Advertisement

Pm Kisan -नए सिरे से करे रजिस्टेशन मिलेगे 6000 रुपए

Advertisement

Pm Kisan -नए सिरे से करे रजिस्टेशन मिलेगे 6000 रुपए,पीएम किसान सम्मान निधि मे करे पंजीकरण मिलेगा आधार कार्ड से मिलेगे 6000 रुपए जाने बड़ी खबर

कृषक योजना

देश की ऐसी योजना जिनमे किसानो को आर्थिक रूप से लाभ पहुचाने का प्रयास किया जाए किसान योजना कहलाती है जैसा की देश मे प्रधानमंत्री किसान योजना को अब तक की देश की सबसे बड़ी सफल योजना माना जा रहा है जिसमे किसानो को नाम से पंजीकृत (रजिस्टेशन ) कर सालाना 6000 रुपए का लाभ दिया जा रहा है। Pm Kisan -नए सिरे से करे रजिस्टेशन मिलेगे 6000 रुपए

Advertisement

पीएम किसान सम्मान निधि मे पंजीकरण (Registration)

लघु किसान अपना पंजीकरण pmkisan.gov.in की सरकारी वैबसाइट पर कर सकता है। जिसके कारण किसान को मिल जाते है हर चार महीने मे 2000 रुपए आएगा

  • सबसे पहले इस पेज पर फार्मर कोर्नर का ऑप्शन आएगा
  • इसमे अगला क्लिक करने पर अगले ऑप्शन आएगा जिसमे न्यू फार्मर रजिस्टेशन आएगा
  • इसमे किसान अपने आधार कार्ड के नमबर भर देगे और नाम भी सही सही स्पेलिंग भी डालेगे ।
  • केच्प कोड़ को भर कर सबमिट कर देगे जिसके बाद आगे का फोरम भर दिया जाएगा
  • जिसमे किसान को अपना जमीन का खसरा या खटोनी और बैंक खाता ifsc सख्या सहित भरना है।
  • Pm Kisan -नए सिरे से करे रजिस्टेशन मिलेगे 6000 रुपए

योजना मे कोन शामिल हो सकता है

Pm Kisan -नए सिरे से करे रजिस्टेशन मिलेगे 6000 रुपए
Pm Kisan -नए सिरे से करे रजिस्टेशन मिलेगे 6000 रुपए

प्रधानमंत्री किसान योजना मे सामील होने के लिए लघु और सीमांत किसान होना चाहिए Pm Kisan -नए सिरे से करे रजिस्टेशन मिलेगे 6000 रुपए

  • किसान के पास लगभग दो हेक्टर सिचित भूमि होनी चाहिए
  • किसान जो किशी भी आय कर नहीं देता है।
  • एमएलए , एमपी ,मेयर जैसे पद पर नहीं चुना होना चाहिए
  • किशी भी किसान को दस हजार की सरकारी पेन्सन नहीं मिलनी चाहिए
  • वकील ,डॉक्टर ,टीचर जैसे किशी सरकारी पद पर भी नहीं होना चाहिए
  • किसान की किशी जरिये से अधिक आमदनी नहीं होना चाहिए ।

सभी की सभी शर्तो की पालना करने के बाद ही किसान को योजना का लाभ मिल पाना संभव है ।

Advertisement
पीएम किसान सम्मान निधि 3 लाख लोन योजना -PM KISAN 3 LAKAH SCHEM 2020क्लिक
21 मई 10000 रुपए जमा होगे किसानो के खाते मे -बड़ी खबरक्लिक

Pm Kisan -नए सिरे से करे रजिस्टेशन मिलेगे 6000 रुपए

Advertisement

3 thoughts on “Pm Kisan -नए सिरे से करे रजिस्टेशन मिलेगे 6000 रुपए”

  1. अरे आप लोग क्यों किसानों को बेवकूफ बना रहे हो भाई इससे भरने पर कुछ नहीं आता है यार

    1. फार्म मे कमी को दूर करो नहीं आए किस्त तो पीएम किसान हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करा नमबर भी लो

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *