500 रुपए तीसरी किस्त Pm Jan Dhan Khata,पीएम जन धन महिला खाते मे तीसरी किस्त योजना , Pm jan Dhan Mahila Khata 500 rupye Kist Suchana

पीएम जन धन खाते मे दुबारे 500–500 की राशि अब भेजी जाने वाली है आपके महिला खाते मे भी ये
राशि कब आएगी किस डेट को आएगी जानकारी लेने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़ ले 500 रुपए तीसरी किस्त Pm Jan Dhan Khata
जैसा की देश भर मे पीएम गरीब योजना के जरिये आमजन को राशन और आर्थिक मदद देना जारी क्योकि लोकडाउन ने सबको बेरोजगार कर दिया है जिसके कारण लोगो को भूखा मरने की नोबत नहीं आए तो 5 किलो गेंहू चावल और एक किलो दाल के साथ 500रुपए महिला जन धन खातो मे भी भेजे गए है।
- pmjdy के महिला खातो मे अब जून महीने के 500 रूपये की किस्त भेजी जा रही है।
- भारतीय बैंक संघ ने टिवीटर के जरिये बताया है की महिला pmjdy मे पैसा भेजा जा रहा है ।
प्रधन मंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत भेजी गयी जून माह की 500 रुपए की किस्त को महिला के
पीएम जन धन खातो मे भेजा जा रहा है पैसा खाते मे पूरी तरह से सुरक्शित रहेगा भीड़ कर बीमारी को बढ़ाव न दे ।
बैंक मे भीड़ जमा न हो इसके उपाय
पीएम गरीब कल्याण योजना के जरिये लगभग महिला जन धन खाते मे जो 500 रुपए की किस्त जमा की
जा रही है वो 1.7 लाख करोड़ रुपए के राहत पेकेज का ही हिस्सा है ।
- बैंक मे भीड न लगे इसके लिए बैंक ने 500 रुपए भेजने की लिस्ट खाता सख्या के
- अंतिम अक्षर के आधार पर बना दी है।
- ये लिस्ट तारीख और बैंक खाता की आखरी संख्या के अनुसार इस तरह बनाई है ।
तारीख जिसको पैसा खाते मे डालेगे | जन खाता की आखिरी संख्या |
5 जून | जिसकी आखिरी संख्या 0 या 1 है |
6 जून | आखरी सख्या 2 या 3 है |
8 जून | आखरी संख्या 4 या 5 है |
9 जून | अंत की संख्या 6 या 7 है |
10 जून | अंत की संख्या 8 या 9 है |
इस टेबल से अब आप घर बैठे ही जन धन महिला खाते मे कब कब पैसा डालेगा इस बात को जान जाएगे
जिसके कारण आपको बिना कारण से बैंक मे चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा साथ ही कोरोना की महामारी की चपेट मे आने से भी आप बच सकेगे
प्रधान मंत्री जन धन खाता क्या है
पीएम जन धन खाते के नाम से जाने जाने वाले इस खाता योजाना को पीएम नरेंद्र मोदी ने ऐसे लोगो के लिए बैंक मे खाता खोलने के लिए चलाई जिनके पास खाता खोलने के पैसे भी नहीं थे
- पीएम जन धन खाता योजाना पर एलआईसी के जरिये एक लाख के आस पास का
- दुर्घटना बीमा भी दिया जाता है ।
- जैसा की जिन लोगो के पास बैंक मे बचत खाता नहीं होता था
- उनको सरकारी योजना का पैसा बिछोलिये के जरिये मिलता था
- जो लाभार्थी तक पहुचता है या नहीं इसकी कोई भी उचित जानकारी नहीं मिल पाती थी
- प्रधान मंत्री जन धन खाता हर बैंक मे बिना किशि पैसो के खुल जाता है फोरम भरके
- केवल व्यक्ति को फोरम के साथ अपने पहचान के लिए आधार कार्ड ,राशन कार्ड , वॉटर कार्ड देना होता है ।
- प्रधान मंत्री जन धन खाते का फोरम हिन्दी या इंग्लिश मे वैबसाइट पर से download किया जा सकता है ।
- 500 रुपए तीसरी किस्त Pm Jan Dhan Khata
प्रधान मंत्री जन धन खाते की सरकारी वैबसाइट क्लिक करे here
https://twitter.com/FinInclusion/photo
- इस योजना के जरिये हर आम आदमी अपना बैंक खाता फोरम भर कर खोल सकता है।
- इस योजना मे चाहे छात्र हो बढ़े बूढ़े सबका खाता खुल जाता है ।
- बचत खाते पर एटीएम भी मिल जाता है साथ ही अन्य सभी सुविधा साधारण खाते के समान होती है।
लोन पीएम जन धन योजना
जैसा की अब रेहड़ी पटरी वालों को भी लोन देने की योजना बनाई गयी है जिसमे उनको दस हजार का लोन
भी दिया जाएगा
- इसके अलावा पीएम जन धन खाते पर भी छ महीने बाद दस हजार के औवर ड्राफ्ट की सुविधा रहती है।
- जिसको खाता धारक का तय की गयी किस्तों मे जमा करना होता है ।
- छात्रों को भी पाँच हजार के औवर ड्राफ्ट की सुविधा रहती है ।
- 500 रुपए तीसरी किस्त Pm Jan Dhan Khata