पीएम किसान योजना के मिल रहे है अलग से तीन फायदे ,जाने कैसे उठाये लाभ,पीएम किसान योजना के लाभ क्या क्या मिलता है जाने
लोकडाउन के कारण सारे लोगो का जीवन ही बदल गया है जैसे जैसे लोकडाउन को कोरोना की महामारी के कारण बढ़ाया जा रहा है वैसे वैसे आमजन की समस्या बढ़ती जा रही है।
जैसा की पीएम गरीब कल्याण योजना से जरिये कुछ सहायता आमजन को दी है जैसे की राशन तीन महीने का , महिला को 1500 रुपए ,गैस सिलेन्डर ,बुजुर्ग और विक्लांग पेंशन योजना
- इसके साथ ही पीएम किसान सम्मान निधि का 2000 रुपए भी किसानो को दिया गया
- पीएम किसान योजाना मे देश के 14 करोड़ किसानो को मदद देने का लक्ष्य रखा है ।
- जिसमे से लगभग 10 करोड़ किसान पंजीकरण कर लाभ ले चुके है ।
- किसानो को मिले 18000 करोड़ Pm Kisan बड़ी खबर जाने
- Adhar नम्बर जोड़ने की एक साल की छुट -Pm किसान बड़ी खबर
- बुढ़ापा पेन्सन कैसे ले 2020-Old Age Pensan Get,How?
पीएम किसान सम्मान के अलग लाभ
सबसे बड़ी किसान योजना को जैसा की साल 2018 के दिसमबर मे लागू किया था जिसको अब साल भर से ज्यादा हो चुका है।
pmkisan की वैबसाइट पर अब किसानो को अन्य योजनाओ का लाभ भी दिया जाने लगा है जैसे की किसान जब पीएम किसान की वैबसाइट पर जाएगा
- उसको सबसे पहले मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने का फोरम और जानकारी
- जिसमे किसान को अपनी फसल को बोने के लिए ऋण दिया जाता है ।
- इस योजना को छोटे रूप मे केसीसी ऋण योजना के नाम से जाना जाता है ।
- किसान को 1.60 रुपए से 3 लाख तक का लोन दिया जाता है वो भी छुट के साथ
- जैसे की सबसिडी मिलती है साथ ही समय पर केसीसी लोन जमा करने पर अतिरिक्त छुट भी मिल जाता है।
- किसान को ये सारी लोन योजना किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये दी जाती है।
- लोन कैसे ले -Loan Kaise Le
- RD,FD जमा पैसा रजिस्टार -क्रेडिट कोपरेटिव सोसाइटी योजना
किसान को बैंक को 14 दिन मे कागजी पूर्ति होने पर किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर देने को भी निर्देशित किया गया है।
पीएम किसान मानधन पेंशन योजना
पीएम किसान को एक और योजना से जोड़ा गया है जिसको किसान पेन्सन योजना का नाम दिया गया है।जैसा की पीएम किसान मानधन पेंशन योजना मे किसान जो पीएम किसान सम्मान निधि मे पंजीकृत है इस पेन्सन योजना मे शामिल हो सकते है।
- जैसे की किसान के लिए एलआईसी के साथ एक पेंशन योजना चलाई है जिसमे किसानो को पेन्सन मिलेगी
- किसान पेंशन योजना मे आयु के अनुसार 18 साल से 40 साल तक का किसान प्रीमियम भर सकता है ।
- किसान की इस भरी जाने वाली प्रीमियम मे सरकार भी अपना अंशदान देती है।
- जिसके जरिये किसानो 60 साल की आयु हो जाने पर पेंशन मिल जाती है।
- किसान की योजना के अनुसार बीच मे मृत्यु हो जाती है तो उसके नोमनी पत्नी को पेंशन मिलती है।
पीएम किसान योजना के मिल रहे है अलग से तीन फायदे ,इस बात को अब स्पष्ट कर दिया गया है ।

- पीएम किसान सम्मान निधि मे साल के 6000 रुपए मिलना पहला फायदा है।
- दूसरा लाभ किसान क्रेडिट कार्ड बनाया जाना और लोन मिल जाना
- किसान जब बूढ़ा हो तो उसको अपना खर्च चलाने की राशि मिलना
- पीएम किसान मानधन पेंशन से तीसरा लाभ है ।
- Pm Kisan Samman Nidhi List Download जन सूचना पोर्टल से
- Kisan Credit card-Kcc फॉर्म कैसे भरे
पीएम किसान योजना के मिल रहे है अलग से तीन फायदे ,जाने कैसे उठाये लाभ
सब धोखा है, धोखे के अलावा कुछ नहीं |