोमेंट मिल पाते है ।इस लोन को एडुकेशन लोन के नाम से जाना जाता है । इसमे एक गार्ण्टर की भी जरूरत होती है जो कोई भी सरकारी कर्मचारी दे सकता है या फिर छात्र के परिवार के सदस्य भी अपनी हेशियत के अनुसार गारंटी दे सकते है । इसमे ब्याज दर लगभग 7.5 %तक होता है ।

कार लोन

जब कोई भी लोन लेते है जिसमे बैंक कार लोन भी देता है जैसा की कार का शोरूम जो की कार खरीदने

वालों को काफी ऑफर देता है जिसमे कार को हम बैंक के जरिये लोन ले कर भी खरीद सकते है तो इस तरह के लोन को क्योकि बैंक ही पूरी या आधी रकम का भुगतान करता है इसलिये बैंक के जरिये मिलने वाले इस लोन को कार लोन के नाम से जाना जाता है ।

कार लोन पर बैंक कई कोंपनियों से भी टाइ अप हुये रहते है जिसके कारण बैंक विशेष लोन के जरिये

कार बिक्वाकार अपनी बैंक लोन के टार्गेट को भी पूरा करते है ।

इसके अलावा सरकारी और निजी कर्मचारी अपने भरे जाने वाले इन्कम टैक्स मे भी छुट पा लेते है इशलिए कार लोन जयादा चलन मे रहता है ।

लोन क्या है कैसे लेते है ?-WHAT IS LOAN
लोन क्या है कैसे लेते है ?-WHAT IS LOAN

Pm Ujjawala Yojana

लोन योजना का लाभ

जैसा की सभी सरकारी कर्मचारी लोन योजना का लाभ लेते है क्योकि उन पर लगने वाला आयकर भी लोन लेने पर छूट के दायरे में आता है।

जैसे जैसे सरकारी या निजी नोकरी वाले की सेलरी बढ़ती जाती है आयकर के रूप में टेक्स देना होता है जिसके कारण कर्मचारी की सेलरी का बड़ा हिस्सा आयकर में चला जाता है।

इसलिए ज्यादातर बड़ी सेलरी के कर्मचारी लोन लेते है। जिससे कि आसानी से बैंक को भी लोन देने के लिए कोई भी बड़ी पार्टी को खोजना पड़े l

लोन योजना के जरिये कोई भी काम आसानी से किया जा सकता है मकान बनाना हो या कोई भी कारोबार करना हो कर लिया जाता है लोन के ब्याज में जो भी पैसा आता है उसके जरिये बैंक के कर्मचारियों को वेतन भत्ते मिल पाते है l

लोन ले आधार कार्ड से

कोई भी बैंक हो जैसा की लोन देने या लेने के लिए व्यक्ति विशेष की पहचान की जाती है जिसका नाम है आधार कार्ड जिसके जरिये आसानी से लोन लिया जा सकता है जिसके कारण लोन भी मिल पाता है l

आधार कार्ड में सभी लोगो का बायोमेट्रिक डाटा भी सुरक्षित हो जाने से उसका मरने के बाद भी सत्यापन किया जा सकता है की मरने वाला व्यक्ति ही लोन लेने वाला अमुक व्यक्ति है की नहीं l

आधार कार्ड के जरिये ही किसी भी आवेदन को शुरू किया जा सकता है जिसके जरिये ही आसानी किसी भी आवेदन किया जा सकता है l

लोन आवेदन करने के लिए आधार कार्ड ऑनलाइन और ऑफ लाइन दोनों रूप में आवेदन किया जा सकता है l इस तरह किसानो को भी kisan samman nidhi योजना का पंजीकरण भी आधार कार्ड से ही किया जा सकता है l

Share this:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *