Advertisement

Rajasthan Krushi Budget :बड़ी खबर अलग से पेश होगा कृषि बजट

Advertisement

Rajasthan Budget :बड़ी खबर अलग से पेश होगा कृषि बजट ,कृषि बजट की खबर , कृषि बजट जानकारी हिंदी

देश के सबसे बड़े राज्य जो की क्षेत्रफल के नजर में सबसे बड़ा है में अब किसानो को बड़ी अलभ योजना मिलने वाली है उसका बड़ा कारण है पेश किये जाने वाला 23 फरवरी को कृषि बजट है |

Advertisement

जिसमे बताया जा रहा है की अब किसानो को अधिक लाभ की योजना की घोषणा मुख्यमंत्री के जरिये की जाने वाली है जिसके जरिये किसानो को बड़ा लाभ मिलना तय माना जा रहा है l

  • राज्य में किसान की बड़ी महता है l
  • किसान के जरिये कृषि का सारा काम किया जाता है l
  • खेती के लिए घोषणा के साथ पशु धन को भी बढ़ावा दिया जाना है l
  • किसानो को अधिक कर्जा दिया जाना तय किया जा सकता है l
  • जिससे की किसान आसानी से कोई भी बड़ी लागत की खेती को कर सके l
  • किसान को खाद बीज पर सब्सिडी को भी बढ़ावा मिल सकता है l
  • पशु पालन के लिए किसानो को नई तकनीकी का ट्रेनिंग भी दिया जा सकता है l
  • kisan की कृषि से ही देश में लगभग 75 % दुसरे उधोग चलते है l
  • कृषि की उन्नति में ही प्रदेश की उन्नति है ऐसा कहे तो गलत नहीं होगा l
  • ई -श्रम कार्ड |E-Shram Card
  • आधार कार्ड लोन योजना बड़ी खबर
  • राजस्थान सरकार की बड़ी योजना की जानकारी के लिए देखे

इसी कारण से kisan को अन्न दाता के नाम से जाना जाता है किसान को अधिक से अधिक ऋण उसके कृषि के लिए बनाये गए कृषि क्रेडिट कार्ड पर दिया जाना चाहिये

किसानो 10 लाख लोन

जैसा की कोई भी कम हो बिना किसी बड़े लोन के शुरुवात नहीं हो पाती है जिससे की उस काम में बड़े स्तर का काम किया जा सके l

Advertisement

जैसा की कृषि को भी भारत जैसे विकासशील देश का बड़ा उधोग कहे तो को बड़ी बात नहीं होगी इसलिए ही अबकी बार राजस्थान सरकार ने कृषि का अलग बजट पेश करने का विचार किया है l

जैसा की अधिक से अधिक काम धंधे वाले देश में ही अधिक से अधिक पैसा भी आमजन के हाथ में आएगा जिससे आमजन की आय में भी इजाफा होगा यानि की जैसा केंद्र सरकार ने भी घोषणा की है की साल २०२२ तक किसानो की आय को दुगुना करने का है जैसा की किसान को अधि लोन जैसा की kisan क्रेडिट कार्ड पर लोन दस लाख रूपये तक मिल पायेगा तो kisan अधिक बड़ी से बड़ी खेती करेगा और उसकी आय भी बढ़ जायेगी l

किसान को कर्जमाफी

अब बात आती है kisan को कभी मोसम की मार तो कभी बाजार में भाव कम्होने की मार को सहना पडता है जिसके कारण किसान को उसकी फसल का सही सही भाव नहीं मिल पाता है l

Advertisement

जिससे किसान कर्ज पर कर्ज लेता रहता है और कर्ज के बोझ के तले दबता जाता है जिससे किसान को कृषि का काम करना घाटे का सोदा लगने लग जाता है l

  • kisan जैसा की अन्य बड़े उधोगो को भी कच्च्चा माल देता है अगर किसान बजट में कर्ज माफ़ी न दे तो किसान फसल बोना भी बंद कर सकता है l
  • kisan को खेती से जोड़े रखने के लिए किसान को कृषि बजट में कर्ज माफ़ी भी देना जरुरी हो जाती है l
  • इसलिए ही अबकी बार राजस्थान सरकार ने किसान के Rajasthan Krushi Budget में कर्ज माफ़ी को बढाया है l

अबकी बार में2 से 3 लाख किसानो को 2 लाख रूपये तक की ऋण माफ़ी Rajasthan Krushi Budget में मिल सकती है l साथ में ही किसानो को दिए जाने वाले ऋण में भी 1.5 हजार करोड़ का इजाफा भी किया जा सकता है जैसा की एक अनुमान लगाया जा रहा है किसानो के Rajasthan Krushi Budget के बारे में l

फसल ऋण

Rajasthan Krushi Budget के पिछले बजट में किसानो को 18500 करोड़ रूपये का फासल ऋण दिया गया था अबकी बार में इसको 20 हजार करोड किया जाना प्रस्तावित माना जा रहा है l

जानकारी के अनुसार सहकारिता विभाग ने पहले ही इसका सारा का सारा खाका बनाकर वित् विभाग को भी भेजा जा चूका है जिसके अनुसार मिड टर्म में 22500 करोड़ तक Rajasthan Krushi Budget में कृषि ऋण को किया जा सकता है l

  • मंत्री उदय लाल अंजना ऋण वितरण को 23 हजार करोड़ तक करने की बात भी कही है l
  • लेकिन Rajasthan Krushi Budget में kisan ऋण को 20 हजार करोड़ तक ले जाने की बात कही जाने का विचार बताया जा रहा है l
  • जैसा की सरकारी बैंक का कर्ज माफ़ तो किसान का किया जा चूका है l
  • Rajasthan Krushi Budget में कमर्शियल बैंक का भी किसान लोन माफ़ की घोषणा हो सकती है l
  • जैसा की पिछले दिनों में कुछ बैंको ने किसान की जमींन को नीलाम कर दिया था
  • जिसके कारण राजस्थान की सरकार किसानो की हितेषी नहीं है का सन्देश भी गया है l
  • इस हुई किरकिरी को भी किसानो की नजर में मिटाने का प्रयास Rajasthan Krushi Budget में किया जा सकत है l

Rajasthan Krushi Budget पूरी तरह से चुनावी होने की मंशा भी की जा रही है जिससे की पुन राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार को बनाया जा सके l

जैसा की कमर्शियल बैंक के जरिये किसानो के 2500 करोड़ की ऋण को माफ़ करने की घोषना Rajasthan Krushi Budget में की जा सकती है l

Rajasthan Krushi Budget :बड़ी खबर अलग से पेश होगा कृषि बजट

जैसा की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने twitts किया है जो भी इस प्रकार से है l

Advertisement

Rajasthan Krushi Budget :बड़ी खबर अलग से पेश होगा कृषि बजट

जैसा की किसानो को आज बड़ा तोफा मिल सकता है Rajasthan Krushi Budget :बड़ी खबर अलग से पेश होगा कृषि बजट में जो की राजस्थान के मुख्यमंत्री करेगे l

मुख्यमंन्त्री घोषणा

अशोक गहलोत जी ने बताया है की हमारी सरकार ने पहली बार अलग से कृषि बजट लाने का ऐतिहासिक फैसला किया है इसमें किसानो और पशुपलाको के लिए जरुरी प्रावधान किये जाने की बात भी खी गयी है l

Rajasthan Krushi Budget :बड़ी खबर अलग से पेश होगा कृषि बजट
Rajasthan Krushi Budget :बड़ी खबर अलग से पेश होगा कृषि बजट

इसके आलावा सहकारिता मंत्री उदय लाल अंजना ने भी बताया की फसली ऋण की 23 हजार करोड़ के बजट की मांग रखी गयी थी अगर बजट कम मिलता है तो मिड टर्म में इसे बढाकर 22 हजार 500 करोड़ करने का पूरा प्रयास किया जायेगा

  • इसके साथ ही किसानो को कृषि के लिए ग्रीन हाउस जैसे ऋण में भी बढ़ावा मिल सकता है l
  • Rajasthan Krushi Budget :बड़ी खबर अलग से पेश होगा कृषि बजट में कृषि यंत्रो के लिए भी ऋण मिल सकता है l

जैसा की Rajasthan Krushi Budget :बड़ी खबर अलग से पेश होगा कृषि बजट में और क्या क्या बाते जुडती है आज पेश किये जाने वाले बजट में ही पता चल पायेगा l

सोलर पंप योजना

जैसा की कोई भी किसान बड़ा हो या छोटा उसको खेत में पानी देने का काम तो करना होता है जैसा की पानी देने के लिए उसको बिजली कनेक्शन भी लेना होता है l

जिससे की पानी के पंप को चलाया जा सके चुकी बिजली समय समय पर कटती रहती है या कहे की बिजली नहीं आने पाने पर किसान अपनी फसल को समय पर पानी नहीं दे पाता है जिससे फसल की पर्याप्त ग्रोथ नहीं होती है l

  • सोलर पंप योजना से बिना बिजली का कनेक्शन लिए ही पानी दे पाता है l
  • जैसा की बिजली नहीं आने पर अब किसान को सोलर पंप लग जाने से किसी भी तरह का नुक्सान नहीं होता है l
  • राजस्थान सरकार ने भी सोलर पंप योजना में इस साल के बजट में 60 % तक अनुदान kisan को देने की घोषणा की है l
  • इसमें 1 लाख किसानो को सोलर पंप पर 60 % सब्सिडी के साथ में sc ,st kisan को अलग से भी लाभ दिया जाने की बात कही है l
  • इसी के साथ में 3.38 लाख कनेक्शन करेने का लक्ष्य भी दो साल का रखा गया है l

फ्री मोबाइल योजना

राजस्थान सरकार ने अब हाल ही बजट में भी बाद घोषणा की है जैसा की पहले भी आमजन की महिला मुखिया को जिओ का मोबाइल दिया गया था

अब हाल के बजट में भी बड़ी घोषणा की गयी है की महिला जो की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य चिकित्सा बीमा योजना में पंजीकृत है उनको मोबाइल फोन दिये जायेगे साथ ही उनमे इन्टरनेट भी तीन साल की अवधि का निः शुल्क दिया जाएगा l

  • जिससे की महिला को भी इन्टरनेट पर जानकारी मिल सकेगी राजस्थान सरकार की नई योजना की l
  • महिलाओ को डिजिटल इंडिया से जोड़ने के लिए यहाँ पहल की गयी है राजस्थान सरकार के बजट में l

महिला को फ्री मोबाईल के साथ डाटा भी फ्री मिल जाने से महिला सभी तरह की जानकारी को तुरंत जान सकेगे l

मुख्यमंत्री चिकित्सा योजना

जैसा की राजस्थान की सरकार ने पहले ही बड़ी पहल कर रखी है जिसके तहत आमजन को स्वास्थ्य चिकित्सा बीमा योजना का लाभ दिया जाता है l

अब तक चिरंजीवी स्वास्थ्य चिकित्सा बीमा योजना में लाभ 5 लाख तक मिल रहा था जिसको बढाकर अब दस लाख कर दिया गया है l

  • बजट बढ़ जाने से बड़े ऑपरेशन जो की पांच लाख रूपये से ज्यादा के थे अब हो पायेगे l
  • आमजन को अब सभी तरह का ईलाज जैसा की opd भी निः शुल्क कर दिया गया है l
  • जैसा की चिरंजीवी चिकित्सा बीमा योजना का लाभ भी आमजन को जनाधार कार्ड के जरिये आसानी से मिल जाता है l
  • जो भी प्रदेशवासी अपने राशन कार्ड पर गेंहू आदि प्राप्त करते है उन सबको आसानी निः
  • शुल्क चिकत्सा योजना का लाभ भी मिल पायेगा l

अनेको स्वास्थ्य केन्द्रों के आलावा निजी चिकित्सालयों को भी आसानी से इस योजना का लाभ देने के लिए पंजीकृत किया गया है जिससे की आमजन बजट के अनुसार दस लाख का इलाज कही पर भी अपनी सुविधा के अनुसार करवा सके l

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *