Advertisement

पीएम मोदी आत्म निर्भर 200 सरकारी योजनाए :Pm Modi Aatm Nirbhar 200 Sarkari Yojana

Advertisement

पीएम मोदी आत्म निर्भर 200 सरकारी योजनाए :Pm Modi Aatm Nirbhar 200 Sarkari Yojana,लोक डाउन मे आमजन की पीएम राहत योजना

पीएम मोदी  आत्म निर्भर 200 सरकारी योजनाए :Pm Modi  Aatm Nirbhar 200 Sarkari Yojana

प्रधानमंत्री योजना

प्रधानमंत्री देश का सबसे बड़े पदो मे आता है उसे देश का मुखिया कहे तो कोई गलत बात नहीं

Advertisement

होगी जिसमे देश के सभी राज्यो को एक साथ योजनाए बनाकर जारी करने की शक्ति सविधान से निहित होती है यहा तक की प्रधानमंत्री जो की बहुमत दल का नेता होता है अपने देश के लिए कोई भी कानून भी बना सकता है जैसा की आप और हम ने देखा की आजकल कोरोना वाइरस की महामारी के चलते देश के अंदर सभी राज्यो मे लोक डाउन किया हुआ है । पीएम मोदी आत्म निर्भर 200 सरकारी योजनाए :Pm Modi Aatm Nirbhar 200 Sarkari Yojana

देश के सभी नागरिकों को भी पीएम गरीब कल्याण योजना के जरिये गेंहू ,चावल ,दाल भी दी है।

  • महिला जनधन खातो मे 500-500 रुपए की किस्त भी दी है।
  • बुजुर्ग पेन्सन योजना मे 1000-1000 रुपए दिये
  • पीएम किसान योजना मे भी किसानो को 2000 रुपए दीये
  • मजदूरो को भी 1000-1000 रुपए की राहत दी गयी है।
  • विकलांग पेन्सन धारी को भी 1000-1000 रुपए दिये है।
  • साथ ही फ्री उज्जवला सिलेन्डर भी तीन महीने के लिए दिये है।
  • इस योजना मे विभिन्न कोरोना से लोगो का जीवन बचाने वालों को 50 लाख का बीमा भी दिया है।
  • पीएफ़ के खातो मे भी केंद्र ने अंश दान देने की बात कही है।
  • कोरोना के कारण जान गवाने वालों को भी 4 लाख का मुववज़ा देने की बात कही है।

आत्म निर्भर अभियान योजना

पीएम ने बताया की कोरोना जैसी महामारी मे देश के लोकल उत्पादो ने हमे बचाया है इनको ही जीवन मंत्र बनाना होगा। पीएम मोदी आत्म निर्भर 200 सरकारी योजनाए :Pm Modi Aatm Nirbhar 200 Sarkari Yojana

Advertisement

जैसा की देश मे लोक डाउन के कारण सब जगह आर्थिक परेशानी हो गयी है चाहे आमजन हो या उधोगपति

  • काम बंद हो जाने से सब जगह निराशा फेल रही है कितने ही उधोग बंद हो रहे है।
  • कितनी नोकरीया भी जा रही है जैसा की आम मजदूर
  • तो पैदल ही अपने गांवो और राज्यो को निकल पड़े है ।
  • एक अनुमान के अनुसार लगभग 50 करोड़ नोकरीया समाप्त होने से लोग बेरोजगार हो रहे है।
  • जिनके लिए कोरोना राहत पेकेज 20 लाख करोड़ का किया गया है।
  • जिसके जरिये सभी उधोगों को राहत मिलेगी जिसके जरिये आमजन को रोजगार विकसित करने मे मदद मिलेगी
  • जैसा की पीएम ने अपने सदेश मे कहा की अब इस कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए
  • देश मे स्वदेशी को उत्पादन को बढ़ाने के लिए आत्म निर्भर अभियान योजना चलाई जाएगी
  • सभी प्रतिभाओ को भी आत्म निर्भर अभियान का हिस्सा बनया जाएगा
  • जैसे देश मे अब मास्क और ppe किट बनने लग गए अन्य क्षेत्र मे भी ऐसा ही प्रयास किया जाएगा
  • इशी तरह ही प्रधानमंत्री की अन्य योजनाए भी है जिनकी सूची तरह से है

