Advertisement

Rashan Card yojana-मिलेगा गेंहू सबको बड़ी खबर

Advertisement

Rashan Card yojana-मिलेगा गेंहू सबको बड़ी खबर ,KHADY SURKSHA YOJANA, PM RASHAN CARD LABH YOJANA | MILEGA RASHAN SABKO JANAKARI | KAISE ONLINE APPLY KARE RASHAN YOJANA| NFSA PORTAL ONLINE FORM | LATEST ONLINE RASHAN YOJANA | KAB CHALU HOGA GENHU RASHAN CARD PAR | आमजन को मिलेगा राशन राशन कार्ड पर | राशन कार्ड पर गेंहू मिलना कैसे शुरू करे | ऑनलाइन राशन कार्ड फॉर्म कैसे भरे गेंहू मिलने का | राशन का गेंहू कब मिलेगा जानकारी

जैसा की भारत देश एक विशाल देश है इसमें अनेको धर्म जातियों के लोग रहते है जो अलग अलग भाषाओ को बोलते है और अलग अलग खान पान करते है l Rashan Card yojana-मिलेगा गेंहू सबको बड़ी खबर

Advertisement

जैसा की भारत देश में मोसम की भी विविधता होती है जिसमे अलग अलग फसल भी बोई जाती है जिसमे गेंहू ,ज्वार ,बाजरा ,मकका ,चावल आदि देश के किसी कोने में गेंहू खाया जाता है तो किसी कोने में चावल खाया जाता है l इसलिए देश में सभी लोगो को खाना उपलब्ध हो इसके लिए सरकार ने खाद्य सुरक्षा योजना को चलाया जिसमे सबसे पहले बात आई की आमजन को कैसे जोड़ा जाए या जानकारी ली जाए की किसको क्या क्या जरूरत है और आमजन को उनके जरूरत के अनुसार खाने के लिए खाना भी मिल सके l

  • देश में आमजन की पहचान के लिए राशन कार्ड योजना को चलाया गया l
  • जिसमे आमजन को उनकी income के आधार पर भी बांटा गया l
  • जिसमे सबसे बड़ा आधार रखा गया आर्थिक आधार
  • यानी की आमजन जो मजदूरी करता है किसी भी तरह का कोई income tax नहीं देता है को खाना मिलने की व्यवस्था करना l
  • खाद्य सुरक्षा अधिनियम के जरिये आमजन को खाना मिलना तय किया गया l
  • इस योजना की पूर्ति के लिए राशन कार्ड से आमजन की जानकारी ली गयी l
  • जैसा की प्रत्येक राज्य में गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वाले लोगो को BPL श्रेणी में रखा गया l
  • इसको मिलने वाले राशन जैसा की गेंहू को 1 रूपये किलो के हिसाब से दिए जाने की घोषणा की गयी l
  • इसके बाद में APL श्रेणी जिनको की गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाला माना गया l
  • जिसको दो रूपये किलो के हिसाब से गेंहू मिलना तय किया गया l
  • इनके राशन कार्ड का रंग हरा रखा गया जिससे की BPL व् APL में राशन देते समय अंतर किया जा सके l
  • इसके आलावा ऐसा वर्ग जिनके जरिये सरकार को आयकर दिया जाता है को भी हरे रंग का राशन कार्ड जारी किया गया
  • खाध सुरक्षा अधिनियम जानकारी हिंदी में जाने

राशन कार्ड

देश के आजादी के समय में अंग्रेजो ने आमजन के पास किसी भी तरह का कोई पहचान का कार्ड नहीं बनाया था इसलिए देश के आजाद होते ही आमजन की पहचान के लिए एक कार्ड बनाया गया जिसका नाम राशन नाम राशन कार्ड रखा गया l

जैसा की आमजन को लोकतंत्र में अपना अपना वोट डालने का अधिकार भी देना इसी राशन कार्ड से तय किया गया जिसमे आमजन को साधारतया परिवार के सदस्यों के अनुसार जाना गया जैसा की माना की किसी भी परिवार में माता-पिता,दादा-दा दी ,पुत्र-पुत्री है तो उनका एक राशन कार्ड बना दिया गया जिसके आधार पर ही आमजन की पहचान होने लगी की वह परिवार जिनका राशन कार्ड संख्या ये है में कितने परिवार के सदस्य है और कितने कितने आयु के है के आधार पर देश में जनंसख्या की गणना भी हो पायी l

