Advertisement

5 लाख मिलेगे बैंक दिवालिया हुआ तो -बड़ी खबर

Advertisement
बैंक दिवालिया हुआ तो मिलेगा पाँच लाख रुपया
बैंक दिवालिया हुआ तो मिलेगा पाँच लाख रुपया

5 लाख मिलेगे बैंक दिवालिया हुआ तो -बड़ी खबर ,बैंक डूबा तो कितने रुपए मिल सकते है जमकर्ता को

जमाकर्ता

5 लाख मिलेगे बैंक दिवालिया हुआ तो -बड़ी खबर :जैसा की आजकल बाजार गरम है की बैंक

Advertisement

हो जाती है दिवालिया तो आम खाता खोलने वाले का कितना कितना धन मिल पाएगा जैसा की अब हल ही मे PMC BAINK और YASH BAINK के खाता धारक इस बात को लेकर चिंता से घिरे है की हमारा सारा का सारा पैसा जो की जीवन भर की कमाई है किशि न किशि बैंक मे जमा है एसे मे अगर कोई भी बैंक अपने आप को दिवालिया घोषित कर दे तो हमारा और हमारे परिवार का क्या होगा 5 लाख मिलेगे बैंक दिवालिया हुआ तो -बड़ी खबर

  • क्या है बैंक मे पैसा की सुरक्षा का नियम
  • किन बैंको मे इन्सोरेंश का कवर है ?
  • किस तरह के बैंक खातो को कवर मिल पाता है ?
  • कोणशी राशियो पर बैंक बीमा का कवर देता है ?
  • https://sbi.co.in/ सरकारी बैंक की वैबसाइट क्लिक करके जन सकते है

5 लाख मिलेगे बैंक दिवालिया हुआ तो -बड़ी खबर

जैसा की हम सबसे पहले हमारे पहले सवाल का जवाब लेते है तो जान पाएगे की बैंक मे जमा पैसा है उसके सुरक्षा का नियम हर जमकर्ता के पाँच लाख रुपए तक का बीमा कवर मिलता है जिसमे इस बीमा का नियम है की आर बी आई की सहायक डिपॉजिट इन्सोरेंस अँड क्रेडिट गारंटी कोरपोरेसन (dicgs )के जरिये दिया जाता है । इसको शिधे शब्दो मे इस तरह से समझे की 5 लाख मिलेगे बैंक दिवालिया हुआ तो -बड़ी खबर

  • कोई भी बैंक दिवालिया हो जाए या डूब जाए इसके अलावा
  • बैंक की मान्यता समाप्त हो जाए तो क्या होगा ।
  • इसके अंतर्गत जमाकर्ता को जमा राशि या जमा 5 लाख जो भी है मिल सकता है ।
  • इस बात को हम एसे समझ सकते है की माना देवेंद्र सैनी के दो खाते है
  • एक A बैंक मे जिसमे दो लाख जमा है ।
  • दूसरा खाता B बैंक मे है जिसमे 5 लाख की राशि जमा है और दोनों बैंक बंद हो जाते है
  • तो देवेंद्र सैनी को मिलेगे
  • कुल सात लाख रुपये जमकर्ता को मिल पाएगा ।

किन बैंक को बीमा कवर मिला है

बीमा कवर का अर्थ यहा पर हम जमाकर्ता के पैसो की सुरक्षा से ले सकते है । जिनमे सामील है ।5 लाख मिलेगे बैंक दिवालिया हुआ तो -बड़ी खबर

Advertisement
  • सभी के सभी कोमर्शियल बैंक और कोपरेटिव बैंक इस बीमा योजना मे सामील है ।
  • इनमे पब्लिक सेक्टर के 18 बैंक सामील है ।
  • 22 बैंक जो की प्राइवेट है 46 बैंक जो विदेशी है बीमा योजना मे जुड़े है ।
  • सारे के सारे क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और स्टेट कोपरेटिव बैंक ,
  • डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल कोपरेटिव बैंक ,अर्बन कोपरेटिव बैंक भी सामील है ।

कैसा खाता नहीं डूबता है ?

बड़ी ही खास जानकारी है की बैंक मे कैसा और कोनसा खाता खुलवाए जिसमे हमारा सारा का सारा पैसा सुरक्शित बना रहे तो जानते है उन खातो के बारे मे 5 लाख मिलेगे बैंक दिवालिया हुआ तो -बड़ी खबर

  • सबसे ज्यादा बचत खाता यानि की saving अकाउंट होते है वो भी नहीं डूबते है ।
  • इसके अलावा current account ,rd account ,fd अकाउंट पर बीमा कवर मिलता है ।
  • इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकारो के जरिये बीमा कवर मिलता है ।

कोणशी राशि पर बीमा कवर मिलता है ?

जब बैंक मे जमा राशि है तो कोणशी राशि पर हमको बीमा कवर मिल पाता है इस बात को भी हम इस तरह से समझ सकते है 5 लाख मिलेगे बैंक दिवालिया हुआ तो -बड़ी खबरमाना की हमारा बैंक के खाते मे जमा राशि है 7 लाख रुपए जिसमे से मिल धन को माना की 4 लाख 60 हजार है जिसमे ब्याज की राशि है बाकी की तो हमारा कितना धन सुरकक्षित रह पाएगा अब चुकी बैंक मे नियम है कुल 5 लाख को बीमा कवर का तो हमारा मात्र पाँच लाख रुपए ही हमको मिल पाएगा बाकी का पैसा डूब जाएगा

अगर हमारा सारा का सारा सात लाख को बीमित करना है तो हम दो बैंको मे टुकड़ो मे पैसो को जमा कर देगे जैसे की एक मे चार लाख और दूसरे मे तीन लाख तो हमारा पूरा का पूरा सात लाख रुपया सुरकक्षित रहेगा

Advertisement

Pm Awas Yojana suchi

बैंक बीमा

अब तक ये सिमा एक लाख रूपये की थी लेकिन बैंक बीमा में 5 लाख का बीमा कवर मिल जाने से बड़े बड़े लोगो में भी अधिक से अधिक धन बैंक में रखने को प्रोत्साहन मिलेगा

  • 5 लाख मिलेगे बैंक दिवालिया हुआ तो -बड़ी खबर।
  • इस खबर को हर आम जान तक जरूर पंहुचा देना चाहिए।
  • जिससे की आम जान जो परेशा रहता है की उसका दुब न जाये।
  • इस जानकारी के बाद उनके मन रही परेशानी भी अंत हो जायेगा।

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *