Advertisement

प्रधानमंत्री फसल Beema Yojana क्लेम हासिल करे -इन दस्तावेज़ से Pm kisan

Advertisement

प्रधानमंत्री फसल Beema Yojana क्लेम हासिल करे -इन दस्तावेज़ से Pm kisan,फसल बीमा लेना है तो जाने जरूरी दस्तावेज़

प्रधानमंत्री फसल Beema Yojana  क्लेम हासिल करे -इन दस्तावेज़ से Pm kisan
प्रधानमंत्री फसल Beema Yojana क्लेम हासिल करे -इन दस्तावेज़ से Pm kisan

किसान योजना

पीएम किसान योजना जैसा की नाम से जानी जाती है की देश का प्रधानमंत्री जो किसानो के

Advertisement

लिए योजना चलता है उस योजना को ही पीएम किसान योजना कहा जाता है

प्रधानमंत्री फसल Beema Yojana क्लेम हासिल करे -इन दस्तावेज़ से Pm kisan

जैसा की देश मे कोरोना की महामारी के चलते हुये लोक डाउन चल रहा है जिसके कारण किसान घर मे कैद हो गया है जिसके कारण वह फसल नहीं बेच पा रहा है नहीं फसल को खेत मे काट पा रहा है। दूसरा कुछ समय पहले किसानो को मोशम की मार भी झेलनी पड़ी थी जिसमे औलवृष्टि और बारिश दोनों ने किसानो की को बड़ा नुकसान दिया था इस नुकसान की भरपाई के लिए पीएम किसान फसल बीमा योजना चलायी गयी थी 13 जनवरी 2016 को इस स्कीम की सुरुवात की गयी है।

Advertisement
  • इस फसल बीमा योजना से किसान फसल की नुकसान की भरपाई कर सकता है।

कैसे भर सकते है Pm फसल बीमा का फोरम

किसान अपने फसल बीमा का फोरम दो तरह से भर सकता है जैसे की पहला तरीका है बैंकमे जाकर और दूसरा तरीका है ऑनलाइन

  • बैंक मे जाकर ऑफलाइन तरीके से फोरम को भरा जाता है।
  • इसके साथ ही फसल बीमा की वैबसाइट लिंक पर क्लिक कर
  • भर सकते है ऑनलाइन फोरम प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का जैसा की वैबसाइट मे दिखाया है ।

सबसे पहले Apply for crop insurance पर क्लिक करना है। इसके बाद किसान मोबाइल नमबर पर O.T.P से पीएम किसान फसल बीमा पर अपना पंजीकरण करता है।

फसल बीमा फोरम को ऑनलाइन कैसे भरे

जैसा की फसल बीमा की वैबसाइट पर जब क्लिक करते है तो apply का ऑप्शन आएगा जब इस पर क्लिक किया

Advertisement
  • तो हमारे सामने Farmer Application नाम का ऑप्शन आ जाएगा
  • जिसमे हमको login farmer ओर Guest FARMER का ऑप्शन आ जाएगा
  • अब इसमे गेस्ट के ऑप्शन पर क्लिक कर फार्मर रजिस्टेशन का फोरम खोलेगे
  • जिसमे सबसे पहला ऑप्शन फार्मर नाम का होगा और दूसरा धर्म का दोनों को भरते हुये
  • पिता का नाम ,मोबाइल नंबर ,आयु ,वर्ग ,लिंग को भरते हुये फोरम को भी भरना है।
  • फार्मर केटेगिरी मे बताना है की आप खुद भूमि के मालिक है या ठेके पर ली है।
  • किसान टाइप भी बताना है की आप लघु किसान है या अन्य कोई
  • इसके बाद किसान को अपना पता बताना है जैसा की उसके आधार कार्ड आदि मे है।

बैंक जानकारी देना

  • साथ ही बैंक का खाता सख्या और आधार सख्या भी बताना है ।
  • बैंक के खाता संख्या IFSC CODE सहित बताना है।
  • अंत मे Creat User पर क्लिक कर अपना पंजीकरण यानि रजिस्टेशन करना है।
  • इसके बाद मांगे गए डोकोमेंट और फीस आदि को सबमिट और अपलोड करना है।
  • फसल बीमा की बीमा फीस भी कितनी लगेगी इसका भीcalculater वैबसाइट पर दिया है

फसल बीमा मे लगाने वाले दस्तावेज़

किसान अपनी फसल का बीमा पीएम फसल बीमा योजना मे करना चाहता है तो उसको ये डोकोमेंट भी लगाने होगे

  • किसान की कलर फोटो ,पेन कार्ड ,आधारकार्ड,ड्राइविंग लाइसेन्स ,वॉटर कार्ड ,पासपोर्ट आदि को पहचान आईडी के रूप मे देना होगा
  • जिसमे पीएम किसान फसल बीमा मे पंजीकरण के समय किशी न किशी आईडी का नमबर देना होता है।
  • साथ मे इनमे पते की भी जानकारी होना चाहिए जो की फोरम मे अप्लाई किया है।
  • इसके अलावा खेती भूमि के डोकोमेंट खसरा नमबर या खटोनी नमबर भी हने चाहिए
  • एक लेटर जो प्रधान या पटवारी या सरपंच बना कर देता है की किसान ने इस फसल को बोया है।
  • अगर किसान ने भूमि को खेती के लिए किराये पर ली है तो उसका किराया नामा भी होना चाहिए
  • सबसे अहम किसान का बैंक बचत खाता IFSC Code सहित दिया जाना होगा ताकि क्लैम सीधा खाते मे आ सके
  • इस बैंक खाते का एक केनशील चेक भी फसल बीमा योजना मे लिया जाता है।

प्रधान मंत्री फसल बीमा क्लेम का आवेदन कब करेगे

पीएम फसल बीमा केवल प्राकृतिक आपदा होने पर ही दिया जाता है जैसा की औलों या बारिश से मुख्यत फसल खराबी पर

इसके लिए केवल फसल कटाई से 14 दिन पहले तक ही किसान इस बीमे का क्लेम कर सकता है।फसल खराबे का सर्वे भी बीमा देने वाले करते है।

फसल बीमा शर्ते

  • पीएम किसान फसल बीमा योजना मे बीमा लेने के लिए बीमा राशि भी देनि होती है।
  • जैसा की अगर खरीब की फसल के लिए 2 % की बीमा राशि जमा करनी होती है।
  • जबकि रबी किफसल की बीमा राशि 1.5 % की दर से जमा करनी होती है।
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा राशि किसानो को जमा करनी होती है उसके बाद ही फसल बीमा हो पाता है।
  • इस योजना मे कई बार सरकार किसानो को राहत देने के उद्देश्य से
  • खुद भी बीमा राशि जमा कर देती है।

योजनाए जो किसानो के लिए लाभकारी है जानने के लिए क्लिक करे

इस आर्टिकल के जरिये किसानो को प्रधानमंत्री किसान फसल बीमा योजाना की जानकारी देने का प्रयास किया गया है । जैसा की गत दिनो हुई बारिश और औलावृष्टि के कारण

किसानो को काफी नुकसान हुआ जिसकी पीएम किसान फसल बीमा योजना के जरिये बीमा राशि भी दी गयी है।

Advertisement
Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *