Advertisement

Ncvt ITI Exam News

Advertisement

आजकल सभी के सभी क्षेत्रो में तकनिकी लोगो की डिमांड है जिसके कारण आईटीआई ट्रेनिंग की माँग है यह कारन है की देश में सब जगह आईटीआई की ट्रेनिंग के सेंटर खोले जाने लगे है जिसमे दसवीं पढ़े हुए छात्रों को प्रवेश दिया जाता है।

देश को तकनिकी के दम पर आगे बढ़ाया जा सकता है जिसके लिए आईटीआई पहली सीधी है जिससे तकनिकी ज्ञान दिया जा सकता हैआगे भी इस तकनिकी ज्ञान से ही अधिक बढे स्तर को समझा जा सकता है।

Advertisement

कही भी मशीन लगनी हो या हटानी हो इसके लिए भी आईटीआई पास तकनिकी जानकारी वाले को ही बुलाया जाता है। जिससे की उनके जरिये किसी भी मशीन को लगाया हटाया जा सके

आईटीआई की परीक्षा सिलेबस जानकारी

किसी भी ट्रेड में एडमिशन लेने के लिए हमको 10वी पास होना जरुरी है इसी तरह ही हमको आईटीआई में परीक्षा देने के लिए पढाये जाने वाले सिलेबस की जानकारी होना भी जरुरी है इससे हम आसानी से अधिक अंको से पास हो जाते है

आईटीआई में सबसे अहम् बात होती है theory जिसमे सभी के सभी जानकारी मिलती है जैसा की हम बताने जा रहे है ऑनलाइन एग्जाम की जानकारी जो की निमी पैटर्न पर Ncvt ITI Exam News

Advertisement

Ncvt ITI Exam News

आईटीआई फिटर ऑनलाइन एग्जाम टेस्ट

  • आईटीआई ऑनलाइन एग्जाम ट्रेड थ्योरी टेस्ट
  • ITI एग्जाम ऑनलाइन परीक्षा
  • शीट मेटल एग्जाम
  • वेल्डिंग जानकारी एग्जाम
  • ड्रिलिंग परीक्षा ऑनलाइन टेस्ट
  • लेथ मशीन की ऑनलाइन एग्जाम
  • फिटिंग असेम्बली ऑनलाइन टेस्ट
  • मशीनों का बुनियादी रखरखाव ऑनलाइन टेस्ट
  • Ncvt ITI Exam News

फ़िटर की प्रथम वर्ष की सभी की सभी ट्रेड की परीक्षा देने के लिए जो संभवतया पूछे जाते है उनमे से अधिकांश के ऑनलाइन टेस्ट की तैयारी में शामिल किये गए है

Advertisement

इस सभी मोक टेस्ट के जरिये छात्र आसानी से होने वाले एग्जाम की तैयारी कर सकते है इसके आलावा आईटीआई के आधार पर होने वाली परीक्षा में भी भाग ले सकते है जिससे की रेलवे की हो या अन्य जगह की भर्ती की परीक्षा की तैयारी भी कर सकते है

आईटीआई इलेक्ट्रीशियन ऑनलाइन एग्जाम

जैसा की फिटर के छात्रो का ऑनलाइन एग्जाम होता है इसी तरह से ही इलेक्ट्रीशियन के छात्रो का भी एग्जाम होता है इसलिए हम सभी इलेक्ट्रीशियन के प्रथम साल के छात्रो को भी ऑनलाइन एग्जाम प्रैक्टिस करने के लिए सभी के सभी थ्योरी के लेशन का भी ऑनलाइन टेस्ट बनाया गया है

आईटीआई के छात्रो को ऑनलाइन एग्जाम देने की तयारी आसानी से हो सकती है इन दिए गए लिंक पर क्लीक करके जिससे की आसानी से सभी के सभी छात्रो की आसानी से एग्जाम दे सकते है

ITI NCVT ONLINE EXAM

सबसे पहले जानकारी आईटीआई एग्जाम ऑनलाइन एग्जाम होता है जिसमे सबसे पहले आईटीआई प्रक्टिकल एग्जाम होता है इसके बाद इंजीनियरिंग ड्राइंग का एग्जाम होता है Ncvt ITI Exam News

  • ITI Engingineering drawing exam
  • iti latest offline exam इलेक्ट्रीशियन दूसरी साल वालो का
  • Nimi पैटर्न आईटीआई एग्जाम फिटर

इसके बाद ऑनलाइन एग्जाम में आईटीआई की ट्रेड थ्योरी ,वर्क शॉप केलकुलेशन और एम्प्लोय एबिलिटी का सयुक्त पेपर होता है जिसमे सभी विषय के प्रश्न पूछे जाते है जिसमे आईटीआई के छात्र को भी एग्जाम के सभी विषय में पास होना जरुरी है

CBT EXAM NEWS

जैसा की हमने देखा है की अब तक केवल ऑनलाइन एग्जाम थ्योरी और वर्कशॉप केलकुलेशन तथा एम्प्लॉयमेंट एबिलिटी के होते थे लेकिन हाल ही में इंजीनियरिंग ड्राइंग के एग्जाम भी सन 2022 जुलाई में ऑनलाइन हुए थे l

Advertisement

जिसके बाद में अब सप्लिमेट्री के एग्जाम दिसम्बर 2022 में होने वाले है जिनके एग्जाम फॉर्म भी आईटीआई को दिए गए लिंक के जरिये भरे जा रहे है l

  • CBT EXAM 2022 दिसम्बर के फॉर्म भरने के लिए छात्रो को लिस्ट दी गयी है l
  • जैसा की उनका फॉर्म भरने के लिए आप्शन भी दिए गए है l
  • जैसा की थ्योरी में सप्लीमेंट्री है या दुसरे विषय में के अनुसार फीस जमा हो रही है l
  • जिसमे होने वाले एग्जाम की तिथि भी अब 10 दिसम्बर के आस पास की बताई गयी है l
  • जैसा की अब छात्रो को आसानी से ऑनलाइन एग्जाम देना होगा l
  • पास होने के लिए अब छात्रो को आने वाले ऑब्जेक्टिव सवालो का जवाब देना होगा l
  • जिसमे जैसा की पहले भी आये है गणित के छ सवाल और ड्राइंग के छ सवाल l
  • इसी तरह से ES के पच्चीस सवाल आते है तो थ्योरी के अड़तीस सवाल के आस पास पुछे जाते है l

इस तरह से अब भर जाने वाले सप्लिमेट्री एग्जाम फॉर्म में सन 2014 तक के छात्रो को एग्जाम फॉर्म भरने का मोका दिया गया है जिससे की उनकी किसी भी कारण से कोई विषय में बेक रह गयी थी तो अब वे अपना एग्जाम फॉर्म भर सके और आसानी से आईटीआई पास हो सके l

Ncvt ITI Exam News

लेकिन इस भरे जाने वाले CBT EXAM में इंजीनियरिंग ड्राइंग का बेक का फॉर्म केवल जुलाई 2021 में प्रवेश लेने वाले छात्रो का भरा जा रहा है l अभी जिनका पहले ऑफलाइन इंजीनियरिंग ड्राइंग का एग्जाम ड्राइंग शीट पर हो चूका है उनका किसी भी तरह का ड्राइंग का एग्जाम फॉर्म भरने की डेट नहीं आई है

Supplimentry Exam 2014-21

जैसा की आईटीआई के छात्रो की कोरोनाकल में बेक के एग्जाम नहीं लग पाये थे इसलिए आईटीआई के NCVT BOARD ने अब सभी छात्र जिन्होंने एग्जाम नहीं दिये थे अब एग्जाम फॉर्म भरकर ऑनलाइन और ऑफलाइन एग्जाम लगवा रहे है l

जैसा की आईटीआई एग्जाम देश भर में होते है इसलिए हाल ही में राजस्थान के आईटीआई के छात्रो के एग्जाम 10 दिसम्बर से चालू कर दिए है जिसके जरिये अब पिछले छात्रों को पास होने पर अपना आईटीआई का प्रमाण पत्र मिल पायेगा l

  • CBT एग्जाम में ऑनलाइन कंप्यूटर पर एग्जाम लिया जायेगा l

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *