Advertisement

Pm Kisan yojana :मिलेगे 10-10 हजार रुपए किसानो को बड़ी खबर

Advertisement

Pm Kisan yojana :मिलेगे 10-10 हजार रुपए किसानो को बड़ी खबर,पीएम किसान सम्मान निधि मे मिलेगे 10 हजार रुपए

Pm Kisan yojana :मिलेगे 10-10 हजार रुपए किसानो को बड़ी खबर

पीएम किसान

भारत देश किसानो का देश कहा जाता है इसलिए देश के किसानो का आर्थिक विकास करने के लिए बड़ी बड़ी योजनाए चलाई

Advertisement

गयी है इन सब योजना मे देश की सबसे बड़ी किसान योजना है पीएम पीएम किसान सम्मान निधि योजना इस योजना से देश के सभी लघु किसानो को जोड़ने का उद्देश्य बनाया गया है । Pm Kisan yojana :मिलेगे 10-10 हजार रुपए किसानो को बड़ी खबर

  • किसान जो लघु है जिनके पास छोटी छोटी सिचित भूमि है उनको पंजीकरण करने का मोका दिया गया है ।
  • इस योजना से जुडने वाले सभी किसानो को अब पीएम किसान योजना से
  • साल के 6000 रुपए दिये जा चुके है
  • किसान लाभ योजना को बढ़ावा देने के लिए ही इसमे किसान क्रेडिट कार्ड योजना को भी जोड़ा गया है ।
  • अब जैसा की कोरोना लोक डाउन के कारण जब किसान अपने घर से निकल कर
  • अपनी फसल को नहीं बेच पा रहे थे
  • उनके बैंक खातो मे 2000 रुपए की किस्त पीएम गरीब कल्याण योजना के फ़ंड से भेजा गया ।
  • Pm Kisan Fpo Yojana 15 Lakh Milege

किसानो को मिले 10-10 हजार रुपए

अब जैसा की किसानो ने फिर से लाभार्थियो के पैसे भी भी उनके खातो मे भेजना शुरू कर दिया है जैसा की किसानो के खातो मे

अब पाँचवी किस्त के रूप मे 10-10 हजार रुपए भेजना शुरू किया है जिन किसान के पीएम किसान योजना मे किशि भी तरह की कोई भी गलती नहीं है उनको पीएम किसान योजना के पाँचवी किस्त के रूप मे 10 हजार रुपए की राशि को भेजा गया है ।

Advertisement
  • जिन किसानो के पीएम किसान योजना मे गलती है उनके खातो मे
  • डाइरैक्ट फ़ंड ट्रान्सफर के जरिये पैसे नहीं जा पाये है ।
  • जैसा की पीएम किसान के फार्मर कोर्नर मे किसानो को अपना आधार कार्ड नमबर या
  • नाम को सही करने का ऑप्शन भी दिया गया है ।
  • जिससे किसान आसनी से अगर अपने नाम की स्पेलिंग आधार कार्ड के अनुसार नहीं है तो
  • उसको बदल सकते है ।
  • किसान का आधार नमबर भी किसान आसानी से अपने आप बदल कर सही कर सकता है ।

किसान को अपने खाता नमबर बदलना है तो आसानी से लेखपाल की मदद से बादल सकता है । जिसके बाद किसान के

पीएम किसान के फोरम मे कोई गलती नहीं रहती है तो जब डाइरैक्ट फ़ंड ट्रान्सफर के जरिये किसान को लाभ राशि भेजी जाएगी तो उसके खाते मे चली जाएगी ।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन पंजीकरण |pm kisan samman nidhi yojana online panjikaran |

इस योजना को किसान की लाभ योजना के रूप मे साल 2018 के दिसंबर महीने मे जारी किया गया जिसके कारण किसानो को

Advertisement

के 6000 रुपए पंजीकरण करने के दिये जाने लगे है जिसको 2000-2000 रुपये की किस्त रूप मे दिया जाने लगा है।

  • आम लघु किसान का पंजीकरण यानि की ऑनलाइन रजिस्टेशन के लिए भी
  • पीएम किसान नाम से पोर्टल चलाया गया है ।
  • देश भर के लघु और सीमांत किसान को इस योजना से जोड़ने के लिए
  • इस पोर्टल पर ऑनलाइन पीएम किसान रजिस्टेशन किया जाता है ।
  • इस योजना के पंजीकरण के लिये किसान का आधार कार्ड और बैंक खाता
  • जमीन खसरा नमबर की जरूरत होती है ।

ऑनलाइन रजिस्टेशन पीएम किसान

पीएम पोर्टल पर किसान को अपना ऑनलाइन रजिस्टेशन करना है तो इन पदो को प्रोसेस मे लेना होगा

  • सबसे पीएम किसान पोर्टल पर गूगल मे सर्च कर जाना होगा
  • जिसके बाद किसान को new farmer rajisteshan पर जाना है ।
  • जिसमे आगे प्रोसेस करने पर किसान को अपना आधार नमबर और मोबाइल नमबर देना होगा
  • आधार नमबर के साथ केच्प को सबमिट करने पर आसानी से पीएम किसान का फोरम सामने आ जाएगा।
  • जिसमे किसान अपना नाम पता बैंक खाता संख्या और ifsc कोड़ भर देता है।
  • साथ किसान अपनी भूमि के खसरा या खटोनी के नमबर भी भर देता है।
  • जिससे किसान के लघु किसान होने की पुष्टि हो जाती है।
  • अंत मे किसान को अपना फोरम को सबमिट कर देने पर पीएम किसान
  • पंजीकरण नमबर सहित प्रिंट मिल जाता है।

इस तरह से किसान का पीएम किसान सम्मान निधि योजना मे ऑनलाइन पंजीकरण यानि की रजिस्टेशन कर दिया जाता है।

योजाना का लाभ

इस योजाना मे लाभ राशि केंद्र सरकार के जरिये वितरित की जाती है जिससे सभी राज्यो मे ये योजाना संचालित है सब लघु और सीमांत किसान का रजिस्टेशन इस योजना मे किया जाता है।

  • जिन किसानो की कोई भी सरकारी नोकरी नहीं है उनको इस योजना मे शामिल किया गया है।
  • किसान जो पेंशन के रूप मे दस हजार की राशि पाते है।
  • उनको भी इस योजना मे शामिल नहीं किया गया है ।
  • जिन किसानो ने चुनाव जीत कर एमएलए,एमपी ,मेयर का पद लिया है।
  • उनको पीएम किसान योजना मे शामिल नहीं किया गया है।
  • किसानो लघु किसान होने का फिजिकल वेरिफिकेशन भी इस योजना मे किया जाता है।
  • जिसमे बाद ही अब किसानो को मिलने वाली अगली लाभ किस्त दी जाने लगी है।
  • जैसा की जो किसान किशि भी तरह का आय कर नहीं देते है।
  • उनको इस योजना मे शामिल किया गया है।
  • Pm Kisan yojana :मिलेगे 10-10 हजार रुपए किसानो को बड़ी खबर

पीएम किसान क्रेडिट कार्ड योजना

हाल ही मे हमने देखा की किसान कोरोना के कारण लोक डाउन मे पाने किसान क्रेडिट कार्ड पर लिए लोन की किस्त नहीं दे पा रहे थे

किसान को ये किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन भी पीएम किसान योजना मे पंजीकृत कर लेने के बाद ही दिया गया है क्योकि सरकार की मंशा है की

  • किसान की इनकम को आने वाले साल 2022 तक डबल कर दिया जाए ।
  • जिससे किसान का आर्थिक जीवन स्तर को ऊपर उठाया जा सके ।
  • किसान क्रेडिट कार्ड योजना मे किसान को बिना किशि गारंटी के
  • 1 लाख 60 हजार तक का लोन दिया गया है
  • Pm Kisan Update News

पीएम किसान योजना से किसान को पंजीकृत करके लघु किसान की वास्तविक संख्या पता लगा कर उनका जीवन स्तर सही करना ही हमारी सरकार की मंशा है ।

Advertisement

आर्टिकल का उद्देशय

इस आर्टिकल के जरिये पीएम किसान योजना का मिलने वाले फायदे को बताया गया है साथ ही बताया गया है की किसान इसका लाभ कैसे मिल सकता है

  • पीएम किसान सम्मान निधि योजना मे मिलेगे 10 -10 हजार की जानकारी देना ।
  • पीएम किसान योजना का ऑनलाइन पंजीकरण कैसे किया जा सकता है ।
  • रजिस्टेशन मे हुई गलती को कैसे सुधारा जा सकता है ।

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *