PM KISAN SAMMAN NIDHI 2000 NOT COME, WHY ?,PM किसान सम्मान निधी 2000 नहीं मिली ,क्यो ?,पीएम किसान योजना 2OOO नहीं आये क्यो ,कृषक पीएम 2000 नोट कम ,

PM KISAN SAMMAN YOJANA 2020
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना मे किसानो को 2000 -2000 की हर चार चार महीने मे किस्त दी गयी थी
जिशमे योजना के लिए
योग्य उन सीमान्त किसानो को माना गया जिनके पास कम भूमि थी और वे कोई सरकारी नोकरी मे
नहीं थे साथ ही कोई लाभ के सरकारी
पद जैसे मेयर ,MP ,MLA नहीं थे जिनके बचत खाते बैंक मे खुले थे और मुख्यत जनधन खाते थे जिनमे
बिना कोई वेरिफिकेसन के
पीएम किसान सम्मान निधी की पहली और दूसरी किस्त के 2000-2000 रूपये डाल दिये गए
PM KISAN WEB क्या है
जिन जिन किसानो ने पीएम किसान सम्मान निधी की वैबसाइट जिसका लिंक ये है PM-KISAN पर अपने
अपने फार्म को भर SUBMIT कर दिया था
प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधी फार्म की क्या क्या पूर्ति थी
A ॰ आधार कार्ड की भूमिका
जैसा ककिसानो को सबसे पहले अपने आधार कार्ड के नम्बर भरने थे जो बारह अंको के थे जैसा की सबके
आधार कार्ड मे होते है ।जिनहोने आधार कार्ड के सही सही नम्बर डाले थे उनके बचत खाता मे पीएम किसान
सम्मान की राशि भी आ चुकी है ।
http://64.227.176.89/किसान-टोल-फ्री-नम्बर-farmer-toll-free-jari-2020/
B॰ जमीन रिकॉर्ड बनाना
दूसरी बात थी की अपनी जमीन का खसरा नम्बर और खतोनि नम्बर डालने थे।
जो की राजस्व केरिकॉर्ड मे हो जिन किसानो ने अपने जमीन की जानकारी सही सटीक भरी है।
उनको पीएम किसान राशि मिली है जिनका लेखा रीकार्ड अधूरा या गलत पाया गया उनका 2000 की
किस्त नहीं आई । उनको हर हाल मे अपना जमीनी रीकार्ड सही सही दर्ज कराना होगा जैसा की राजस्व
विभाग मे है ।
C ॰ बैंक खाता की भूमिका
जैसा की हम सब जानते है की बैंक का अकाउंट भी लगभग 10 अंको का पूरा पूरा नहीं डाला है
तो पीएम किसान सम्मान निधी के साथ साथ कोई भी बाहर से आने वाली राशि बचत खाता मे नहीं आ
सकती है ।
D ॰ बैंक IFSC कोड की भूमिका
प्रत्येक बैंक का एक विशिष्ट कोड होता है जिसको IFSC कोड के नाम से जानते है इशमे त्रुटि होने
पर भी किशी भी बैंक बचत खाते मे कोई भी राशि का आदान प्रदान नहीं हो पाता है ।

E ॰ किशी सरकारी पेन्सन की भूमिका
अब बात करे की जब किशी भी सरकारी कर्मचारी की पेन्सन जारी होती है वो भी दस हजार से ज्यादा
तो भी पीएम किसान सम्मान निधी की राशि उनके खातो मे नहीं आ सकती है क्योकि इस योजना मे इन
कर्मचारियो को सामिल नहीं किया गया है ।
F॰ MLA ,MP ,मेयर की भूमिका
पीएम किसान निधी की योजना मे इन बड़े जन प्रतिनिधियों को बिलकुल बाहर रक्खा है इशशे स्पष्ट है की योजना
के 6000 रूपये नहीं मिल सकते है ।
https://www.pmkisan.gov.in/
G॰ आयकर दाता की भूमिका
जब कोई भी सरकार को आयकर देता है तो उसका पूरा आधार कार्ड नाम,पैनकार्ड नंबर उनके रिकार्ड मे दर्ज हो
जाता है इशलिए YOJANA से 6000 की राशि इन आयकर दाताओ को नहीं मिल सकता है ।
पीएम किसान योजना और लाभार्थी कैसे बन सकते है ।
इशके लिये किसान को क्या प्राथमिकता अपनानी चाहिए तो सुने
- सबसे पहले आधार कार्ड की नाम की स्पेलिंग और पीएम किसान पर भरे गये फार्म मे नाम की स्पेलिंग से मिला लेना चाहिये
- बैंक मे खाता खुला है तो उसके नाम के अक्षर और बैंक के खाता के नाम के अक्षर सभी समान हो
- बैंक के खाता सख्या व IFSC कोड भी बराबर पूरे सही और पूरी सख्या मे भरे जाने चाहिये
- जमीन का रिकार्ड भी अपने खसरा या खतोनि का राजस्व विभाग से मिलता हुआ होना चाहिये
- आयकर दाता को ईश योजना मे आवेदन नहीं करना चाहिए
- सरकारी कर्मचारी को भी इसका फार्म भरने से बचना चाहिये
NOTE -पीएम किसान सम्मान निधी योजना मे केवल योग्य व्यक्ति ही आवेदन करे ताकि योजना का उद्देश्य पूरा किया जा सके ।
PM KISAN SAMMAN NIDHI 2000 NOT COME, WHY ?