PM जनधन खाता Jeero Balance Baink Account, 500 रुपए आने वाला महिला जनधन खाता कैसे खोले
बैंक खाता
आमजन को अपने पैसो को शुरक्षित रखने के लिए किशि न किशि बैंक मे अपना बैंक खाता खोलना होता
है जैसा की पहले गरीब लोगो का बैंक मे बचत खाता नहीं खुल पाता था जिसके चलते आम जन परेशा रहता था क्योकि साधारण बचत खाता बैंक मे पैसे जमा करने पर ही खुल पाता था जिसके कारण आम आदमी को सरकार से मिलने वाली सरकारी योजनाए नहीं मिल पाती थी और बिचोलिये ही आम जन को मिलने वाला सरकारी योजना का पैसा चट कर जाते थे । आम आदमी को हर योजना का लाभ उसके जेब मे पहुचे इसके लिए साल 2014 मे नरेंद्र मोदी सरकार ने आते ही सबका जनधन योजना चलाकर जीरो बैलेन्स का बैंक अकाउंट खुलवाया इसको कैसे खुलवाया गया क्या क्या डोकोमेंट लगे और कितने लाभ है इसके चलिये जानते है बारी बारी

- कोई भी राष्ट्रीय बैंक मे योजना मे बचत खाता खोला जा सकता है।
- इसके लिए खाता खुलवाने वाले के फोटो और आधार कार्ड ,वॉटर कार्ड ,रासनकार्ड ,की
- कॉपी के साथ बैंक मे फोरम भरकर जमा कराना होता है ।
- एक गवाह जरूरत होती है जिसका पहले से उस बैंक मे खाता हो ।
- इस बचत खाते को बिना कोई रुपए जमा कराये खोला जा सकता है इसलिए इसको जीरो बेलेन्स वाला खाता कहते है ।
- इस खाते मे ही सरकार के जरिये चलायी जाने वाली योजनाओ की राशि भेजी जाती है ।
- जैसे की मातृ शिशु योजना ,छात्रवृति योजना ,बीमा योजना ,पेन्सन योजना ,सबसिडी योजना का पैसा आता है ।
- इस बचत खाते मे किशि तरह का बैंक का चार्ज नहीं लगता है जैसा की मिनिमम रुपया होना चाहिए या नहीं ।
- साथ ही नि शुल्क ATM CARD भी मिलता है ।
- साथ ही खाते पर 1 लाख का दुर्घटना बीमा भी होता है
जन धन खाता लोन योजना
जैसा की हम जानते है की कोई भी बैंक आम आदमी को लोन नहीं देता है लेकिन अगर जन धन खाता हमारा किशि भी बैंक मे है और उसमे हमने नियमित रूप से लेन देन किया है तो जन धन योजना के अनूसार बैंक जीरो बेलेन्स खाता धारक को दस हजार रुपए तक की overdraft ( लोन ) जैसी सुविधा देता है शर्त है की आपको नियत समय मे राशि को वापस जमा करना होता है ।
- जन धन योजना का लेटेस्ट अपडेट :जैसा की आम जन को 21 दिन के लोक डाउन होने के कारण ।
- जीरो बेलेन्स बैंक खातो मे 500-500 रुपए अगले तीन माह तक डालने का आदेश भी किया है ।
- महिलाओ के बैंक खातो मे ये पैसा डाला जाएगा
- इस जनधन योजना की सरकारी वैबसाइट का लिंक क्लिक करके खोला जा सकता है ।
- प्रधान मंत्री जन धन योजना को PMJDY के नाम से भी जाना जाता है इसको 28अगस्त 2014 को आमजन के लिए चालू किया गया
इस योजना से आमजन का पैसा एकदम सुरक्षित रहता है जिससे वह कभी भी आसानी से अपने पास ले सकता है।
जनधन योजना की विशेषता
इस योजना मे 10 साल के बच्चो का भी जीरो बेलेन्स काबचत खाता खोला जा सकता है जिसके
कारण विधारथीयो को अपनी छात्रवृति योजना मे बैंक खाता खुलवाने मे पैसो की कोई भी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता है जैसे की पैसो के कम होने पर खाते को बंद कर दिया जाना जैसी समस्या भी नहीं आती है । PM जनधन खाता Jeero Balance Baink Account
- बड़ा फायदा ये होता है की इस खाते पर भी पाँच हजार रुपए तक की ओवेरड्राफ्ट की सुविधा होती है
- इस खाते का प्रयोग खाता धारक अपने पैसा का डीडी ,नेफ्ट करने मे भी कर सकता है ।
- साथ ही पेन्सन या सरकार की योजना इन खातो से शिधा लिंक हो जाती है ।
- डाइरैक्ट फ़ंड ट्रान्सफर स्कीम के जरिये योजना जो की हाल ही मे घोषित हुई है ।
- 500-500 रुपए प्रति माह का पैसा भी शिधा खाते मे आ जाएगा
- स्कॉलर्शिप राशि भी शिधा खातो मे डाल दी जाती है ।
जिससे पढ़ने वाले सभी के सभी छात्र छात्रा आसानी से अपना बैंक में खाता खोल कर अपने जरिये किये जाने वाले आवेदन में लगा पाते है। जीरो बेलेंस के खाते खुल जाने से छात्र आसानी से बैंक अकाउंट ओपन कर पाते है।
जनधन खाता कैसे खुलवाये फोरम कहा से मिलेगा
- जन धन खाता खुलवाने के लिए बैंक मे से फोरम लेकर उसको भरकर जमा कराना होता है ।
- जिसको बैंक वेरिफ़ाई कर देता है तो जीरो बेलेन्स का खाता देश के किशि भी कोने मे खोला जा सकता है।
- अधिक जानकारी के लिए जनधन टोल फ्री नमबर पर भी सम्पर्क किया जा सकता है जिंनका लिंक HERE
- इस पर क्लिक करके अपने अपने राज्य के टोल फ्री नंबर पर भी बात कर सकते है ।
- हमको अगर जन धन योजना का फोरम download करना है तो क्लिक करे लिंक पर
- क्लिक करते ही जीरो बेलेन्स खाते का फोरम खुल जाएगा जिसको प्रिंट कर बैंक मे भर कर जमा करा सकते है।
हेलो दोस्तो मे लोक डाउन मे किस खाते मे 500-500 रुपए डाले जाएगे की जानकारी दी है जनधन योजना की सभी जानकारी कैसी लगी कमेंट बॉक्स मे जरूर बताए साथ ही इस वैबसाइट की अन्य आर्टिकल को पढ़कर जानकारी लेकर अपने सभी परिचितों की हर संभव मदद करने का प्रयास करे ताकि सरकार की हर छोटी से छोटी योजना का लाभ आम जन तक पहुचाने मे मदद मिल सके आम जन को योजना का लाभ मिल सके
सरकारी योजना जो आम जन के लिए भी है
स्कॉलर्शिप आक्षेप पूर्ति योजना
जनधन का कोरोना लाभ
जैसा की आजकल हम चारो तरफ देख रहे है की आमजन जो लगभग गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहा है या मध्यम वर्गीय परिवार जिनको सरकारी योजना जैसा की पेंसन योजना ,भामाशाह योजना ,फ्री सिलेंडर योजना आदि में पंजीकरण करा रखा है।
सरकार की तरफ से विशेष सहायता राशि को भेजा जाता है जिससे की उनको आर्थिक मदद मिल जाये जनधन खातों में ही पहले भेजी जाती है।
- किसानो को भी पं किसान सम्मान योजना का लाभ जनधन खातों से आसानी से मिल रहा है।
- इससे पहले किसान या आमजन की राशि को बिचोलिये रख लिया करते थे।
- सरकार भी आसानी से योजना का लाभ योग्य व्यक्ति तक पहुंचा रही है।
घर घर में जनधन खातों योजना आमजन के धन को सुरक्षा देने का प्रतीक बन गयी है।आमजन आसानी से अपने मेहनत का पैसा बैंक में जमा करा सकता है।
अब उनको अपने पैसा जमा करने के लिए किसी भी बड़े बाबू या सब की सिफारिस नहीं करनी होती है।