Advertisement

Pacl का धन वापशी फोरम मे सुधार योजना -Pacl Ka Dhan Vapshi Form Me Sudhar Yojana

Advertisement

Pacl का धन वापशी फोरम मे सुधार योजना -Pacl Ka Dhan Vapshi Form Me Sudhar Yojana

Pacl

सबको पता है की pacl एक एक chittfund की निवेश करने वाली कंपनी थी जिसने आम जन

Advertisement

से लाखो करोड़ो रुपया जमा कर लिया जिसमे सेबी ने जमा किए पैसो को नियमो के अनुसार नहीं माना

और pacl को सभी जमा पैसो को वापिस करने का कहा अंत मे सारी की सारी सम्पत्ति को जमा कर नीलाम करने का तय किया गया Pacl का धन वापशी फोरम मे सुधार योजना -Pacl Ka Dhan Vapshi Form Me Sudhar Yojana

इस नीलाम हुये सम्पत्ति के पैसो को जमकर्ताओ को वापस देने के लिए सभी जमाकर्ताओ को पैसा वापशी का ऑनलाइन फोरम भरने का कहा गया जिसके कारण शुरू मे लगभग 5000 रुपए वाले जमाकर्ताओ को को आवेदन करवाया गया

Advertisement
  • सभी निवेशकों ने सेबी की वैबसाइट पर कर फोरम को भरा था
  • जैसा की Pacl की धन वापशी का फोरम निवेशक ने अपना निवेश बॉन्ड लगाया था
  • बैंक का बचत खाता भी लगाया था साथ ही अपने आधार कार्ड
  • पेन कार्ड से भी भी अपना पहचान का प्रमाण दिया
  • इसके अलावा pacl की निवेश की रशिदों को भी सलगन किया गया
  • https://twitter.com/DKHindiNews1

जस्टिस आर एम लोड़ा की भूमिका

रिटायर जस्टिश आर एम लोड़ा की अध्यक्षता मे एक कमेटी बनाई गयी जिसका काम

pacl निवेशको के Refund का प्रबंधन करना है सेबी ने जनवरी मे कहा था 3.81 लाख से अधिक निवेशको को भुगतान किया जा चुका है । ये वे निवेशक थे जिनके 5000 रुपए ही निवेशित थे pacl मे ।

इन आवेदनो मे गलती के कारण कुछ समय तक कोई भी करवाही नहीं हुई थी

Advertisement
  • 2015 मे दिसंबर महीने मे सेबी ने pacl की सारी संपत्तियो को जब्त करने का आदेश दिया था
  • साथ ही निवेशको को refund देने मे असफल रहे pacl के निदेशको को भी गिरफ्तार कर लिया गया था
  • 22 अगस्त 2014 के आदेश मे सेबी ने निदेशको को pacl निवेशको के पैसे लोटने का कहा था

pacl ने निवेशको से कृषि और रियल स्टेट कारोबार के नाम पर पैसे जुटाये थे सेबी ने पाया था

की ईललीगल एक्टिवीटी इनवेस्टमेंट स्कीम से pacl ने 60000 करोड़ से अधिक की राशि जुटाई थी

सेबी ने दिया एक और मोका निवेशको को

जैसा की सेबी ने अब तक काफी निवेशको के पास बचत खाते मे 5000 रुपए की राशि भेजी है

Pacl का धन वापशी फोरम मे सुधार योजना -Pacl Ka Dhan Vapshi Form Me Sudhar Yojana
Pacl का धन वापशी फोरम मे सुधार योजना -Pacl Ka Dhan Vapshi Form Me Sudhar Yojana

अब भरे गयी निवेशको के 5000 रुपए वापशी के फोरम मे भी काफी गलती मिली है

  • इस गलती को सुधारने के लिए pacl के निवेशको को 31 जुलाई तक का मोका दिया
  • जिससे की निवेशको को उनका धन वापशी की योजना को सफल किया जा सके

अत जिन निवेशको ने अपना pacl से धन वापशी का फोरम भरा है उसमे वे मिले पंजीकरण नमबर से चेक कर ले की उनके भरे गए

दोस्तो उम्मीद है इस आर्टिकल को शेयर कर सब pacl निवेशको को इस जानकारी को देने का कष्ट करेगे जिससे की वे अपने भरे गए

pacl धन वापशी के फोरम मे समय रहते सुधार कर ले और अपना निवेश किया गया धन सेबी से वापस ले पाये ।

Advertisement

जमा योजना

जैसा की जमा योजना के रूप में पैसा जमा कराये जाते है जैसे rd ,fd की योजना जिनमे सबसे ज्यादा जो पैसा जमा होता है वो है fd योजना जिसमे कोई भी बड़ी राशि को पलक झपकते ही जमा कर दिया जाता है।

इसके अलावा rd योजना में छोटी-छोटी राशि को भी जमा करके बड़ी से बड़ी राशि इक्क्ठा कर लिया जाता है। जिससे गरीब मजदुर भी अपनी बड़ी राशि को जमा कर पाता है। इस बात का ही फायदा उठाती है क्रेडिट सोसाइटी और चिट्फंड कम्पनी जिससे उनके पास बड़ी राशि आम जनता की जमा हो जाती है।

मिलेगा पैसा कानून जानकारी

जैसा की चिट फण्ड कानून में भारत के सविधान में आमजन का पैसा लिया है उसको समय पूरा होने के बाद भी ब्याज सहित पैसा नहीं देती है तो उस मालिक के ऊपर कानून के अनुसार बड़ा जुर्माना लगाया जाता है l

इस कानून के अनुसार जमाकर्ता को समय पर ही जमा पैसा मय ब्याज मिलना चाहिए जिससे की आसानी से जमाकर्ता दुबारा भी उस कंपनी में निवेश कर सके l

  • यदि निवेशकर्ता को समय पर पैसा नहीं दिया जाता है तो कंपनी की सम्पत्ति को भी जब्त किया जा सकता है l
  • साथ ही कंपनी के प्रचार करने वाले लोगो पर भी कारवाही होकर जुर्माना करने का अधिकार है l
  • chittfund कानून के अनुसार निवेश करने वाली कंपनी पर भी सीबीआई से जाँच कराई जा सकती है l

Pacl का धन वापशी फोरम मे सुधार योजना -Pacl Ka Dhan Vapshi Form Me Sudhar Yojana भी एक तरह से कानून के अनुसार ही जमाकर्ता को उसका जमाधन दिलाने के लिए चलाई जा रही है l

जिससे की बंद हुई pacl कंपनी में जमा पैसा उनके निवेशक को सके और आमजन को कोई भी परेशानी का सामना ना करना पड़े l आमजन जो की मेहनत मजदूरी के जरिये अपना पैसा थोडा थोडा करके इसलिए जमाकर्ता की उसको बड़ा धनराशि समय पर जरूरत पड़ने पर मिल सके l

आर्टिकल उद्देशय

इस आर्टिकल के जरिये pacl के धन वापशी फोरम के बारे मे बताने का प्रयास किया गया है जिसके जरिये आम जन का काफी समय से जमा पैसा निकल पायेगा साथ ही जो जमा करता भरोशे मे है की उनको पैसा

मिलेगा इस आर्टिकल के जरिये उनको भी अपनी कमी को दूर करने या जाँचने का मोका मिल पाएगा ।

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *