Advertisement

Adhar Card होगा लिंक राशन कार्ड से घर बैठे जारी हुआ अलर्ट

Advertisement

Adhar Card होगा लिंक राशन कार्ड से घर बैठे जारी हुआ अलर्ट,राशन कार्ड नहीं होगा रद्द लिंक होगा आधार कार्ड जाने बड़ी खबर ,Adhar Card Update ,Adhar Card Kya Hai ,ADHAR CARD ONLINE APPLY ,आधार कार्ड मे Mobile Number कैसे जोड़े ,आधार कार्ड अलर्ट जानकारी हिन्दी मे

Adhar Card होगा  लिंक राशन कार्ड से घर बैठे जारी हुआ अलर्ट

आधार कार्ड

एक जीवित और मरे हुये व्यक्ति की पहचान करने वाला एक ऐसा पत्र बन गया है जिसके

Advertisement

कारण कितने ही बिछड़े परिवारों के बालक पल भर मे मिल जाते है साथ कोई भी एक दूसरे का हक नहीं ले पाता है जीते जी भी और मरने के बाद भी । अब बात आती है की बैंक मे भी आधार कार्ड खाते से लिंक हो तो कोई भी सरकारी योजना का पैसा आ जाता है इशी तरह अन्य योजनाए भी है जिसका हम जानकारी लेकर फायदा उठा पाएगे

लेकिन इसके लिए पोस्ट को हमको पूरा पढ़ना होगा की कोनसी योजना मे आधार कार्ड का महत्व है कोनसी मे नहीं है इसको लेकर आधार कार्ड की वैबसाइट UIDAI ने एक ऐसा अलर्ट जारी किया है जिसकी जानकारी अगर आम आदमी को हो जाए तो उसको इस लोक डाउन 4 मे संजीवनी का काम हो जाए

आधार कार्ड (UIDAI)

आधार कार्ड यानि की यूनिक ऐडेन्सीफ़िकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया नामक संस्था जो

Advertisement

की आधार कार्ड की संस्था है ने एक ऐसा अलर्ट जारी किया है जिसके के जरिये आम आदमी आसानी से अपने आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक कर पाएगा अपने मोबाइल नमबर भी बदल पाएगा

  • सभी सोश्ल साइट पर इस बात को बताया है चाहे वो टिवीटर हो या अन्य प्लेट फोरम
  • सब राज्य जहा जहा पर लोक डाउन 4.0 लागू है वह पर आधार कार्ड के अपडेटेशन से जुड़ी सेवाए शुरू होगी ।

राशन कार्ड

जैसा की आज के लोक डाउन वाले युग मे आम मजदूर का राशन कार्ड ही एक सच्चा सहारा बना

है क्योकि इसके जरिये ही आम जन को राशन गेंहू चावल दाल मिल पाया है जिसके जरिये आम आदमी अपने परिवार की भूख को शांत कर पाया है

Advertisement

जैसा की अभी जानकारी मे आया है की अगर 30 सितमबर 2020 तक सबको अपना राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य है अन्यथा उसका राशन कार्ड मान्य नहीं रहेगा

  • चुकी अब तक आए आकड़ों के अनुसार 83 % लोगो ने तो अपने आधार कार्ड को
  • राशन कार्ड से लिंक करा दिया है।
  • जिसके कारण उनको राशन मिलता रहेगा और राशन कार्ड भी मान्य रहेगा
  • अब जैसा की राशन कार्ड लिंक नहीं है 17 % लोगो का उनका राशन कार्ड
  • पूर्णतया निरस्त हो सकता है ।

इस लोक डाउन मे आम जन को ऐसी परेशानी नहीं आए इसके लिए आधार कार्ड की संस्था ने ऐसी गाइड लाइन आई है की आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक करने का अब आसानी से काम किया जा सकता है की आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक किया जा सकेगा ।

कैसे होगा आधार कार्ड राशन से लिंक जाने

सबसे पहले आधारकार्ड की वेबसाइट पर जाना है www.uidai उसके बाद हम अपने स्टार्ट नोव पर क्लिक करेगे

  • इसके बाद Ratio Card Benefit का ऑप्शन आएगा जिसको ओके कर देना है ।
  • इसके बाद खुलने वाले पन्ने मे आधारकार्ड,राशन कार्ड नंबर के साथ साथ मे
  • ईमेल आईडी और मोबाइल नमबर भरने है ।
  • इनको भर कर सबमिट करने पर एक OTP आयेगा जिसको सबमिट करना है।
  • प्रोसेस successful का नोटिफिकेशन आ जाएगा
  • जिसके अनुसार राशन कार्ड का आधार कार्ड से लिंक का काम पूरा हो जाता है
  • अब हम राशन डीलर की पोस मशीन से भी आधार कार्ड का OTP आने का प्रोसेस करा ले
  • अगर पोस मशीन का भेजा OTP हमारे मोबाइल पर आ जाता है ।
  • तो हमारा राशन कार्ड लिंक होने का प्रमाण मिल जाता है।

इसके अलावा आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी भी अपडेट होने लगी है जिसका लिंक क्लिक कर सकते है।

Adhar Card होगा लिंक राशन कार्ड से घर बैठे जारी हुआ अलर्ट

Pm Kisan Helpline Noक्लिक
Up सरकार फ्री चावल चना योजना सारे राशन कार्डो परक्लिक

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *