Advertisement

Pm Awas :खरीदना है मकान तो चाहिए ये जरूरी डोकोमेंट्स

Advertisement

Pm Awas :खरीदना है मकान तो चाहिए ये जरूरी डोकोमेंट्स,किन डोकोमेंट दिला सकते है पीएम आवास योजना मे मकान

Pm आवास योजना

देश मे बेघर लोग काफी है इसलिए इन सबको मकान देने के लिए प्रधानमंत्री आवास

Advertisement

योजना चलाई गयी जिसमे आम जन को मकान बनाकर दिया जाता है जैसा की लोकडाउन मे अपने पक्के मकान का मुद्दा छाया रहा क्योकि किराए के मकान मे रह रहे लोगो को किराया नहीं होने पर मकान को खाली करना पड़ा जिसके कारण उनको मकान न होने के कारण अपने हजारो किलोमीटर गाँव मे जाने को मज़बूर होना पड़ा

अब इस तरह की मकान न होने पर भविष्य मे समस्या न आए इसके लिए बड़ी घोषना की गयी है पीएम आवास योजना का फायदा सबको देने के लिए जिसमे सबसे पहले पीएम आवास योजना मे आवेदन करने की दिनांक 31 मार्च 2021 तक कर दिया है जिससे की आम जन आसानी से इस पक्के मकान की योजना मे भाग ले सके ।

इस योजना की केटेगरी

पीएम आवास योजना को सरकार ने चार तरह की केटेगरी मे बाटा है जो इस प्रकार है जैसे की

Advertisement
Pm Awas :खरीदना है मकान तो चाहिए ये जरूरी डोकोमेंट्स
Pm Awas :खरीदना है मकान तो चाहिए ये जरूरी डोकोमेंट्स
  1. इकोनोमिकली विकर सेक्शन (EWS )
  2. लोवर इंकम ग्रुप (LIG )
  3. मिडल इंकम ग्रुप 2 (MIG 2 )

जिसमे 3 से 6 लाख वाले को EWS व LIG श्रेणी मे रक्खा है।6 से 12 लाख वालों को MIG 1 श्रेणी मे रक्खा है।12 से 18 लाख वालों को MIG 2 की श्रेणी मे रक्खा है।

पीएम आवास योजना मे आवेदन करना है और सरकार की इस योजना का लाभ उठाना है तो हमको कुछ जरूरी दस्तावेज़ की जरूरत होती है

नियमित सेलरी पाने वाले लोगो को क्या क्या दस्तावेज़ देने होगे

  • पहचान पत्र यानि की आइडेंटी प्रूफ के रूप मे पेन कार्ड होना चाहिए इसके अलावा
  • पहचान पत्र (voter id ),आधार कार्ड , ड्राइविंग लाइसेन्स ,पासपोर्ट सरकार के जरिये
  • कोई सा भी पहचान पत्र जिसमे फोटो लगी हो ।
  • एड्रेस प्रूफ के रूप मे आधार कार्ड ,वॉटर आईडी ,पास पोर्ट ,जीवन बीमा की पोलोसी ,
  • निवास प्रमाण पत्र , स्टम्प पेपर पर रेंट अग्रीमेंट ,बैंक पास बूक पर लिखा पता
  • इंकम प्रूफ के रूप मे देना है सेलेरी स्लिप पिछले दो महीने की , इंकम टेक्स रिटर्न की रशीद ,पिछले छ महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • प्रॉपर्टी प्रूफ के रूप सेल्स डीड ,सेल /पर्चेज का लिखित अग्रीमेंट ,इसके अलावा मिल सके तो प्रॉपर्टी रजिस्टेशन का सर्टिफिकेट पेमेंट की रशीद

इस तरह सभी की सभी बातो का पालन करते हुए आसानी से योजना में शामिल हो सकते हैजिससे एक निश्चित वेतन पाने वाले लोग भी योजना का लाभ ले सकते है।

Advertisement

नॉन सेलरी वालों के डोकोमेंट

इनको भी पहचान का प्रूफ और एड्रेस का प्रूफ तो समान रूप से एक जाओसा देना होता है लेकिन दुकान मालिक होने की दशा मे जो दस्तावेज़ देने होते है वो इस प्रकार है

उत्तर प्रदेश पीएम आवास योजना लिस्ट -Pmay 2020

  • अपनी दुकान या फार्म का पंजीकरण प्रमाण पत्र
  • ट्रेड का लाइसेन्स
  • शॉप अँड एसटेबलेशमेंट प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • सेल्स टेक्स /वेट का प्रमाण पत्र
  • फरम की पाटनरशिप डीड
  • 6 महीने का अकाउंट का स्टेटमेंट

इन दस्तावेज के जरिये आसानी से योजना में भाग लिया जा सकता है जिसके साथ ही योजना का लाभ मिलना भी निश्चित हो जाता है।

प्रॉपर्टी प्रूफ के लिए

प्रॉपर्टी के डोकोमेंट ,अग्रीमेंट डोकोमेंट ,साथ ही अलोटमेंट का लेटर या खरीदने का अग्रीमेंट रशीद

ई सब डोकोमेंट के जरिये प्रधानमंत्री आवास योजना का फोरम भरा जा सकता है .

जिसके जरिये अधिकतम सबसिडी 2.67 लाख तक की मिल सकती है।

प्रधान मंत्री आवास योजना की अधिक जानकारी के लिए pmay की सरकारी वैबसाइट पर क्लिक कर जानकारी ले सकते है।

Advertisement

आर्टिकल का उद्देश्य

इस आर्टिकल के जरिये ये बताया गया है की कैसे आम आदमी को पीएम आवास योजना मे आवेदन करना चाहिए साथ ही आम आदमी को लाभ योजना का सही सही समय पर मिल जाए यानि की योजना मे आवेदन करने पर आम जन का आवेदन रद्द न हो इसके लिए किन किन दस्तावेज़ का उपयोग करना चाहिए जिससे की पीएम आवास योजाना का लाभ मिल सके

इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर कर पीएम आवास योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी दस्तावेजो की जानकारी देवे । जिससे हर आम जन आवेदन करने मे कोई भी गलती न कर पाये ।

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *