RD,FD पैसा नहीं डूबेगा मिलेगा 10000 रुपए-जमाकर्ता है जाने ,पीएम जमा योजना ,पीएम वय वंदना योजना
जमापैसा
जब भी हम अपने जमा किए गए पैसो की सुरक्षा की सोचते है तो हमारे सामने केवल एक
ही विकल्प आता है की क्यो न जो भी इन्वेस्ट मेंट किया जाए एशि जगह किया जाए की हमे जरूरत पड़ने पर वो मिल जाए जैसा की हाल ही मे आर्थिक मंदी के कारण काफी छोटी छोटी संस्थाओ ने लोगो का आरडी और एफ़डी मे पैसा जमा तो कर लिया था लेकिन किशी भी सूरत मे वापस नहीं किया इस बात से हम परिचित है जैसे की लोगो ने ज्यादा ब्याज के चक्कर मे काफी क्रेडिट सोसाइटीयो मे भी पैसा जमा किया और जब पैसा वापस मिलने का समय आया तो पता चल रहा है की उस नाम की सोसाइटी तो अब बाजार मे से अपने बोरी बिस्तर समेट कर चली गयी है और जिस पते पर ऑफिस था वो भी अब सरकार ने अपने कब्जे मे ले लिया है अब जमा करता करे तो क्या करे ।
- इस सभी तरह की जमा योजनाओ का पैसा हमको समय होने पर मिल जाए तो कैसा रहेगा l
- इसलिए पीएम नरेंद्र मोदी ने एक जमा योजना विशेष रूप से उन जमाकर्ताओ के लिए चलायी l
- जिसमे वो अपना पैसा जमा करते हैऔर हर महीने के महीने पैसा मिलता रहे ।
- निश्चित काम के लिए जैसे की बेटी या बेटे की शादी के बाद बुजुर्ग जमाकर्ता को पेन्सन के रूप मे मिलता रहे।
- जब बुजुर्ग व्यक्ति की अगर पत्नी या वो खुद भी बीमार हो जाए तो उसका पैसा तुरंत मिल जाए l
- इस योजना मे जमाकर्ता को अपने पैसे लेने के लिए किसी तरह की कोई कानूनी करवाही न करना पड़े ।
- लोन ले बिना गारंटी 50 हजार का जाने -Pm योजना
- पीएम किसान सम्मान निधि का स्टेटस जाने कैसे -2020,PMKY STATUS JANE -2020
- रासन कार्ड योजना 2020-RASAN CARD योजना 2020
- श्रमिक वजीफा योजना 2020
इस योजना का सबसे बड़ा फायदा है की जमाकर्ता को किसी भी तरह से कोई भी क़ानूनी अड़चन का सामना नहीं करना पड़ता है । जिससे निवेशक आसानी से पैसा ले सकता है ।
कोनसी योजना है ?
जैसा की हमको पता है इस योजना का नाम है पीएम वय वंदना पेन्सन योजना इसको भारतीय जीवन बीमा निगम की सहभागिता से चलाया जाता है जिसके लिए नियम और शर्ते इस प्रकार है

- कोई भी जमाकर्ता जिसकी कम से कम आयु 60 साल है पैसे जमा कर सकता है ।
- इसमे पैसा चाहि गयी पेन्सन की राशि के अनुसार एक मुस्त जमा करना पड़ता है ।
- जैसा की इस योजना का समय है 10 वर्ष जिसमे जमाकर्ता को पूरे दस साल तक पैंसन मिलती है ।
- चुकी इस योजना को एलआईसी चला रही इस तो इसमे जमाकर्ता की बीच मे मृत्यु हो
- जाती है तो पैसा सारा नॉमिनी को मिल जाता है ।
- पेन्सन को हर माह लेना है या तीन माह मे ,या छ माह मे
- या एक साल मे जैसा चाहे ले सकते है ।
- जमा के एक माह बाद ही पेन्सन शुरू हो जाती है अगर मोड मासिक लिया है ।
- फोरम एलआईसी की सरकारी वैबसाइट पर मिल जाएगा जिसका लिंक है HERE
जमा पैसा योजना
RD,FD पैसा नहीं डूबेगा मिलेगा 10000 रुपए-जमाकर्ता है जाने क्या कारण है की सारा पैसा समय पर मिल जाएगा
क्योकि सारी योजना को भारत सरकार के जरिये चलाया जा रहा है ये एक सरकारी योजना है ।
इस योजना से आमजन जो अपने घर को खजरीदने के लिए या बच्चो को पढ़ाने के लिए अपनी कमाई का छोटा छोटा पैसा जमा करता है जिसको कई सालो में जमा करके बड़ी बड़ी राशि में बदल लेता है।
जिसका समय मिलने का होता है तो कम्पनिया बंद हो जाती है या क़ानूनी रूप से फंस जाती है। जिसके कारण आमजन का जमा पैसा अटक जाता है मिल नहीं पाता है।
Band Company Ka Paisa – मिलेगा पैसा सोसाइटी का
बंद कंपनी का पैसा कैसे मिलेगा जानकारी कैसे मिलेगी यह बात हमारे सामने आती है जैसा की कोई भी कंपनी जिसके लिए dkhindinews hindi youtube channel पर जानकारी भी बताया गया है।
जैसा की कोई भी कंपनी या सोसाइटी को सरकार की बनायीं गई संस्था यानि की विभाग जैसा की MCA या रजिस्टार के जरिये आमजन से पैसा लेकर जमा करने की परमिशन देता है और समय समय पर उनकी ऑडिट भी करता है लेकिन उसके बावजूद भी कुछ फर्जी से आमजन से पैसा बड़ा लाभ देने का वादा करके ले लिया जाता है लेकिन वापस नहीं लोटाया जाता है। जिससे आमजन के पैसे उन कंपनी में फंस जाते है जिनमे वह अधिक समय के लिए जमा करता है जैसा की पैसा डबल करने की FD योजना में ।
- अब बात आती है की सोसाइटी की संपत्ति को सरकार ने ले लिया है अपने अधिकार में
- लेकिन सालो गुजरने के बाद भी जमा किया पैसा नहीं मिल रहा है उसके लिए क्या किया जाये जिससे की जमा पैसा मिल जाए
- इसके लिए किसी भी कंपनी या सोसाइटी का जमा पैसा लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करवाया जाता है
- जैसा की dkhindinews youtube channel के जरिये भी बताया गया
- जिसमे सभी कंपनी या सोसाइटी का पैसा लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बारे में जानकारी दी गयी है
जिससे कोई भी कंपनी या सोसाइटी जिसमे आम आदमी ने अपना पैसा RD य FD के रूप में पैसा जमा किया था के लिए ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई जा सकती है और समय रहते सरकारी विभाग जिन्होंने उस कंपनी या सोसाइटी को चालु करने की परमिशन दी थी कारवाही करके आमजन का पैसा दिलवा सकते है ।
इस तरह अब तक कई सोसाइटी व् कंपनी पर कारवाही हो चुकी है और आमजन का जमा पैसा जो की सोसाइटी ने जमा कर लिया था और वापस नहीं किया था कारवाही करके वापस भी मिला है लाखो रूपये ।
Chittfund पैसा
जैसा की कुछ भी हम छोटा छोटा पैसा जमा करते है तो उसको chittfund नाम से जाना जाता है जिसके कारण एक छोटे से समय में ही अधिक बड़ी राशि जमा हो जाती है l
इसी योजना का लाभ निजी खुलने वाली कोई भी सोसाइटी या कंपनी उठाती है l जिसके जरिये आमजन से बड़ी बड़ी राशी को जमा कर लिया जाता है l
- जैसा की सोसाइटी का रजिस्टार का एक्ट भी उन निजी सोसाइटी वालो के पक्ष में है की आम जमाकर्ता का पैसा लेने की परमिशन देता है l
- आम जमाकर्ता को वापस पैसा लोटाने की कोई भी क़ानूनी रोक नहीं लगाता है l
- जब जमाकर्ता आवेदन पैसा वापस नहीं मिलने का करता है तो रजिस्टार के यहाँ से केवल यही जवाब आता है l
- रजिस्टार पैसा जमा करने की इजाजत देता है जमाकर्ता को सोसाइटी वापस पिसा दे या न दे इसके बारे में कोई भी गारंटी नहीं देता है l
इस तरह की परमिशन देने के कारण जमाकर्ता का शोषण किया जाता है देश में पहले भी काफी कंपनी है जो आम जन से पैसा लेकर चली गयी है l
लेकिन आज तक हर जमाकर्ता को उनका पैसा वापस नहीं मिल पा रहा है l इसलिए अब आगे आमजन के साथ इस तरह की धोखाधड़ी न हो इसके लिए ही chittfund एक्ट को केंद्र सरकार ने जारी किया है l