Adhar नम्बर जोड़ने की एक साल की छुट -Pm किसान बड़ी खबर,पीएम किसान योजना मे इन किसानो को दी राहत -Adhar नंबर जोड़ने से एक साल की छुट
किसान लोकडाउन राहत
Adhar नम्बर जोड़ने की एक साल की छुट -Pm किसान बड़ी खबर : पीएम किसान
सम्मान निधि योजना को लघु किसानो की मदद करने के लिए चलाया गया है जैसा की आजकल लोक डाउन है और किसान अपने फसल को भी नहीं काट पा रहे है तो पीएम किसान योजना मे अपने डोकोमेंट भी नहीं अपडेट कर पा रहे है।
यही कारण है की देश की जनसख्या के 75 % किसान आज तक भी पीएम किसान सम्मान निधि का पूरा लाभ नहीं ले प रहे है जैसा की आपको पत्र है की पीएम किसान योजना को pm मोदी ने दिसंबर 2018 मे शुरू किया था
- लेकिन ये योजना का लाभ आज भी हर state का किसान नहीं ले पाया है।
- उसका पहला कारण रहा की देश के हर राज्य ने योजना मे किसानो को उसी समय नहीं जुडने दिया ।
- जिस कारण से कुछ राज्यो के पीएम किसान सम्मान निधि योजना मे अपना रजिस्टेसन लेट करा पाये।
क्या पीएम किसान योजना
पीएम किसान सम्मन निधि योजना को ही पीएम कैसा योजना के नाम से जाना जाता है जैसा की पीएम किसान योजना का लाभ

- लघु और सीमांत किसानो के देना तय किया गया है।
- किसान के नाम सिची भूमि होने से ही वो अपना पंजीकरण इस योजाना मे करा सकता है।
- सर्त ये है उसके आधार कार्ड और भूमि के डोकोमेंट खसरा या खटोनी मे उसका नाम एक जैसा एक speling से लिख गया हो
- किसान योजना को लेने के लिए किसान के पास एक बैंक का बचत खाता चाहिए
- जिसमे उको मिलने वाली लाभ राशि 2000-2000 रुपए सही सही समय पर डाली जा सके।
- पीएम किसान सम्मान निधि की साल भर मे मिलने 6000 रुपए आते किसानो के खातो मे
Adhar नम्बर जोड़ने की एक साल की छुट -Pm किसान बड़ी खबर
पीएम किसान योजना मे किसानो को अप्रैल महीने मे 2000 रुपए की किस्त डाली गया लेकिन अब भी देश के काफी किसान है।
जिनको पीएम किसान सम्मान निधि की मिलने वाली राशि पंजीकरण करने के बाद भी नहीं मिल पायी है।
- इसका सबसे बड़ा उदाहरण है की किसानो का आकडा 14 करोड़ का माना गया है।
- जबकि पीएम किसान सम्मान निधि की राशि बटने का आकडा लगभग 9 करोड़ का ही आया है।
- इसका सबसे बड़ा सच है की अभी भी लगभग 5 करोड़
- लघु किसानो को योजना का लाभ नहीं मिल पाया है।
- इसका सबसे बड़ा कारण रहा है बैंक खातो आधार कार्ड से लिंक न होना या जोड़े जाना
- Pm kisan helpline no
इशी बात को लेकर अब मेघालय ,असम ,जम्मू कसमीर ,लद्दाख के किसानो के लिए पीएम किसान
सम्मन निधि मे बैंक खातो को आधार कार्ड से जोड़ने समय सीमा को एक साल आगे बढ़ा दिया गया है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना
इस योजना मे केवल वे किसान भाग ले पाते है जो सरकार को income tax नहीं देते है साथ ही किसी
सरकारी मे नहीं है या 10000 रुपए की पेंशन नहीं ले रहे है।
- इस योजना मे किसान अपना पंजीकरण पीएम किसान mobile App से भी फोरम भर कर करा सकते है।
- पंजीकरण किसान के आधार कार्ड ,बैंक बचत खाता नमबर ,भूमि के खसरा खतोनी से किया जाता है।
- इस योजना मे बैंक खाता भी आधार कार्ड से जुड़ा होना चाहिए
- ताकि डीबीटी के जरिये किसान के खाते मे पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त डाली जा सके।
- किसानो के सारे काम करेगा एक एप
पीएम किसान सम्मान निधि पंजीकरण की सरकारी वैबसाइट लिंक क्लिक करे
दोस्तो जैसा की लोक डाउन के कारण सभी किसान घर मे ही रह रहे है वे बैंक मे जा कर अपने बैंक खाते से आधार कार्ड के नमबर को नहीं जुड़ा प रहे है ।
इसलिए असम ,मेघालय ,जम्मू &कश्मीर ,लद्दाख के किसानो को आधार कार्ड के नमबर बैंक से जुड़वाने के लिए एक साल की छुट दी गयी है।