Advertisement

Rojgar Suchana-रोजगार सूचना

Advertisement

Rojgar Suchana-रोजगार सूचना,जॉब्स की जानकारी , नोकरियों की वेकेनसी जानकारी ,कंपनी मे भर्ती

देश की कोने कोने मे अनेकों युवक युवतियो बड़ी बड़ी पढ़ाई की डिग्री ,डिप्लोमा ले लेते है जैसा की आए दिन जानकारी भी आती है की रेल्वे के मे ग्रुप डी लाखो फोरम भरे गए Rojgar Suchana-रोजगार सूचना

Advertisement

इस बेरोजगारी की समस्या का अंत केवल है तो रोजागार के अवसर पैदा करना जैसा की देश मे अब नयी नयी कंपनी लगा रही है जिसमे लोगो को रोजगार के अवसर मिल रहा है ।

रोजगार ( नोकरी ) कैसे मिले

Rojgar Suchana-रोजगार सूचना जैसा की नाम से ही पता लग रहा है की हमको कही पर भी नोकरी की जरूरत है चाहे हमारे देश में हो या विदेश में जिसके जरिये हम अपना जीवन यापन करने के लिए धन जुटा सके इसके लिए जरुरी है अपनी योग्यता की जानकारी

  • कितने पढ़े लिखे है l
  • क्या काम आता है l
  • क्या आपने अपने काम में निपुणता हाशिल की है l
  • किस किस तरह का जोखिम भरा काम आपने अपनी संस्था में किया है l
  • किस तरह से संस्था को लाभ कमाकर दिया है l

संस्था का लाभ आपने काम करके कैसे बढाया है कैसे आपने रोजाना काम करने के समय के आलावा भी काम किया जिससे संस्था का लाभ अधिक हुआ है l काम करने के लिए या काम करवाने के लिए क्या तरीके अपनाए जिससे की अधिक मात्रा में संस्था में माल बना और बिका आपको क्या लाभ दिया गया अधिक से अधिक काम करने का l

Advertisement

इसके लिए नोकरी कहा मिल सकती है कैसे मिल सकती है जैसे की सरकारी है या किसी भी कंपनी में कैसे करे जानकारी जिससे की नोकरी मिल जाए

·  राशन कार्ड पर गेंहू कैसे चालू करे -Rashan Card Par Genhu Kaise Chalu Kare

·  लोन ले बिना गारंटी 50 हजार का जाने -Pm योजना

Advertisement

·  पीएम किसान सम्मान निधि का स्टेटस जाने कैसे -2020,PMKY STATUS JANE -2020

·  फ़ेल होने पर छात्रवृति रिजेक्ट -छात्र है तो जरूर देखे -Breaking News 2020

जैसा की हमारे आर्टिकल के जरिये नए नए रोजगार की जानकारी डी जाती है उनमे से ही आज का भी आर्टिकल जानकारी देने के उद्देशय से बनाया गया है ।

पोस्ट – सेल्स मेनेजर

जैसा की पद आ नाम सेल्स मेनेजर है जो की एक इन्स्योरेंस कंपनी मे है जिसमे पदो की सख्या 15 का हवाला देकर बताया है की ये पद किशी भी अनुभवी व्यक्ति के जरिये भरा जाना है । Rojgar Suchana-रोजगार सूचना

  • किसी भी इंश्योरेंस की कंपनी मे अनुभव होना भर्ती के लिए आवशयक है ।
  • वेतन योगयता के अनुसार दिया जाएगा ।
  • भर्ती होने वाले महिला या पुरुष को अपना साक्षात्कार पास करना होगा ।
  • इसके लिए कंपनी ले जरिये निश्चित समय पर आपको बुलाया जाएगा ।
  • आवेदन करने के लिए आपको कंपनी के अधिकारी का मोबाइल नमबर आर्टिकल के अंत मे मिल जाएगा ।
  • पीएम किसान सम्मान निधि 3 लाख लोन योजना

इस पोस्ट के लिए आप चाहते है आवेदन करना तो आपको अपने बायोडाटा के साथ मिलना होगा।

टेलिकोलर

किशी भी कंपनी मे महिला कर्मी को फोन करने के लिए नियुक्त किया जाता है जैसा की कस्टुमर सर्विस से जुड़ा कोई भी काम हो उसके लिए किशि भीं कंपनी के टोल फ्री नमबर दिये जाते है जिससे की किशि भी सेवा लेने वाले यानि ग्राहक को कोई भी समस्या आती है तो वो कॉल कर अपनी समस्या बता सकता है ।

Rojgar Suchana-रोजगार सूचना
Rojgar Suchana-रोजगार सूचना

जैसा की किशी भी प्रॉडक्ट के सर्विस से जुड़े काम मे भी टेलेकोलर के जरिये ही समस्या को नोट किया जाता है ।

Advertisement
  • इशी तरह ही इंश्योरेंस कंपनी मे भी भी टेलेकोलर की भर्ती की जानी है ।
  • जिसकी कुछ डीनो मे भर्ती होना है ।
  • इस पद के लिए अनुभवी या फ्रेश महिला उम्मीदवार की जरूरत है ।
  • इस पोस्ट के लिए कोई भी महिला आवेदन कर सकती है ।
  • आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए ।
  • हिन्दी इंग्लिश की जानकारी भी होना चाहिए ।
  • साथ ही बोलने की कला भी होनी चाहिए ।
  • जिससे की कोई भी ग्राहक को अपनी कंपनी की सेवा की जानकारी दे सके ।

आवेदन के लिए संपर्क करने के लिए आर्टिकल के अंत मे संपर्क करने के मोबाइल नमबर मिल जाएगा जिसमे कोई भी आवेदन कर सकते है अपनी योगयता के आधार पर नोकरी पा सकते है ।

एड्वाइजर

इंश्योरेंस की कंपनी मे कुछ पोस्ट एड्वाइजर की भी है जिसमे सबसे पहले ये अवशयका है की जो भी महिला पौरुष चाहे उसे अनुभव है या नहीं को भर्ती किया जा सकता है ।

जिसमे रिटायर्ड लोगो को भी प्राथमिकता डी जाएगी क्योकि बुजुर्ग लोगो को अपनी बात रखने का बड़ा अच्छा अनुभव होता है ।

  • जैसा की एड्वाइजर कमतब होता है सलाह देने वाला ।
  • जो किशी इंश्योरेंस प्लान को अच्छी तरह से समझा सके ।
  • जिसको बात रखने की कला आती है ।
  • Rojgar Suchana-रोजगार सूचना
  • आईटीआई एक्जाम फोरम ऑनलाइन -ITI Breaking news

आसानी से कंपनी के साक्षात्कार मे सामील होकर अपनी बात को समझा सकता है यानि की एड्वाइजर के पोस्ट पर भर्ती हो सकता है । इस पद के लिए अधिकतम पढ़ाई की जरूरता नहीं है मात्र 12 वी पास व्यक्ति भी इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकता है ।

नोकरी कैसे मिल पाएगी

जैसा की किशी कंपनी मे भर्ती होती है तो सबसे पहले लोगो से उनका बायोडाटा लिया जाता है जिसमे अपने बारे में सभी तरह से की जानकारी देना होता है जिससे की पोस्ट जिसके लिए हमने आवेदन किया है की जानकारी नोकरी देने वाले को मिल जाए

जिसमे उनकी शेक्षणिक योगयता की जानकारी होती है और साथ ही उन्होने कही पर काम किया है जिससे हमारी वास्तविक जानकारी मिल जाने से कंपनी भी जान जाती है की जो व्यक्ति हमारे पास नोकरी के लिए आया है वो हमारे लिए उपयुक्त है की नहीं l

  • नोकरी कैसे मिल पाएगी
  • इस बात को सबसे पहले किशी व्यक्ति के बायोड़ाटा से समझा जा सकता है ।
  • जिसमे उसका शिक्षा का और अनुभव का ब्योरा लिखा होता है ।
  • जैसा की कोई भी व्यक्ति अधिकांश उन बातो को अपने बायोड़ाता मे नहीं दर्शाता है ।
  • जिनको वह जानता है ।
  • जैसा की कोई भी पद हो जिसके लिए आप बायो डाटा बनवा रहे है ।
  • सोचते है की इस पद से जुड़ी जानकारी देने से नोकरी मिल जाएगी ।
  • जबकि सबसे बड़ी बात ये है की कोई की कंपनी हो
  • या ऑफिस अपने जुडने वाले कर्मचारी मे मल्टी परपज जानकारी देखना चाहती है ।
  • जिससे की उसका काही भी उपयोग लिया जा सके ।
  • जैसा की सबसे पहले आता है की किशी भी पद की भर्ती मे साधारणतया सुरक्षा सावधानी का नाम होना चाहिए ।
  • सबसे पहले सुरक्षा सावधानी आना जरूरी है ।
  • या अपने कर्मचारी का चाल चलन कैसा है की जानकारी होना चाहिए ।
  • इसके अलावा कर्मचारी ने देश सेवा जैसा कोई भी किया है उसका भी ब्योरा बायोड़ाता मे देना ।
  • साथ ही आपको दुर्घटना मे प्राथमिक उपचार देना आता है यान नहीं की जानकारी होना ।
  • Rojgar Suchana-रोजगार सूचना

जैसा की सरकारी रोजगार ऑफिस की वैबसाइट लिंक क्लिhttp://employment.livelihoods.rajasthan.gov.in/कर जाना सकते है रोजगार ऑफिस मे होने वाली भर्ती जानकारी

साथ ही ऊपर बताए गए कंपनी मे आप किशि भी पद के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस मोबाइल नमबर पर संपर्क कर सकते है ।

mob 9694400044

रोजगार सुचना

आज भी कई निजी ऑफिस ने काम करने वालो की भारती निकल है जो इस तरह से है जो मुख्यता राजस्थान के अलवर जिले में रहकर काम करने के लिए है इसलिए इसको हम अलवर की नोकरी भी नाम दे सकते है l

  • अलवर जिले में बैंक को कलेशन के लिए युवको की आवश्यकता है l
  • साथ ही एक सस्ता मो ग्रामीण क्षेत्रो में सर्वे के लिए भी कम करने वालो की जरूरत है l
  • कुछ कंपनी में फोन करने के लिए लड़की और महिलाओ की भी जरूरत है l
  • घर पर काम करने जैसा की खाना बनाने वाली और झाड़ू पोछा करने वाली महिलाओ की भी जरूरत है l
  • इसके आलावा बेक ऑफिस के लिए भी कर्मचारियों की जरूरत है l
  • स्कूल और कोलेज में काम करने वाले टीचर और सहायक स्टाफ की भी जरूरत है l

इस तरह की नोकरी करने वालो की जरूरत हमारी प्लेसमेंट कंपनी को पड़ती है जो भी व्यक्ति काम करना चाहता है वह इस website के कमेंट बॉक्स में लिख सकता है पूरी जानकारी अपने मोबाइल नमबर के साथ में जिससे की उनसे संपर्क किया कजा सके

नोकरी के लिए हमारे जरिये केम्पस में होने वाली भर्ती की जानकारी भी आईटीआई पास ,इंजीनियरिंग पास छात्रो को उपलब्ध कराई जाती है जिसका सालाना शुल्क 1100 रूपये लिया जाता है l

आर्टिकल का उद्देशय

इस आर्टिकल के जरिये भर्ती किए जाने वाले पदो के बारे मे बताया गया है जिससे की आसानी से बेरोजगार लोगो को जानकार मिल सके

लोगो को रोजगार मिल सके जैसा की इंश्योर्न्स कंपनी ने खुद के अधीन ही पोस्ट निकाली है जिसमे वे जॉब देगे ।

  • डीके प्लेसमेंट केवल रोजगार की वेकेंनसी की जानकारी देता है ।
  • किसी को नोकरी मिल पाये या नहीं इसकी जिमीवारी नियोक्ता की है ।

हमारी भर्ती मे कोई भी भूमिका नहीं होती है केवल उद्देशय है की हमारी जानकारी से लोगो को रोजगार मिल जाए।

लेटेस्ट प्राइवेट जॉब्स की जानकारी सबको मिल सके इस तरह का प्रयास हमारे जरिये किया जा रहा है।

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *