पीएम किसान लिस्ट कैसे चेक करे -Pm Kisan Samman Nidhi list 2020, pm kisan yojana, pradhan mantri kisan samman nidhi yojana 2020
किसानो को मिलेगी अब राहत
पीएम किसान लिस्ट कैसे चेक करे -Pm Kisan Samman Nidhi list 2019-20: सबसे बड़ी योजना के रूप मे जाना जाता है पीएम किसान योजना जिसको हमारे प्रधानमंत्री गत दिसमबर 2019 मे शुरू किया था योजना का मकसद सभी के सभी किसानो को इस योजना से जोड़ना है जिसमे किसानो को पंजीकृत किया सके साथ ही किसानो की आय को दुगुना करने का संकल्प भी पूरा किया जा सके पीएम किसान योजना का लाभ किन किसानो मिलेगा
जो किसान अपनी छोटी छोटी खेती की भूमि पर मेहनत कर अपने परिवार का पालन करते है ।
जिन किसानो को लघु किसान के रूप मे जाना जाता है जो लगभग 2 हेक्टर की भूमि के स्वामी है
जिनके परिवार मे भू स्वामी कोई भी सरकारी पद पर नोकरी नहीं करता है जैसे की teacher,advocate,doctor,lucture ,clerk ,
judge ,headpostmaster ,headmaster ,principal ,mla ,MP ,CHAIRMEN,मेयर जैसे पद पर नहीं है।
न ही कोई किशी बिना भूमि के रिकॉर्ड के पंजीकृत फोरम भर सकता है जैसे की किसान की भूमि उसके नाम है तो उसके चार बेटे बिना नामकरण के लाभ नहीं ले सकते है ।
पीएम किसान सम्मान निधि की लिस्ट कैसे देखे
पीएम किसान योजना की लिस्ट मे अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको किसान पोर्टल की साइट पर जाना होगा। साइट पर जाने के लिए यहा क्लिक करे। क्लिक करने के बाद आप किसान योजना की साइट पर आ जाओगे।
अब आपको सबसे ऊपर farmer corner के ऑप्शन पर जाना होगा।
farmer corner पर क्लिक करने के बाद आपके सामने beneficiary list का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे।
beneficiary list पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नई विंडो open जाएगी।
इसमे आपके सामने कुछ ऑप्शन आ जाएंगे।
सबसे पहले आपको अपना राज्य सिलैक्ट करना हैं।
उसके बाद अपना जिला, तहसील, ब्लॉक लेना हैं।
अब आपको अपना गाँव चुनना हैं।
लास्ट मे get report पर क्लिक करना हैं।
अब आपके सामने आपके पूरे गाँव की लिस्ट खुल जाएगी। जिसमे आपको अपना नाम मिल जाएगा। अगर आपका नाम इस लिस्ट मे हैं समझ लो की आप 2000 रुपए की किस्त लेने के लिए पात्र हो।
कब आएगी पाँचवी किस्त पीएम किसान निधि की
जैसा की beneficiary लिस्ट under पीएम किसान सामने आ जाएगी जिसमे हम अपनि जानकारिया डालेगे जैसे
सबसे पहले किसान को अपना राज्य यानि स्टेट को चुनना है इस पर क्लिक कर सारे स्टेट की लिस्ट सामने आ जाएगी
उसके बाद राज्य विशेष का जिला चुनना है जिसको district ऑप्शन से लिखा है ।
उसके बाद किसान अपना sub–district को भी select करना होगा
जब किसान अपने गाँव के block का चयन करके गाँव यानि की village के ऑप्शन तक पहुच जाएगा
इसके बाद मे चित्र मे दिखाये अनुसार लिस्ट देखने की तररीख भी दिखेगी
उसके नीचे के भाग मे GET REPORT नाम का लिखा पॉइंट भी दिखेगा
जैसे ही हम इस ऑप्शन पर क्लिक करेगे तो लाभर्थियों की पूरी किस्त की लिस्ट किसान के सामने आ जाएगी
किसान जिसने benificiary list निकाली है उसका नाम पीएम किसान सम्मान निधि की मिलने वाली पाँचवी किस्त मे है की नहीं की जानकारी भी मिल जाएगी
इस प्रकार आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना की लिस्ट मे अपना नाम ओर अपने सभी मिलने वालों का नाम आसानी से देख सकते हो। अधिक जानकारी के लिए संबन्धित विभाग मे संपर्क करे।