Pm Kisan अपडेट किस्त लिस्ट जाने-बड़ी खबर,Pm किसान योजना की नई लिस्ट जारी मे अपने गाँव का नाम कैसे देखे ,बेनेफिसरी लिस्ट किसान कोनसे है जाने लिस्ट से
पीएम-किसान सम्मान निधि
पीएम = प्रधान मंत्री
किसान = खेती करने वाले श्रमिक
सम्मान = आदर /सत्कार
निधि = राशि /धन
अब बात करते है की देश के अन्नदाता जो की किसानो को कहा जाता है प्रधानमंत्री यानि की
पीएम ने खेती करने वाले श्रमिक को सम्मान यानि आदर देने के लिए निधि यानि की राशि दी है जिसको हम सयुक्त रूप से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजाना के नाम से जाना है। देश मे अनगिनत किसान भारत देश की भूमि को जो कही पर काली है कही पर लाल ,कही बालू है तो कही दोमट है मे दिन रात एक करके अपनी गाड़ी मेहनत से फसल को लहराते है जिसमे भी कभी बारिस होने से या कभी सूखा पड़ने से खराबा हो जाता है।Pm Kisan अपडेट किस्त लिस्ट जाने-बड़ी खबर
- अब हाल ही मे किसान को लोक डाउन की बड़ी कीमत चुकनी पड रही है जिसके कारण किसान कंगाल हो गया है।
- क्योकि किसान ने अपना तनमन धन लगा जिस गेंहू ,सारसो और सब्जियों की फसल को बोया था
- अब जब उनको काटकर बाजार मे बेचने की बारी आई तो लोक डाउन हो गया
- जिसके कारण फसल खेत मे ही खराब हो गयी
- RD,FD जमा पैसा रजिस्टार -क्रेडिट कोपरेटिव सोसाइटी योजना
- पीएम किसान योजना के मिल रहे है अलग से तीन फायदे ,जाने कैसे उठाये लाभ
- लोन क्या है कैसे लेते है ?-WHAT IS LOAN
किसान की आर्थिक हालत बेहद नाजुक हो जाती है जब ऐशी घटनाए बार बार दोहराई जाती
है।किसान को एशि हालत मे मरहम का काम करती है पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त जिनके जरिये किसानो को 2000 रुपए की सहायता मिल पाती है।
पीएम किसान
लोक डाउन मे किसानो को खर्च चलाने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि की पाँचवी किस्त दी गयी 2000 रुपए
- इसके लिए पीएम गरीब कल्याण योजना मे राहत राशि को जारी किया गया
- जिसमे अब तक वितमंत्री सीतारमन ने बताया की 18,253 करोड़ रुपए 9.13 करोड़ किसानो के खातो मे डाली गयी है।
- अब बात आती है की किस किसान के पास पहुची है किस्त इसके लिए देखेगे ये प्रोसेस
- Pm Kisan अपडेट किस्त लिस्ट जाने-बड़ी खबर
- पीएम किसान लिस्ट कैसे चेक करे-Pm Kisan Samman Nidhi list 2020
पीएम किसान सम्मान निधि किस्त लिस्ट कैसे जाने
इसके लिए दिये लिंक जो की पीएम किसान का है क्लिक करेगे
- इस लिंक से www.pmkisan.gov.in पर जाएगे जिस पर farmer corner का ऑप्शन मिल जाएगा
- इस ऑप्शन मे एक क्लिक करने पर Beneficiary लिस्ट नाम से ऑप्शन दिखेगा
- जिस पर क्लिक करने पर नया पन्ना खुल कर सामने आ जाएगा
- जिसमे चित्र मे दिखाये गए खाने दिखाई देगे जैसे की लाल खाना राज्य का बनाया है।
- हालाकी वैबसाइट मे शुरू का खाना काला ही होगा यहा समझने के लिए लाल रंग किया है।
- नारंगी रंग से district(शहर ) खाना दिखाया है जिसमे अपने शहर का नाम देना है ।
- इशी तरह से सब district मे भरा जाएगा
- अगला खाने मे Block का नाम भरना होगा
- अंत मे गाँव का नाम भी भर देगे जिसके बाद हम Get Data पर क्लिक करेगे ।
- अब जो लिस्ट आएगी उसमे लाभार्थियो का नाम भी लिखा होगा
- इसमे हमको भी अपना नाम मिल जाएगा तो समझे की पीएम किसान का फोरम मे कोई कमी नहीं है।
अगर हमारा नाम नहीं है तो हमारा पीएम किसान के फोरम मे कोई कमी है अत अब हमको पीएम किसान स्टेटस को देखना होगा Pm Kisan अपडेट किस्त लिस्ट जाने-बड़ी खबर
प्रधानमंत्री किसान स्टेटस कैसे दिखे
हमारे देखने पर बेनेफिसरी लिस्ट मे हमारा नाम नहीं आया साथ गलती क्या हुई है कैसे जाने की हमारे पीएम किसान के फोरम
- मे क्या कमी रह गयी है इसके लिए फिर से जाना है पीएम किसान की वैबसाइट के फार्मर कोर्नर पर
- जिसमे हम beneficiary के पास मे beneficiary status भी दिखाई देगा
- जिस पर क्लिक करने पर आधार संख्या ,बैंक खाता ,मोबाइल नमबर मांगने वाले ऑप्शन नजर आएगे
- जैसा की हम आसानी से जो डोकोमेंट जैसे की आधार कार्ड है तो उस पर क्लिक कर आधार सख्या डाल देगे।
- अब Get Data पर क्लिक करते ही
- हमारे सामने एक पेज खुलेगा उसमे कितनी किस्त हमको कब कब मिली है क्या कमी है जानकारी मिल जाएगी
अधिक जानकारी के लिए पीएम किसान के टोल फ्री पर भी बात कर सकते है।
योजनाए

इस आर्टिकल के जरिये अब किसान समझ गए होगे की आने वाली नई नई लिस्ट जो की पीएम किसान सम्मान निधि की भी है
जानकारी आ जाएगी की अपने गाँव के लोगो को भी बता देगे की भाई आपकी किस्त आपके खाते मे आ गयी है जिसके कारण 2000 रुपए को बैंक खाते से निकाल सकते है।