Advertisement
  • अब बात आई की हर आमजन का एक एक अलग अलग पहचान कार्ड भी बनाना था l
  • इसके लिए भी राशन कार्ड को ही आधार बनाया गया l
  • आमजन को राशन कार्ड के आधार पर चुनाव में वोट डालने के लिए पहचान पत्र भी बनाये गए l
  • जिनमे हर एक व्यक्ति की एक अलग पहचान बना दी गई उसका फोटो आयु लिंग आदि की जानकारी देती है l
  • जिसके जरिये आमजन की कही पर पहचान की जाने लगी l
  • जो की आधार बनी व्यक्ति विशेष की पहचान करने की l
  • जिसके बाद में इस पहचान पत्र को और अधिक जानकारी वाला बनाया गया है l
  • जैसा की उनके हाथ आंख आदि बायोमेट्रिक डाटा भी लिया जा रहा है l
  • जिसके कारण आमजन को आसानी से मृत्यु हो जाने पर भी पहचाना जा सकता है l
  • किसी भी बालक के कही पर खो जाने पर भी आसानी से उसके हाथ को स्कैन करके खोजा जा सकता है l
  • किसी भी नोकरी आदि में भी आसानी से उसके बारे में जानकारी जैसा की पता ,जन्म तिथि आदि की जानकारी भी ली जा सकती है l

किसी भी आमजन को आसानी से देश के किसी भी कोने में पहचाना जा सकता है जिसके कारण पुलिस को अपराधी को पहचानने में भी काफी मदद मिली है l

जिससे आमजन को भी कही पर भी अपने अपने पहचान करने में भी उसका प्रयोग कर सकते है l

राशन कार्ड लाभ योजना

राशन कार्ड लाभ योजना में एक अहम् योजना है जिसमे पहली है खाद्य सुरक्षा योजना जिसमे आमजन को लाभ के रूप में महीने में राशन दिया जाने की घोषणा की गयी

Advertisement

जिसमे हर परिवार को राशन देने की घोषणा की गयी जिसमे जो भी परिवार आर्थिक रूप से कमजोर होते है जिनको खाद्य सुरक्षा योजना का भी प्रयोग किया गया है l

  • जिसमे प्रत्येक परिवार को परिवार की सदस्य संख्या के अनुसार राशन में गेंहू दिया जाने लगा l
  • इसके आलावा पहले राशन एकार्ड पर साबुन ,चीनी, दाल ,मिटटी तेल भी दिया जाता था l
  • अब जैसा की कुछ राज्यों में उनके खान पान के अनुसार चावल भी राशन कार्ड पर दिया जाता है l
  • जैसे जैसे आमजन को अब ऑनलाइन प्रक्रिया चालू हो चुकी है l
  • अब आमजन को राशन भी उसके अगुठे से वेरीफाई करके दिया जाने लगा है l
  • जिससे आमजन को ही उसके हक़ का राशन मिलने लगा है l
  • कोई भी बीच का आदमी किसी भी दुसरे आदमी का राशन नहीं ले सकता है l
  • जिसके कारण खाद्य सुरक्षा का लाभ राशन कार्ड के जरिये सभी योग्य व्यक्ति को मिलने लगा है l
  • जिसमे किसी भी परिवार जिनकी आर्थिक दशा कमजोर है जो गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन कर रहे है l

BPL राशन कार्ड

BPL राशन कार्ड जिसमे आमजन आसानी से राशन पाता है जैसा की सरकार आर्थिक कमजोर लोग जिनकी हालत काफी

  • उनको BPL श्रेणी जोड़ दिया गया साथ ही कम से कम राशी में उनको राशन मिल जाता है l
  • इसके साथ ही जो लोग गरीब रेखा से ऊपर जीवन यापन करते है उनको APL का राशन कार्ड बनाया गया है l
  • जिसको आसानी से सरकारी दूकान पर मार्किट से कम दाम पर राशन मिल पाता है l
  • आमजन जो की मध्यम वर्गीय होता है को आसानी से खाना मिल पाता है l
  • जिसके कारण सरकार आमजन को पूरी तरह से खाना देना सुनिश्चित कर देती है l

आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति को अब आसानी से खाना खा सकेगे जिसके कारण आमजन को किसी भी कारण से भूखा मरने की नोबत नहीं आती है l साथ ही किसी भी सरकार पर यह आरोप नहीं लगता है की आपके समय देश में कितने लोग भुखमरी के कारण मर गए है l

APL राशन कार्ड

APL राशन कार्ड जिसमे आमजन को गेंहू दिया जाता है जो की income tax के दायरे में नहीं आते है उनका एक खाद्य सुरक्षा में आवेदन करवाया जाता है जिसको हम साधारण भाषा में रशद विभाग कहते है जिसके कारण आमजन को एक निश्चित राशन राशन की सरकारी दूकान से देना तय किया जाता है l

nfsa इसका ही पूरा नाम है जिसको हम अंग्रेजी में बोलते है जैसा की नेशनल फ़ूड सिक्योरिटी एक्ट( २०१३ ) यानी की हिंदी करने पर हमको राष्ट्रिय खाध्य सुरक्षा अधिनियम नाम होने की जानकारी मिलती है l

  • जिसमे यह निर्धारित किया जाता है की देश में रहने वाले परिवार को खाने के लिए राशन उपलब्ध कराया जा रहा है निर्धारित किया जाता है l
  • देश की पहली प्राथमिकता है की देश के सभी नागरिको को खाना मिलना सुनिश्चित हो l
  • देश का कोई भी नागरिक जिसकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है तो उसको भी खाना खाने का राशन दिया जाना चाहिए l
  • जिससे प्रत्येक आमजन को दो वक्त का खाना मिलना तय हो जाता है l
  • कोविड जैसी महामारी में भी आमजन का जब रोजगार नहीं था राशन कार्ड व् बिना राशन कार्ड के भी राशन दिया गया
  • जिसमे हमारी प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना का भी सहयोग लिया गया और आम जन को राशन में गेंहू ,चावल ,दाल आदि दिया गया l

जिसके पास राशन कार्ड नहीं थे उनको भी nfsa के सहयोग से ही राशन बांटा गया l जिसमे मजदूर लोग जो की एक राज्य से दुसरे राज्य में काम कर रहे थे जिनके पास खुद का राशन कार्ड नहीं था

उन सबको भी बिना किसी कार्ड के राशन दिया गया यहाँ तक की श्रमिक कार्ड धारको को तो खाते में भी मदद राशी पहुचाई गयी है l

Advertisement

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना

जैसा की राशन कार्ड के आधार पर ही आमजन की पहचान की गयी की कोनसे परिवार है जिनके पास खाना बनाने के लिए रसोई गैस भी नहीं है l

इसलिए कोरोना महामारी में भी उनको गैस भराने के पैसे भी उनके बैंक बचत खाते में दिए गए है साथ ही जिन परिवारों के पास खाना बनाने के लिए गैस नहीं थी उनको प्रधान मंत्री उज्जवला गैस योजना के जरिये गैस के सिलेंडर भी दिए गए

  • जिसमे सबसे पहली प्राथमिकता bpl राशन कार्ड धारको को ही दी गयी l
  • साथ ही उनको साल में फ्री में गैस भरवाने के लिए समय समय पर धन राशी भी उनके बचत खाते में भेजी जा रही है l
  • यह योजना देश भर bpl राशन कार्ड के कारण ही चलायी गयी l
  • जिससे की आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को खाना बनाने में कोई भी परेशानी नहीं आये l
  • उसको अपने परिवार को खाना खिलाने के लिए किसी भी अनुचित काम को न करना पड़े l
  • आदिवासी परिवार भी जो जंगल में रहते थे गैस योजना का लाभ ले पाए l
  • उनको भी अपने राशन कार्ड की मदद से आधुनिक जीवन जीने का मोका मिल पाया l
  • आदिवासी परिवारों को भी देश की मुख्यधारा में राशन कार्ड की मदद से ही जोड़ा गया l

राशन कार्ड के जरिये देश के किसी भी परिवार की नागरिकता भी सुनिश्चित होती है l जिसके जरिये ही बाकी सभी तरह की सुविधा नागरिक को मिल पाती है l

किसी भी देश के नागरिक की पहली पहचान वहा के जारी राशन कार्ड से ही होती है इसलिए अब भारत देश में सभी राज्यों के लोग आसानी से राशन ले सके इसके लिए एक राष्ट्र एक कार्ड योजना को भी चलाया गया है l

एक राष्ट्र एक राशन कार्ड

भारत देश एक बड़ा देश है इसमें अनेको तरह के कामगार है जो काम के लिए एक राज्य से दुसरे राज्य में जाते रहते है या ये कहे की वे सभी के सभी अपनी आजीविका के लिए एक राज्य से दुसरे राज्य में जाते है l

लेकिन वे मजदुर है और राष्ट्रिय खाध सुरक्षा अधिनियम के दायरे में आते है लेकिन उसके बावजूद भी उनको राशन नहीं मिल पाटा था इसलिए उनका राशन डीलर आदि ही रख लेते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा मजदुर लोग जो की दुसरे राज्य में नोकरी कर रहे है उनका राशन एकार्ड अब दुसरे राज्य में भी मान्य होगा l

  • यानी की उनको अब किसी भी राज्य में उनके हक का राशन मिल पायेगा l
  • किसी भी सरकारी राशन की दूकान से राशन को ले सकते है l
  • जिसके कारण मजदुर वर्ग जिनको राशन नहीं मिल पाता था अब मिलने लगा है l
  • इसके लिए सभी के सभी राशन कार्ड को राशन सदस्यो के आधार कार्ड से भी लिंक किया गया है l
  • जिससे आधार के वेरिफिकेशन के बाद राशन कार्ड धारक परिवार को ही राशन मिल पाता है l
  • कोई अन्य व्यक्ति उनके लिए जारी किये गए राशन को नहीं ले पाता है l

एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना को देश के सभी राज्यों में चलाया जा रहा है जिसके कारण अब लगभग राशन कार्ड पर सभी परिवारों को राशन मिलना तय हो पाया है l

किसी भी राशन कार्ड धारक ऑनलाइन आवेदन करके आसानी से अब राशन लेने के लिए भी आवेदन कर सकता है l

राशनकार्ड पर राशन कैसे चालू करे

अब बात आती है ककी किसी भी राज्य के आमजन्ने राशन एकार्ड तो बनवा लिया है लेकिन उनको राशन नहीं मिल रहा है जिसके कारण उसको राशन का लाभ नहीं मिल रहा है l

ऐसे में कैसे चालू करे राशन मिलना अपने राशन कार्ड पर आइल लिए हम अबताने जा रहे है जानकारी की कोई भी आमजन किन शर्तो का पालन करके कैसे ले सकता है फायदा

  • सबसे पहले आमजन को nfsa की website पर राशन कार्ड का आवेदन करना होता है ऑनलाइन
  • जिसमे उसको विभन्न दस्तावेज जैसा की पुराना माता पिता का राशन कार्ड और खुद की वोटर आईडी लगाना होता है l
  • साथ ही शहर का निवास प्रमाण पत्र भी लगाना होता है l
  • जिसके बाद फॉर्म को सुबाधर कार्ड आदि लगाकर सबमिट करना होता है l
  • रशद विभाग भी उसको जाँच करके राशन कार्ड जारी कर देता है l

जिससे आम जन का आसानीसे राशन कार्ड बना जाता है इसके बनाने में विभाग के जरिये कुछ फीस भी चालान के रूप में ली जाती है l

जिसके बाद किसी भी ई-मित्र के जरिये राशन कार्ड का प्रिंट लिया जा सकता है l जिसको ही हम राशन कार्ड के रूप में विभन्न कामो में लेते है l

राशन कार्ड पर गेंहू

आमजन राशन कार्ड को राशन मिलने का मात्र एक साधन मानते है जिसके कारण आमजन आसानी से अपना राशन ले पाता है जैसा की सभी मजदुर वर्ग के लोगो जो की खाद्य सुरक्षा के दायरे में आते है उनमे से कुछ को राशन नहीं मिल रहा होता है उसका कारण है की उनके जरिये खाध सुरक्षा योजना में अपना आवेदन समय पर नहीं करना है l

अब बात आती है की कैसे आवेदन किया जाता है की खाद सुरक्षा में नाम आ जाए आम मजदूरो का और उनको हर महीने मिलने वाला गेंहू या चावल राशन के रूप में मिल पाए

  • जैसा की राजस्थान में खाद सुरक्षा योजना में अपना पंजीकरण करवाना है तो सबसे पहले परिवार के पास जनाधार कार्ड होना जरुरी है l
  • उसके बाद में आमजन को आसानी राशन कार्ड में खाद सुरक्षा में नाम दर्ज करवाने के लिए मजदुरी कार्ड या स्ट्रीट वेन्डर कार्ड का होना जरुरी है l
  • जैसा की आमजन के पास जब ये दोनों दस्तावेज हो तो उनका खुद का आधार कार्ड भी जनाधार कार्ड से लिंक किया होना चाहिए l
  • साथ ही उनके जनाधार कार्ड में परिवार का आय प्रमाण पत्र होना भी जरुरी है l
  • जिससे आमजन का आयकर के दायरे में है या नहीं की जानकारी हो पाती है l
  • Rashan Card yojana-मिलेगा गेंहू सबको बड़ी खबर
  • ई -श्रम कार्ड |E-Shram Card
  • श्रमिक छात्रवृति योजना 2020-ONLINE SCHOLARSHIP FORM 2020

अब बात आती है की राशन कार्ड ,जनाधार , आधार कार्ड सबके होने के बाद भी आमजन को राशन योजना का लाभ कैसे मिले की गेंहू कैसे मिल पाए

इसके लिए आमजन को ई-मित्र के जरिये ऑनलाइन nfsa की website पर जाकर खाध सुरक्षा में आवेदन करना होता है जिसका आवेदन करने के बाद nfsa के जरिये एक फॉर्म का रजिस्टेशन नमबर दिया जाता है जिसके जरिये आमजन बार चेक कर सकता है की उसका नाम खाध सुरक्षा योजना में जुड़ गया है या नहीं l

गेंहू मिलना

राशन कार्ड पर गेंहू मिलना कब शुरू होता है जैसा की आमजन को आसानी से खाध सुरक्षा योजना में पंजीकरण हो जाता है तो राशन कार्ड पर एक राशन देने वाली दूकान की जानकारी list के जरिये आ जाती है l

जिससे आमजन को पता लग पाता है की किसी तरह से कोनसी दूकान पर आमजन को राशन मिल पायेगा या कहे की कब से राशन मिलना शुरू हो पायेगा की जानकारी हो जाती है l

  • आमजन को हाल ही में राशन कार्ड खाद सुरक्षा योजना में जोड़ना शुरू किया जा चूका है l
  • जिसके जरिये आसानी से आमजन अपने खाध सुरक्षा योजना में आवेदन कर सकता है l
  • जैसा की खाध सुरक्षा योजना में आवेदन यानी गेंहू मिलने का फॉर्म भरना 18 मई २०२२२ तक तय किया गया है l
  • आमजन अपने राशन कार्ड पर nfsa का ऑनलाइन फॉर्म 15 मई तक भर सकते है l
  • Rashan Card yojana-मिलेगा गेंहू सबको बड़ी खबर,राशन कार्ड पर गेंहू चालू कैसे होगे
  • आईटीआई एक्जाम फोरम ऑनलाइन -ITI Breaking news
  • Baink Khata Yojana

इस तरह से आमजन राशन कार्ड पर गेंहू मिलना चालू करवा सकता है l अबकी बार यह सारा काम ऑनलाइन किया जा रहा है पहले खाध सुरक्षा का आवेदन ओफ लाइन भी किया जाता था l

लेकिन अब जनाधार कार्ड बना जाने से किसी तरह की अधिक खाना पूर्ति करना जरुरी नहीं रह गया है l जिसके कार आमजन आसानी से अपने राशन कार्ड पर गेंहू मिलना शुरू करवा सकता है l

राशन कार्ड गेंहू वाला फॉर्म

किसी भी आमजान को अपने राशन कार्ड पर गेंहू चालू करवाने के लिए एक फॉर्म को भरकर जमा करवाना होता है जिसमे ग्रामीण व् शहरी दोनों लोगो के लिए फॉर्म भी अलग अलग होता है l

जैसा की फॉर्म है जो foodraj website पर मिलता है जिसमे शहरी और ग्रामीण लोगो के लिए सभी तरह की शर्त लिखी होती है जिसमे आसानी से पढ़कर फॉर्म को भरा जा सकता है जिसके जरिये राशन कार्ड पर किनको राशन कार्ड पर गेंहू चालू किया जा सकता है या नहीं की जानकारी भी होती है जिस जिस आमजन को राशन कार्ड पर गेंहू मिल सकता है की जानकारी भी मिलती है l

  • सभी फॉर्म के कलम की पूर्ति करनी होती है l
  • जो जो आमजन पर लागु होता है वो docoments भी लगाना होता है l
  • जिससे की खाद सुरक्षा योजना में आवेदन सफलता पूर्वक किया जा सके l

इस तरह अगर आपके पास किसी तरह का काम करने का कार्ड है जैसा की श्रमिक कार्ड को भी लगाना होता है l जिसके आलावा राशन कार्ड व् फोटो ,वोटर आईडी लगाकर अपने वार्ड पार्सद से वेरीफाई करवाना होता है l

जिसके बाद सारे फॉर्म को docoments लगाकर अपना फॉर्म ऑनलाइन या वार्ड पार्सद के जरिये सम्बंधित विभाग में जमा करवाना होता है l विभाग के जरिये जांचने के बाद आपका र्शन कार्ड पर गेंहू मिलना चालू हो जाता है l

राजस्थान राशन कार्ड योजना

देश के सभी राज्य में राशन कार्ड योजना पर गेंहू या चावल देने की योजना चल रही है जिसमे आमजन को राशन डीलर के जरिये राशन दिया जाता है l

जैसा की हाल ही में रजस्थान में जो भी आमजन ने राशन कार्ड तो बनवा लिया था लेकिन उनको राशन नहीं मिलता है इसलिए अब राज्य सरकार ने घोषणा की है की 22 मार्च 2022 से 18 मई 2022 तक आमजन अपना अपना ऑनलाइन आवेदन भेज दे जिससे की उनको भी राशन मिलने के बारे में वेरिफिकेशन कर दिया जाए और उनको आसानी से राशन मिलने लग जाए

  • Rashan Card yojana-मिलेगा गेंहू सबको बड़ी खबर
  • इस योजना में आमज्नको राशन कार्ड को आवेदन करने की शर्त भी राखी है l
  • यानी की कौन आमजन राशन कार्ड को अप्लाई कर राशन ले सकता है l
  • जैसा की सबसे पहली शर्त है की वह व्यक्ति आयकर दाता यानी की income tax देने वाला नहीं हो l
  • कोई भी सरकारी नोकरी करने वाला भी Rashan Card yojana-मिलेगा गेंहू में आवेदन नहीं कर सकता है l
  • किसी भी बड़े बड़े जमीदार जो अन्य योजना का लाभ लेते है भी आवेदन नहीं कर सकते है l
  • ऐसे व्यक्ति जो एक लाख या अधिक रूपये पेंसन के रूप में पाते है राशन कार्ड योजना का लाभ नहीं ले सकते है l
  • ऐसे परिवार जिनके पास चार पहिया वहां हो ट्रेक्टर को छोड़कर योजना में आवेदन नहीं कर सकते है l
  • ऐसे परिवार जिनका पक्का मकान 2000 वर्ग फीट का रेहने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में बनाया हो भी आवेदन के योग्य नहीं है l
  • ऐसे आमजन जिनके परिवार की कुल आय एक लाख रूपये से अधिक हो राशन कार्ड लाभ योजना में पात्र नहीं है l
  • जो भी सरकारी या अर्ध सरकारी नियमित सेवा में शामिल है वे भी राशन कार्ड योजना का लाभ नहीं ले सकते है l

इस तरह से राशन कार्ड पर लाभ यानी की राशन मिलना सभी की सभी शर्तो की पालना के आधार पर हो पाता है l

राशन मिलना

जैसा की आमजन में किनको राशन मिलेगा इसके लिए कुछ जानकारी दी जा रही है जिनको राशन कार्ड पर राशन का लाभ दिया जायेगा Rashan Card yojana-मिलेगा गेंहू सबको बड़ी खबर

जैसा की आमजन जिनका श्रम विभाग से श्रमिक कार्ड बना है को आसानी से राशन कार्ड पर राशन की सुविधा रशद विभाग के जरिये दी जा रही है l

  • राशन कार्ड पर राशन निम्न लोगो को मिल सकता है l
  • जो भी कूड़ा बीनने वाले परिवार है l
  • जिनके परिवार में रिक्सा चालक का काम करते है l
  • जो परिवार मुख्यमंत्री सम्मान योजना में शामिल है l
  • जो राष्ट्रिय स्वास्थ्य बीमा योजना में जनाधार कार्ड से पंजीकृत है l
  • जो इंदिरा गाँधी राष्ट्रिय पेंसन योजना में शामिल हो l
  • इंदिरा गाँधी राष्ट्रिय वृधजन पेंसन योजना में शामिल हो l
  • मुख्य मंत्री विशेष योग्य जनपेंसन योजना l
  • मुख्य मंत्री एकल नारी योजना l
  • इंदिरा गाँधी राष्ट्रिय विकलांग पेंसन योजना l
  • मुख्य मंत्री निराश्रित पुनर्वास योजना l
  • मनरेगा में 2009-10 से अब तक 100 दिन के रोजगार पाने वाले परिवार को भी राशन योजना का लाभ दिया जाता है l
  • सीमांत कृषक l
  • क़ानूनी रूप से निर्मुक्त बंधुआ मजदुर l
  • भूमिहीन कृषक l
  • सहरिया एव कथोड़ी जनजाति परिवार l
  • वरिष्ठ नागरिक जिनका स्वतंत्र राशन कार्ड हो तथा आयु सामाजिक न्याय एव अधिकारिता विभाग द्वारा पेंसन योजना के निर्धारित आयु सीमा में हो बशर्ते पात्र नहीं यानी की वे शर्तो की सीमा में न आते हो l
  • मुख्य मंत्री जीवन रक्षा कोष में लाभान्वित परिवार l
  • bpl परिवार l
  • स्टेट bpl परिवार l
  • अन्तोदय परिवार l
  • इसके आलावा विशेष रोग जैसा की केंसर या कुष्ठ रोग से पीड़ित व्यक्ति को भी राशन लाभ दिया जाता है l
  • Rashan Card yojana-मिलेगा गेंहू सबको बड़ी खबर

इस तरह से सरकार की राशन कार्ड योजना का लाभ सभी पात्र लोगो को मिल पाता है इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के बाद में ही आमजन को राशन लाभ मिल पाता है l

राशन कार्ड पर गेंहू नहीं मिलने का कारण

जैसा की हाल ही में कोई भी परिवार जिसने पहले से खाध्य सुरक्षा योजना में अपना पंजिकरण कराया हुआ था लेकिन अब जैसा की मार्च 20२२ का महिना समाप्त हो गया है l Rashan Card yojana-मिलेगा गेंहू सबको बड़ी खबर

जिसमे आमजन को राशन मिलना बंद हो गया है उसका कारण क्या है कैसे राशन को दुबारा मिलना चालू करवाया जा सकता है l

  • जिसमे सबसे पहले जानकारी होना चाहिए की हमारा जनाधार कार्ड बना है की नहीं l
  • जिसमे सबके सब परिवार के सदस्य भी जुड़े है की नही l
  • जैसा की अब देश भर में एक रासन कार्ड योजना लागु हो चुकी है l
  • जिसके अनुसार अब आमजन जो की अब तक राशन ले रहे थे उन सबका राशन कार्ड को जनाधार कार्ड से लिंक किया जाना आवश्यक है l
  • आगरा कोई भी परिवार अपने राशन कार्ड को जनाधार कार्ड से लिंक नहीं करता है तो अब सरकार की खाद्य सुरक्षा योअजना का लाभ उस परिवार को नहीं दिया जायेगा l
  • जिससे उनको मिलने वाला राशन जैसा की हर महीने जो भी राशन का गेंहू मिलता है नहीं मिल पायेगा l

जैसा की अब तक राशन एकार्ड को जनाधार कार्ड से लिंक करने का काम सभी ई – मित्र संचालको के जरिये किया जा रहा था लेकिन अब इस काम को केवल शहर की तहशील के जरिये ही किया जा रहा है l

जिसके कारण आमजन को अपने राशन कार्ड पर फिर से गेंहु मिलना चालू करवाना बडा परेशानी का कारण बना हुआ है l जैसा की आमजन को जनाधार कार्ड व् राशन कार्ड के सदस्यों को लिंक करवाना अब अनिवार्य कर दिया गया है जिसके कारण आमजन को मिलने वाला गेंहू भी मिलना बंद कर दिया गया है l

जनाधार कार्ड में सदस्य जोड़ना

हाल ही में जैसा की आमजन को राज्य सरकार ने खाद्य सुरक्षा योजना से जोड़ने का कार्यक्रम चला रखा है जिसमे सबसे बड़ा कारण है की आमजन को आसानी से खाध् योजना का लाभ मिल सके l Rashan Card yojana-मिलेगा गेंहू सबको बड़ी खबर

जैसा की आमजन को राशन कार्ड से जोड़ने के लिए अब एक नया आप्शन बना दिया है जनाधार कार्ड जिसमे भी राशन कार्ड के सभी सदस्य का नाम होना चाहिए जिनके राशन कार्ड में नाम है l

  • कोई भी परिवार में आमजन का कोई सदस्य बढ़ता है जैसा की बच्चा पैदा होना l
  • ऐसे में आमजन को उस बच्चे को भी जनाधार कार्ड में जोड़ना होता है जैसा की नियम है l
  • सबसे पहले उस बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बना होना चाहिए l
  • उसके बाद उसका आधार कार्ड भी बना होना चाहिए l
  • इसके बाद पिता का आय प्रमाण पत्र भी बना होना चाहिए l

इसके बाद में जनाधार कार्ड की website पर जाकर अपना जनाधार कार्ड नम्बर से अपना जनाधार खाता खोला जाता है उसके बाद में आमजन अपने नए आये हुए बच्चे का फोटो , जन्म प्रमाण पत्र , आधार कार्ड ,अपना आय प्रमाण पत्र भी सलागन करता है l

जैसा की सबसे पहले उसको अपने राशनकार्ड संख्या आदिकी जानकारी भी एड मेंबर के फॉर्म में देना होता है उसके जन्म तिथि के बारे में भी जानकारी भरनी होती है l अंत में सभी जरुरी docoments जिन पर लाल निशाँ बना होता है को अपलोड करना होता है l

राशन कार्ड पर राशन जानकारी

जैसा की हमारे राशन कार्ड पर राशन मिल रहा है की नहीं की जानकारी करना है तो क्या करे सबसे पहले हमको हमारे राशन कार्ड नमबर पता होना चाहिये Rashan Card yojana-मिलेगा गेंहू सबको बड़ी खबर

जिसके बाद में हमको फ़ूड राज नामक सरकारी website पर जाना होता है जिसके यह जानकारी होती है की हमको खाद्य सुरक्षा योजना में क्या क्या मिल रहा है l क्योकि आजकल सब का सब डाटा ऑनलाइन जारी किया जाता है l जिसको रशद विभाग के पोर्टल पर अपडेट किया जाता है l

  • इस फ़ूड राज website पर क्लिक करने पर सबसे पहले हमको अपना जिला चुनना होता है l
  • उसके बाद में राशन कार्ड के नमबर भी डालने होगे l
  • इसके बाद में क्षेत्र का प्रकार की आमजन किस जगह पर रहता है जैसा की शहरी क्षेत्र का है या ग्रामीण क्षेत्र का है l
  • उसके बाद उपभोक्ता का नाम डाला जायेगा l
  • इसके बाद में उसकी माँ का नाम भी डाला जायेगा l
  • पिता का नाम भी भरा जायेगा l
  • इसके बाद में जीवन साथी का नाम भी भरा जायेगा l
  • नगर पालिका जानकारी भी देनी होती है l
  • जिसके बाद में आप किस वार्ड में आते है की जानकारी भी भरना होता है l
  • अंत में खोजे पर क्लिक करने के बाद में राशन कार्ड धारक की जानकारी सामने आ जाती है की उसको राशन डीलर के जरिये क्या क्या दिया जा रहा है l
  • या ये कह दे की आमजन को खाद सुरक्षा योजना में क्या मिल रहा है की जानकारी भी आसानी से हो जाती है l

राशन कार्ड पंजीकरण

राशन कार्ड पंजीकरण को हम दूसरी भाषा में भी कह सकते है की राष्ट्रिय खाद सुरक्षा योजना में आमजन का पंजीकरण होना है जिसके चलते यह माना गया है की आमजन जो की मेहनत मजदूरी करता है l

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में पंजीकरण किया जाए जिससे की उनको भोजन मिलना सुनिश्चित किया जा सके l

  • रशद विभाग के कर्मचारियों के जरिये किये गए आवेदनों की जाँच की जाती है l
  • जो भी मजदुर श्रेणी के लोग है जो आयकर नहीं देते है खाध्य सुरक्षा योजना में आते है l
  • समय समय पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के जरिये भी राशन कार्ड धारको को जो की पंजीकृत होते है निः शुल्क गेंहू का वितरण किया जाता है l
  • जैसा की october 2022 में भी प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना में राशन कार्ड धारको को अगले तीन महीने तक निः शुल्क राशन मिलना तय किया गया है l

इस योजना से सभी मजदुर श्रेणी के लोग जो की राशन डीलर से गेंहू या चावल लेते है को आर्थिक रूप से मजबूती मिल पाएगी जैसा की हम जानते है की कोरोना महामारी के समय में मजदूरो को किसी भी तरह का कोई रोजगार नहीं मिल पाया था उस समय भी प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण योजना के जरिये श्रमिको को उनके खाते में भी सहायता राशी को भेजा गया था इसके अलावा श्रमिको को अतिरिक्त राशन भी राशन डीलर के जरिये निः शुल्क दिया गया था

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *