जैसा की हाल में बड़ी से बड़ी कारवाही करके आमजन का पैसा दिलवाया जा रहा है इसमें मुख्य मंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी कारवाही की जिसमे आमजन का पैसा अब मिलेगा
जैसा की हम जानते है की भूपेश बघेल सरकार आमजन की पीड़ा का समझ रही है जिसमे सबसे बड़ी कारवाही की जा रही है निर्मल इन्फ्राहोम की जमींन को भी अब नीलाम किया जा रहा है जिससे की आमजन को आसानी से पैसा दिया जा सके जिसका पैसा निर्मल इन्फ्राहोम ने ले लिया था जो वापस नहीं दिया था l Chittfund Neelami Bhupesh Baghel News
अब जैसा की भुपेश बघेल सरकार ने बड़ी कारवाही की है जिसमे निर्मल इन्फ्राहोम की जमींन को नीलाम किया जा रहा है
इस नीलामी का रायपुर की जनता से जुडा कारण है चिट फण्ड कंपनी जिसने आमजन का धन जमा किया था l
इस नीलामी में चिट फण्ड का जमीन को 51 लाख 51 हजार में ख़रीदा है l
चिट फण्ड कंपनी निर्मल इन्फ्राहोम कारपोरेशन की 0.834 हेक्टर भूमि जो की खरेरा में है नीलाम करने की सूचना स्थानीय समाचार पत्र में दी थी जिसके एवज में नो बोलीदाताओ ने भाग लिया जिसमे सबसे बड़ी बोली के रूप में 51 लाख 51 हजार रूपये की सबसे बड़ी बोली लगी है l Chittfund Neelami Bhupesh Baghel News
जिसके जरिये रायपुर में स्थित चिटफण्ड कंपनी जिसमे निवेशको का पैसा जमा था अब उनको मिलने की पूरी उम्मीद हो गयी है l
PACL पैसा न्यूज़
जैसा की कई वर्षो से pacl चिट फण्ड कंपनी की संपत्ति को सेबी ने अपने अधीन कर लिया था जिसके कारण आमजन का जमा पैसा भी सेबी के पास चला गया था
जैसा की pacl कंपनी में जमा पैसे को संपत्ति को खरिदने में लगा दिया गया था जिससे आम जमाकर्ता का पैसा सेबी उनको तुरंत नहीं दे पाई थी साथ ही जमाकर्ता की पहचान होना भी मुश्किल काम था जिसके लिए जमाकर्ता के जरिये ऑनलाइन फॉर्म भरवाए गए उनके पास बुक और बांड आदि को लगाते हुए Chittfund Neelami Bhupesh Baghel News
आम जमाकर्ता की पहचान के बाद तय किया गया बजट बना कर जमा पैसा वापस देने का l
जिसमे सबसे पहले सम्पत्ति को बेचना तय किया गया l
उसके बाद में जमा कर्ता का कितना जमा धन है जिसकी उसने ऑनलाइन docoments देकर पुष्टि की है l
इसके बाद भी जमा कर्ता को बारी बारी आवेदन करने का मोका दिया गया l
जैसा की हाल में भी 30 जून 20 22 तक आवेदन करने का मोका दिया गया था l
अब से पहले भी सेबी ने जमा करता के बैंक खाते में पैसा जमा किया था जिसके चलते आमजन को उनके जमा पैसा मिल पाया है l अब आगे भी इस तरह ही आमजन का जमा पैसा सेबी की पहल से मिलने की संभावना बन रही है l
सेबी नीलामी ऑनलाइन
हाल ही में एक कंपनी में ने आमजन से पैसा लिया और वापस नहीं दिया जिसके कारण आमजन ने सेबी को शिकायत की जिसके कारण सेबी ने निवेश करने वाली कंपनी की सारी सम्पत्ति को जप्त कर लिया है जिसके अब आमजन को पैसा नीलामी करके देने की घोषणा की है l Chittfund Neelami Bhupesh Baghel News
जैसा की हाल ही में मेगा मोल्ड इंडिया और रीमेक रियल्टी इंडिया की सम्पत्ति को नीलाम करने की घोषणा की है जिसकी ऑनलाइन नीलामी 10 अगस्त को की जाने वाली है l
बंद सोसाइटी पर कारवाही
किसी भी बंद सोसाइटी पर कारवाही जैसा की चिट फण्ड एक्ट के अनुसार होती है l जैसा हाल ही में भूपेश बघेल सरकार ने कई बड़ी बंद सोसाइटी पर कारवाही की है l
जिससे आमजन का करोडो जमा रुपया उनके पास पहुचा है जैसा की आमजन जिनसे सोसाइटी ने पैसा लिया था आसानी से उनके पास पहुचाया गया है इसके लिए सरकार ने सभी सोसाइटी के लिए कड़े कदम उठाये
जिससे की सोसाइटी मालिक आसानी से किसी भी आमजन का पैसा न हड़प सके l
उनके लिए समय समय पर कड़े नियम बनाकर कारवाही की l
जिससे सोसाइटी जो की बंद हो जाने की बाद भी छतीशगढ़ राज्य के लोगो का पैसा लोटने को बाध्य हो गयी l
हाल ही में केन्द्रीय रजिस्टार ने भी बड़ी पहल की है जिसमे दिल्ली हाई कोर्ट ने एक मल्टी स्टेट सोसाइटी का पैसा जमा करने पर रोक लगा दी है l
जब तक वे आमजन का पहले से जमा किया गया पैसा उनको लोटा न दे l इसके आलावा सुप्रीम कोर्ट ने भी बंद सोसाइटी पर कारवाही करके आमजन का जमा पैसा वापस करने के निर्देश दिए है l