आजकल सभी के सभी क्षेत्रो में तकनिकी लोगो की डिमांड है जिसके कारण आईटीआई ट्रेनिंग की माँग है यह कारन है की देश में सब जगह आईटीआई की ट्रेनिंग के सेंटर खोले जाने लगे है जिसमे दसवीं पढ़े हुए छात्रों को प्रवेश दिया जाता है।
देश को तकनिकी के दम पर आगे बढ़ाया जा सकता है जिसके लिए आईटीआई पहली सीधी है जिससे तकनिकी ज्ञान दिया जा सकता हैआगे भी इस तकनिकी ज्ञान से ही अधिक बढे स्तर को समझा जा सकता है।
- कोई भी मशीन को चलाने के लिए आईटीआई पास होना जरुरी है।
- सभी कम्पनी में आईटीआई पास को ही मशीनों को चलाने के योग्य माना गया है।
- Ncvt ITI Exam News
- आईटीआई रिज़ल्ट रीचेकिंग-ITI RESULT RECHECKING METHOD
कही भी मशीन लगनी हो या हटानी हो इसके लिए भी आईटीआई पास तकनिकी जानकारी वाले को ही बुलाया जाता है। जिससे की उनके जरिये किसी भी मशीन को लगाया हटाया जा सके।
आईटीआई की परीक्षा सिलेबस जानकारी
किसी भी ट्रेड में एडमिशन लेने के लिए हमको 10वी पास होना जरुरी है इसी तरह ही हमको आईटीआई में परीक्षा देने के लिए पढाये जाने वाले सिलेबस की जानकारी होना भी जरुरी है इससे हम आसानी से अधिक अंको से पास हो जाते है ।
आईटीआई में सबसे अहम् बात होती है theory जिसमे सभी के सभी जानकारी मिलती है जैसा की हम बताने जा रहे है ऑनलाइन एग्जाम की जानकारी जो की निमी पैटर्न पर Ncvt ITI Exam News
Ncvt ITI Exam News
आईटीआई फिटर ऑनलाइन एग्जाम टेस्ट
- आईटीआई ऑनलाइन एग्जाम ट्रेड थ्योरी टेस्ट
- ITI एग्जाम ऑनलाइन परीक्षा
- शीट मेटल एग्जाम
- वेल्डिंग जानकारी एग्जाम
- ड्रिलिंग परीक्षा ऑनलाइन टेस्ट
- लेथ मशीन की ऑनलाइन एग्जाम
- फिटिंग असेम्बली ऑनलाइन टेस्ट
- मशीनों का बुनियादी रखरखाव ऑनलाइन टेस्ट
- Ncvt ITI Exam News
फ़िटर की प्रथम वर्ष की सभी की सभी ट्रेड की परीक्षा देने के लिए जो संभवतया पूछे जाते है उनमे से अधिकांश के ऑनलाइन टेस्ट की तैयारी में शामिल किये गए है
इस सभी मोक टेस्ट के जरिये छात्र आसानी से होने वाले एग्जाम की तैयारी कर सकते है इसके आलावा आईटीआई के आधार पर होने वाली परीक्षा में भी भाग ले सकते है जिससे की रेलवे की हो या अन्य जगह की भर्ती की परीक्षा की तैयारी भी कर सकते है ।
आईटीआई इलेक्ट्रीशियन ऑनलाइन एग्जाम
जैसा की फिटर के छात्रो का ऑनलाइन एग्जाम होता है इसी तरह से ही इलेक्ट्रीशियन के छात्रो का भी एग्जाम होता है इसलिए हम सभी इलेक्ट्रीशियन के प्रथम साल के छात्रो को भी ऑनलाइन एग्जाम प्रैक्टिस करने के लिए सभी के सभी थ्योरी के लेशन का भी ऑनलाइन टेस्ट बनाया गया है ।
- आईटीआई ऑनलाइन इलेक्ट्रीशियन ट्रेड थ्योरी टेस्ट
- ITI ONLINE ELECTRICIAN THEORY TEST
- ELECTRICAL ENGINEERING DRAWING LAST YEAR EXAM PAPER
- NCVT ITI BOARD WEBSITE LINK
- Ncvt ITI Exam News
- श्रमिक छात्रवृति योजना 2020-ONLINE SCHOLARSHIP FORM 2020
आईटीआई के छात्रो को ऑनलाइन एग्जाम देने की तयारी आसानी से हो सकती है इन दिए गए लिंक पर क्लीक करके जिससे की आसानी से सभी के सभी छात्रो की आसानी से एग्जाम दे सकते है ।
ITI NCVT ONLINE EXAM
सबसे पहले जानकारी आईटीआई एग्जाम ऑनलाइन एग्जाम होता है जिसमे सबसे पहले आईटीआई प्रक्टिकल एग्जाम होता है इसके बाद इंजीनियरिंग ड्राइंग का एग्जाम होता है Ncvt ITI Exam News
- ITI Engingineering drawing exam
- iti latest offline exam इलेक्ट्रीशियन दूसरी साल वालो का
- Nimi पैटर्न आईटीआई एग्जाम फिटर
इसके बाद ऑनलाइन एग्जाम में आईटीआई की ट्रेड थ्योरी ,वर्क शॉप केलकुलेशन और एम्प्लोय एबिलिटी का सयुक्त पेपर होता है जिसमे सभी विषय के प्रश्न पूछे जाते है जिसमे आईटीआई के छात्र को भी एग्जाम के सभी विषय में पास होना जरुरी है ।
CBT EXAM NEWS
जैसा की हमने देखा है की अब तक केवल ऑनलाइन एग्जाम थ्योरी और वर्कशॉप केलकुलेशन तथा एम्प्लॉयमेंट एबिलिटी के होते थे लेकिन हाल ही में इंजीनियरिंग ड्राइंग के एग्जाम भी सन 2022 जुलाई में ऑनलाइन हुए थे l
जिसके बाद में अब सप्लिमेट्री के एग्जाम दिसम्बर 2022 में होने वाले है जिनके एग्जाम फॉर्म भी आईटीआई को दिए गए लिंक के जरिये भरे जा रहे है l
- CBT EXAM 2022 दिसम्बर के फॉर्म भरने के लिए छात्रो को लिस्ट दी गयी है l
- जैसा की उनका फॉर्म भरने के लिए आप्शन भी दिए गए है l
- जैसा की थ्योरी में सप्लीमेंट्री है या दुसरे विषय में के अनुसार फीस जमा हो रही है l
- जिसमे होने वाले एग्जाम की तिथि भी अब 10 दिसम्बर के आस पास की बताई गयी है l
- जैसा की अब छात्रो को आसानी से ऑनलाइन एग्जाम देना होगा l
- पास होने के लिए अब छात्रो को आने वाले ऑब्जेक्टिव सवालो का जवाब देना होगा l
- जिसमे जैसा की पहले भी आये है गणित के छ सवाल और ड्राइंग के छ सवाल l
- इसी तरह से ES के पच्चीस सवाल आते है तो थ्योरी के अड़तीस सवाल के आस पास पुछे जाते है l
इस तरह से अब भर जाने वाले सप्लिमेट्री एग्जाम फॉर्म में सन 2014 तक के छात्रो को एग्जाम फॉर्म भरने का मोका दिया गया है जिससे की उनकी किसी भी कारण से कोई विषय में बेक रह गयी थी तो अब वे अपना एग्जाम फॉर्म भर सके और आसानी से आईटीआई पास हो सके l

लेकिन इस भरे जाने वाले CBT EXAM में इंजीनियरिंग ड्राइंग का बेक का फॉर्म केवल जुलाई 2021 में प्रवेश लेने वाले छात्रो का भरा जा रहा है l अभी जिनका पहले ऑफलाइन इंजीनियरिंग ड्राइंग का एग्जाम ड्राइंग शीट पर हो चूका है उनका किसी भी तरह का ड्राइंग का एग्जाम फॉर्म भरने की डेट नहीं आई है
Supplimentry Exam 2014-21
जैसा की आईटीआई के छात्रो की कोरोनाकल में बेक के एग्जाम नहीं लग पाये थे इसलिए आईटीआई के NCVT BOARD ने अब सभी छात्र जिन्होंने एग्जाम नहीं दिये थे अब एग्जाम फॉर्म भरकर ऑनलाइन और ऑफलाइन एग्जाम लगवा रहे है l
जैसा की आईटीआई एग्जाम देश भर में होते है इसलिए हाल ही में राजस्थान के आईटीआई के छात्रो के एग्जाम 10 दिसम्बर से चालू कर दिए है जिसके जरिये अब पिछले छात्रों को पास होने पर अपना आईटीआई का प्रमाण पत्र मिल पायेगा l
- CBT एग्जाम में ऑनलाइन कंप्यूटर पर एग्जाम लिया जायेगा l