Pm Modi की सरकारी योजनाए

  1. प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना
  2. प्रधानमंत्री कुसुम योजना
  3. स्कॉलर्शिप योजना
  4. प्रधान मंत्री श्रम योगी मान धन योजाना
  5. Pm Kym Scheme प्रधान मंत्री कर्म योगी मानधन योजना
  6. प्रधान मंत्री अल्प सख्यक छात्रवृति योजना
  7. मोदी 2.0 प्रधान मंत्री किसान पेन्सन योजना
  8. श्रेयस योजना फ्री स्किल डवलेपमेंट योजना
  9. प्रधान मंत्री खेलो इंडिया प्रोग्राम योजना
  10. सुरक्षित मात्रत्व असवासन सुमन योजना 2019
  11. प्रधान मंत्री कोशल विकास योजाना
  12. खादी ग्रामोद्योग विकास योजना ,रोजगार युक्त गाँव
  13. प्रधानमंत्री प्रवाशी तीर्थ दर्शन योजना
  14. स्कीम फॉर हायर एडुकेशन यूथ इन अप्रेंटिश एण्ड्स्किल (श्रेयस स्कीम )
  15. ग्राम समृद्धि योजना
  16. प्रधान मंत्री ज़ेव ईंधन वातावरण अनुकूल फसल अवशेष निवारण (जी-वन ) योजना
  17. नेशनल कोन मोबिलिटी ( 1 देश 1 कार्ड )
  18. आर्थिक आधार पर 10 % आरक्षण
  19. स्वच्छ सर्वेक्षण
  20. अटल इनोवेशन मिशन
  21. मातृत्व अवकास प्रोत्साहन योजना
  22. रक्षा ज्ञान शक्ति मिशन
  23. कृषि निर्यात नीति 2018
  24. वरुण मित्र योजना
  25. प्रधान मंत्री संपन्न योजना पोर्टल
  26. उज्जवला सेनेटरी नेपकिन पहल
  27. रायतु बन्ध योजना
  28. प्रधान मंत्री जन धन योजना
  29. प्रधान मंत्री मोदी खुदरा व्यापारियो ,छोटे दुकानदारो को पेंशन योजना
  30. 12000 रुपए मिलते है किसानो को जाने बडी योजना -Pm Kisan Yojana
  31. pradhan mantri portal -प्रधान मंत्री को पत्र लिखने वाली साइट

इन सभी योजनाओ के अलावा भी काफी योजनाए है जिनके बारे मे आपको दूसरे आर्टिकल के जरिये बताया जाएगा

पीएम मोदी आत्म निर्भर 200 सरकारी योजनाए :Pm Modi Aatm Nirbhar 200 Sarkari Yojana

Advertisement

आर्टिकल का उद्देशय

इस आर्टिकल के जरिये पीएम नरेंद्र मोदी ने जो योजना आम जन के लिए चलायी है उनको बताने और समझने का प्रयास किया है ताकि आम जन जो इन योजना के अन्तरगत आता है लाभ ले सके और साथ ही साथ अधिक जानकारी ले कर सभी मजदूर वर्ग को भी योजना के बारे मे बता सके

जैसा की पीएम मोदी ने देश के आम जन को लाभ देने आर्थिक स्तर को ऊपर उठाने के लिए अनेकों योजना चलाई है इस आर्टिकल से आम जन को पीएम मोदी की सभी योजनाओ की जानकारी मिल जाए और आप भी आर्टिकल को शेयर कर आमजन को इन योजना का लाभ लेने का अवसर दे सकते है ।

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *