Pacl Paisa Kab Milega | बड़ी खबर पैसा रिफंड न्यूज़ |

Pacl Paisa Kab Milega | बड़ी खबर पैसा रिफंड न्यूज़ | बंद कम्पनी का पैसा | credite society ka paisa janakari | kaise milega jama dhan society se |

जैसा की देश में अनेको chittfund कंपनी आई और आमजन से बड़े लाभ का लालच देकर पैसा लेकर चली गयी जिसके कारण आमजन का जमा पैसा भी उनको नहीं मिल पाया l

जैसे जैसे आधुनिकरण होता गया आमजन को ठगने के तरीको में बदलाव आने लगा हाल की बात करे तो हम जानेगे की कैसे pacl नामक चिट फण्ड ने आमजन से बड़ी धन राशी को जमा कर लिया जिसको सेबी ने बड़ी कारवाही करके pacl के धन जमा करने की योजना पर रोक लगायी जिससे आमजन का धन और अधिक मात्रा में न फस पाए l

कैसे जमा किया pacl ने पैसा

जैसा की हमने सुना था की pacl की सेबी के जरिये जो भी संपत्ति को अपने अधिकार में लिया गया था उन सब पर आर . एम् . लोडा समिति ने अपने नीलामी करके धन जुटाया है l

जिससे की pacl की बड़ी बड़ी सम्पतियो को नीलम किया गया और आमजन जिनके पैसे pacl में जमा किये है को आसानी से लोटा या जा सके l

अब तक जो भी आमजन पैसा निवेश कर रहे थे उनको लगता था की उनका पैसा बैंक में जमा हो रहा है l जिसके कारण पैसा सुरक्षित है लेकिन pacl अपने निवेशको को बांड में किसी भूखंड को खरीदने का दिखाया जाता था l

एजेंट योजना

कोई भी काम किया जाता है तो किसी न किसी को काम करने के लिए नोकरी में रखना होता है जिसके जरिये आसानी से आने वाले काम को समय पर सही तरीके से किए जा सके l Pacl Paisa Kab Milega | बड़ी खबर पैसा रिफंड न्यूज़ |

इसके लिए भी pacl ग्रुप ने बड़ी ही होशियारी दिखाई जैसा की हम जानते है की निर्मल सिंह भंगु जो की पंजाब के बरनाल जिले का रहने वाला है वह भी जवानी के समय में अपने भाई के साथ साईकिल से दूध बेचता था इस समय ही उसने पोलिटिकल साइंस में ग्रेजुएसन भी किया और नोकरी के लिए कोलकत्ता गया जहा पर उसने एक बड़ी चित्त फण्ड कंपनी पियरलेस में काम किया ये बाते 70 के दशक की है l इसके बाद में हरयाणा की गोल्डन फारेस्ट चिट फण्ड में काम किया

Pacl Paisa Kab Milega | बड़ी खबर पैसा रिफंड न्यूज़ |

जब बेरोजगार हुए तो निर्मल भंगु समझ चुके थे की एजेंट योजना में किस तरह से आमजन को बिना किसी सेलरी के आसानी से जोड़ा जा सकता है और उनके जरिये उनके भाई बंद और मिलने वालो का सारा धन कुछ कमीशन का लालच देकर लिया जा सकता है l

यह कारण था की pacl ग्रुप की कंपनी को जब बंद किया गया था तो इसके एजेंट की संख्या भी 30 लाख के आस पास मनी गयी थी l जो इस बात को बताती है किस तरह से दिन दुगना और रात चोगुना pacl ने आमजन से पैसा बटोरा जिससे आसानी से निर्मल सिंह भंगु 1.83 लाख एकड़ जमीन का मालिक बना बैठा था जिसका मतलब है की ये जमीं बेगलुर शहर के क्षेत्रफल से भी बड़ी है l इसमें 6 करोड़ लोगो का पैसा जमा किया गया l

सेबी pacl विवाद

जैसा की pacl ग्रुप जो की एक बड़ा ग्रुप बन गया था जिसके कारण आमजन में लाभ का विश्वास बढ़ता जा रहा था लोगो को पैसा जमा करते समय बतया जा रहा था की आपके पैसा को किसी भी लाभ वेवाली जमीं को खरीदने में लगाया जा रहा है जिसमे से लाभ मिलने पर आपको 12.5 % की दर का ब्याज तो मिलना तय है l Pacl Paisa Kab Milega | बड़ी खबर पैसा रिफंड न्यूज़ |

यदि किसी कारण से कोई जमीन नाही बिकती है तो उसके एवज में आपको भी प्लाट दे दिया जायेगा l जिसके कारण आपको अपने जमा धन में किसी तरह का कोई भी नुक्सान नहीं होगा इस स्कीम को देखते हुए सभी लोग जमा योजना में भाग ले रहे थे l जिसके कारण 2014 में सेबी ने pacl के खिलाफ कारवाही शुरू की थी l

इससे बाद में कैस का फैसला आया की pacl की सभी की सभी सम्पतियो को सेबी के अधिकार में दे दिया जाए उसके बाद में आमजन को धन वापसी के लिए आर . लोडा . समिति को नियुक्त किया गया की pacl की संपत्ति को नीलाम किया जाए और ऑनलाइन प्रक्रिया से आमजन का पैसा लोटाया जाए l

सेबी ऑनलाइन आवेदन

सेबी के जरिये आमजन का धन लोटाने की प्रक्रिया का हिस्सा बनी ऑनलाइन फॉर्म जानकारी जैसा की जो भी निवेशक जिन्होंने अपना पैसा pacl में जमा किया था l

उनको अपने पहचान पत्र , बैंक खाता , बांड , रसीद , पास बुक आदि के जरिये आवेदन करवाया जिससे किसी भी तरह की कोई भी गड़बड़ी न हो पाए

जिसके जरिये एक दिनांक तक सब के सब निवेशको को आवेदन करना तय किया गया उसके बाद में निवेशको की एक निश्चित राशी को लोटना भी तय किया गया l

जो राशी को निवेशक के बैंक के खाते में भेजना शुरू किया जा चूका जैसा की सबसे पहले 5000 रूपये की राशी को निवेशको को भेजना तय किए गया इसके बाद में अब दस हजार से पंद्रह हजार तक राशी को भेजना तय किए गया है l

30 जून 2022 आवेदन

हाल ही में सेबी ने घोषणा की है की जिन निवेशको की जमा राशी दस हजार से पंद्रह हजार तक है को अब आने वाले जून महीने तक अपना आवेदन करना है जिससे की उनको आसानी से बैंक खाते में भुगतान को भेजा जा सके l

इसके लिए भी ऑनलाइन आवेदन को ही चुना गया है सेबी के पोर्टल पर ही आवेदन करना होगा

इस तरह से आसानी से pacl के निवेशको का जमा धन सेबी के जरिये निवेशको के बैंक खातो में भेजा जा रहा है जैसा की निवेश की जाने वाली राशी बहुत बड़ी है l

सेबी के पास एक निश्चित कर्मचारी है इसलिए आमजन का जमा धन उनके पास पहुचने में अधिक समय लगने का कारण बना हुआ है l

30 जून अंतिम तिथि

जैसा की सेबी ने pacl जमाकर्ताओ को स्पष्ट किया है की अब तक जितने आवेदन आये है उनमे से जो भी आवेदन है जिनके जमा पैसा की राशी दस हजार से पंद्रह हजार रूपये तक है का आवेदन ही देखा जा रहा है साथ ही जिन्होंने गत दिनों में आवेदन नहीं किया था

उन सब जमाकर्ताओ को भी अब मोका दिया है सेबी ने अंतिम तिथि 30 जून तक आवेदन करने का जिससे की उनको भी लाभ मिल सके जिन्होंने किसी भी कारण से आवेदन नहीं किया था

इस तरह से अब जमाकर्ता जिनका धन pacl में जमा था सेबी की मध्यस्थता से मिलने लगा है जिसमें सबसे महत्वपूर्ण बात है की लोडा समिति है जिसके जरिये pacl की सारी संपत्ति को नीलाम किया गया l

जिसके कारण ही आम आदमी का pacl चिटफण्ड में जमा पैसा मिलना संभव हो पाया है l

pacl paisa kaise milega

जैसा की हम सब जानते है की pacl कंपनी की सम्पत्ति को नीलाम कर दिया गया है लेकिन उसके बाद भी आमजन को उसका पैसा जल्दी से नहीं मिल प् रहा है l

जैसा की देश की आमजन की समस्या को निपटाने के लिए हम अपने जनतंत्र में अपने प्रतिनिधि को चुनते है जिससे ये उम्मीद करते है की वो हमारा प्रतिनिधित्व करने और हमारे सामने आने वाली सभी तरह की समस्या को हल करेगा l

अत आमजन यदि अपने प्रधानमन्त्री जी को निवेदन करे तो उम्मीद बन सकती है की वे सेबी से मामला जल्दी निपटाने के लिए कह सकता है l उनको इस काम के लिए एक निवेदन पत्र को इस तरह से भेज सकते है l

प्रधान मंत्री को पत्र

सेवा में ,

श्रीमान प्रधान मंत्री महोदय ,

प्रधानमन्त्री कार्यालय , नई दिल्ली

विषय – Pacl Paisa जल्द से जल्द दिलवाने के लिए प्रार्थना पत्र l

महोदय ,

निवेदन है की हम pacl से पीड़ित जमाकर्ता है जिनके जरिये अपने जीवन के अधिकांश हिस्से का पैसा जमा किया गया है जैसा की pacl की सम्पत्ति को बेचा जा चूका है उसके बाद भी आमजन का जमा पैसा देने में सरकारी एजेंसी सेबी काफी अधिक समय लगा रही है l

जिसके कारण हमारा हाल बेहाल हुआ जा रहा है जैसा की आप के यहाँ दिल्ली में भी pacl के जमा पैसा जल्द से जल्द दिलवाने के लिए कई बार धरना प्रदर्शन किया जा चूका है l

लाखो एजेंट अपने जीवन लीला को पैसा नहीं मिलने के कारण समाप्त कर चुके है कितनी ही बेटियों की शादी जमा पैसा नहीं मिलने के कारण नहीं हो पा रही है l अनगिनत बुजुर्ग लोग अपना पैसा नहीं मिलने के कारण भूख और इलाज नहीं मिलने के कारण मर रहे है l

अत महोदय से निवेदन है की एक अति सक्रीय समिति बनाकर शीघ्र अति शीघ्र pacl का जमा पैसा आमजन को दिलवाने का कष्ट कर आपकी अति कृपा होगी l

प्रार्थी

pacl जमाकर्ता नाम ………………………..

पता ………………

मोबाइल न ……………………

आधार संख्या …………..

pacl में जमा पैसा बांड फोटो कॉपी ……………………

इस तरह से यदि हर जमाकर्ता और एजेंट एक प्रार्थना पत्र प्रधानमंत्री को लिखे और शीघ्र अति शीघ्र जमा धन को देने के लिए कहे तो प्रधानमन्त्री के ऑफिस के जरिये निश्चित ही कोई न कोई कारवाही जरुर की जाएगी

जिससे की आमजन को उनके जमा पैसा समस्या का समाधान हो सके l

PACL का पैसा लेने के लिए क्या करे

To claim your money from PACL (Pearls Agrotech Corporation Limited), you can follow these steps:

  1. Check eligibility: Ensure that you have invested in PACL and have not received any payments yet.
  2. Contact the Investor Education and Protection Fund (IEPF): The IEPF is responsible for returning money to eligible investors. You can contact them to confirm your eligibility and obtain the necessary forms.
  3. Fill out the claim form: Fill out the IEPF claim form with the required details and attach supporting documents such as PAN card, bank details, and proof of investment.
  4. Submit the form: Submit the completed form and supporting documents to the IEPF either online or by post.
  5. Wait for processing: The IEPF will process your claim and make a decision on whether to approve or deny it.
  6. Receive payment: If your claim is approved, you will receive payment from the IEPF, either by direct deposit or by cheque.

Note: The process for claiming money from PACL may vary and may be subject to change, so it’s best to check with the IEPF for the most up-to-date information.

प्रधानमंत्री को चिट्टफंड एक्ट 2019 के तहत कार्यवाही करने के लिए निम्नलिखित तरीके से लिखा जा सकता है:

श्रीमान नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली

सबसे प्रिय सर,

मैं आपको चिट्टफंड एक्ट 2019 के तहत कुछ गंभीर मामलों के बारे में बताना चाहता हूँ। इन मामलों में लोगों के साथ धोखाधड़ी की जाती है और उनके धन का बहुत बड़ा हिस्सा लूटा जाता है। ये मामले देश की आर्थिक स्थिति को नुकसान पहुँचाते हैं और जनता के विश्वास में दरार डालते हैं।

मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि आप चिट्टफंड एक्ट 2019 के तहत इन मामलों के खिलाफ कार्यवाही करें। इससे लोगों को न्याय मिलेगा और विश्वास की वापसी होगी।

धन्यवाद, आपका विश्वासपात्र (आपका नाम)

केंद्रीय राज्यस्तर से जमा पैसा क्लेम करने के लिए आप निम्नलिखित तरीके से मांग सकते हैं:

  1. सबसे पहले, आपको अपने बैंक से संबंधित केंद्रीय राज्यस्तर का फॉर्म भरना होगा। आप इस फॉर्म को बैंक से ले सकते हैं या फिर ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं।
  2. फॉर्म भरने के बाद, आपको अपनी इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) की कॉपी, पैन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक स्टेटमेंट जमा करने की आवश्यकता होगी।
  3. आपको अपने बैंक से जुड़े डॉक्यूमेंट्स के साथ फॉर्म का एक प्रति स्वीकार करनी होगी।
  4. फॉर्म और सभी आवश्यक दस्तावेजों को संबंधित केंद्रीय राज्यस्तर के बैंक में सबमिट करें। आपका फॉर्म संबंधित बैंक द्वारा समीक्षा किया जाएगा।
  5. बैंक आपको फॉर्म की समीक्षा करने के बाद, आपके बैंक खाते में पैसे जमा करेगा।

इस तरह से आप केंद्रीय राज्यस्तर से जमा पैसा क्लेम कर सकते हैं।

संजीवनी कोपरेटिव सोसाइटी का पैसा

जैसा की आपको पता है की सोसाइटी जिनके जरिये आमजन से rd fd के रूप में जमा पैसा लिया गया लेकिन जब पैसा देने का समय आया तो उनका पैसा नहीं दिया गया जिसके बाद आमजन ने सरकारों के पास अपने जमा धन नहीं मिलने की शिकायत भेजी गयी जिसके बाद में केन्द्रीय रजिस्टार और पुलिस के जरिये विभिन्न ब्रांच पर कारवाही की गयी और उनके बैंक खातो व् सम्पति को जब्त किया गया

Share this:

3 thoughts on “Pacl Paisa Kab Milega | बड़ी खबर पैसा रिफंड न्यूज़ |”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *