Advertisement

कोरोना काल मे किसानो को राहत दे रही ये योजाना ,ऐसे करे अपना रजिस्टेशन |Pm Kisan|

Advertisement

Pm किसान योजना से किसानो को कोरोनाकाल मे भी राहत मिल रही है -अगर आप किसान है तो ले सकते है इस योजना का फायदा अपना पंजीकरण करके पढे पोस्ट को अंत तक लाभ लेना है तो कोरोना काल मे किसानो को राहत दे रही ये योजाना ,ऐसे करे अपना रजिस्टेशन |Pm Kisan|

कोरोना काल मे किसानो को राहत दे रही ये योजाना ,ऐसे करे अपना रजिस्टेशन |Pm Kisan|

Pm किसान योजना

कोरोना काल मे किसानो को राहत दे रही ये योजाना ,ऐसे करे अपना रजिस्टेशन

Advertisement

|Pm Kisan| :देश मे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2018 मे किसान को आर्थिक सहायता देने के लिए एक योजाना चलाई जिसके जरिये किसानो को साल का 6000 रुपए दिये जाने लगे हर किसान ने अपनी जानकारी देकर इस योजना मे पंजीकरण करा लिया जिसके कारण किसान अब कोरोना काल मे इस योजना का का सीधा लाभ ले रहे है इस योजना का नाम है पीएम किसान सम्मान निधि योजना (pradhan mantri kisan samman nidhi yojana )जिसकोदेश के किसानो की संजीवनी योजना कहा जाने लगा है कोरोना काल मे किसानो को राहत दे रही ये योजाना ,ऐसे करे अपना रजिस्टेशन |Pm Kisan|

  • इस योजना के जरिये किसान अब तक पाँच किस्त पा चुके है जैसा की 2000-2000 रुपए के रूप मे
  • जब सारा संसार कोरोना के कारण परेशा है इस विकट घंडी मे भी किसानो को 2000 रुपए दिये गए
  • जिसके कारण किसानो को अपना घर चलाने के लिए खर्च मिल पाया

योजना का उद्देश्य

भारत देश एक कृषि प्रधान देश है जिसके छोटे छोटे गांवो मे किसान बसते है जिनके घरो मे सभी सुख के साधन नहीं है जो रात दिन मेहनत करने पर भी साहूकारों के ऋण तले दबे रहते है बड़े बड़े जमीदार उनको अपना दास बनाकर रखते है । उनके भविष्य को सही करने यानि उनकी आर्थिक स्तर को ठीक करने के लिए

देश के चाय वाले नाम से मशहूर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानो के आर्थिक विकास के लिए

Advertisement
  • इस योजाना को चलाया जिससे की सभी लघु किसानो को पंजीकृत किया जा सके
  • असली मे लघु और सीमांत किसान को पहचाना जा सके
  • जिससे उनको लाभ देना आसान हो जाए
  • अगर आपका पंजीकरण होने के बाद भी नाम नहीं आया है तो जाने

पीएम किसान सम्मान निधि मे पंजीकरण

पीएम किसान की आईए योजना से जुडने के लिए किसान को अपने आधार कार्ड ,भूमि कागज ,पेन कार्ड ,मोबाइल नमबर के साथ मे अपना पीएम किसान पोर्टल पर नाम लिखवाना होता है।

  • pmkisan.gov.in की वैबसाइट पर क्लिक करके पीएम किसान पर जाएगे
  • जिस पर Farmer Corner नामक ऑप्शन पर क्लिक करेगे
  • जिसमे नीचे कई ऑप्शन हमारे सामने आ जाएगा
  • इस ऑप्शन की लिस्ट मे New Farmer Registration पर क्लिक करेगे
  • जिस पर अगले पेज मे आधार संख्या और केचप कोड़ को भरकर आगे के continue को ओके करेगे
  • जिसके बाद किसान अपने जमीन ,बैंक खाता ,मोबाइल नमबर का ब्योरा देगा और फोरम को सबमिट कर देगा
  • जिसके बाद मे किसान को अपना पंजीकरण यानि की रजिस्टेशन नमबर मिल जाता है ।
  • इस पंजीकरण के बाद पीएम किसान योजना के लाभ जैसे की 2000-2000 रुपए की किस्त लेने का हकदार हो जाता है।

अगर आप किसान है और आपने पहले से पंजीकरण कर लिया है फिर भी आप की किस्त नहीं नाई है तो भी आपको किसान स्टेटस के जरिये अपने फोरम मे रह गयी कमी की जानकारी मिल जाएगी जो की कमी पूर्ति करने पर पीएम किसान योजना का लाभ मिलना भी शूरु हो जाएगा ।

योजनाए जो जाने

15000 रुपए लघु किसानो को बिना आधार के मिलेगे -Pm Kisan Update

Advertisement

आर्टिकल का उद्देशय

इस आर्टिकल के जरिये आसानी से किसान को पता लग जाएगा की कोनसी योजना मे पंजीकरण करना है जिसके जरिये उसको लाभ मिल सकता है

कोरोना काल मे भी सरकार किसानो को मदद किस योजना के जरिये दे रही है किसान इस योजना को ऑनलाइन कैसे अप्लाई कर सकता है ।

  • किसान लाभ की योजना मे पंजीकरण कैसे हो जानकारी देना ।
  • किसान कोरोना काल मे भी योजना को कैसे अप्लाई करे की जानकारी देना ।

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *