Advertisement

Aatm Nirbhar Bharat Abhiyan-Pm Modi News

Advertisement

Aatm Nirbhar Bharat Abhiyan-Pm Modi News, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्म निर्भर भारत अभियान योजना की जानकारी

Aatm Nirbhar Bharat Abhiyan-Pm Modi News

Aatm Nirbhar Bharat Abhiyan-Pm Modi News

भारत देश मे पिछले महीनो से लोक डाउन लगा है जिसके कारण सब लोगो की जेब अब खाली

Advertisement

हो चुकी है इसका सीधा सीधा असर दिखाई दे रहा है की चाहे उत्तरप्रदेश के मजदूर हो या राजस्थान के ,बिहार के हो या बंगाल के सब के मन मे ये घर कर गया है की अब अपने गाँव चलने मे ही फायदा है इसलिए रोजाना हर राज्य मे दूसरे राज्य के श्रमिक अपने घर जाने के लिए पैदल ही निकल पड़े जिस कारण से कोरोना काल मे भी सरकार ने रेल को चलाने का निर्णय ले लिया है अब स्पेशल रेल से मजदूरो को उनके घर भेजा जा रहा है।

आत्म निर्भर योजना व पात्रता Aatm Nirbar Yojana 2020

पीएम मोदी ने 12 मई 2020 को आत्म निर्भर भारत अभियान योजना की घोषणा की है

Advertisement

जिसको वित मंत्री सीता रमन ने योजना की जानकारी दी है जो इस प्रकार है।

योजना जानकारी

  1. टीडीएस/टीसीएस के मोर्चे पर राहत दी गयी है अब इसकी डरो मे 25 फीसदी तक कमी की गयी है।
  2. ये की जाने वाली कमी 20 मई 2020 से 31 मार्च 2020 के बीच के भुगतान पर लागू की जाएगी
  3. इस योजना से लोगो के हाथ मे अधिक धन बचेगा जिससे बाजार को 50000 करोड़ की लिक्विडिटी मिलेगी
  4. पीएफ़ के दरो मे कमी जहा मार्च अप्रैल और मई का पीएफ़ केंद्र सरकार देगी
  5. वही अब पीएफ़ की 12 फीसदी के बजाय 10 फीसदी राशि ही जमा की जाएगी
  6. जिससे श्रमिक की सेलरी अधिक बचेगी
  7. इंकम टेक्स भरने की की समय सीमा बढाई गयी
  8. अब इंकम टेक्स की रिटर्न भरने की समय सीमा को 30 नवमबर कर दिया गया है।
  9. लघु और छोटे उधोगों को बिना गारंटी का लोन भी दिया जाएगा
  10. साथ ही लोन वापस करने का टाइम भी लगभग चार साल होगा।

बड़े टेंडर के कामो की समय सीमा को बढ़ाया गया है जिससे होने वाले निर्माण के काम आसानी से हो सके

आत्म निर्भर योजना

कृषि जगत को भी अधिक राहत देने की बात कही गयी है साथ ही किसानो को भी बड़ा लोन देने की बात काही गयी है जिससे की वो कृषि मे होने वाली हानी की पूर्ति कर सके

Advertisement
  • स्वदेशी पर ज़ोर दिया गया है जिसमे उधोगों को अधिक लोन और
  • लंबे समय का लोन देने का कहा गया है।
  • टेक्टाइल और अन्य उधोगों को भी सबसिडी देने की योजना है ।
  • कोई भी छोटा उद्धोग अब आसानी से बड़े उद्धोग को स्थापित करने के लिए लोन ले सकेगा
  • जिसमे केंद्र सरकार हर समभव सह्यता करेगी ताकि उधोगपति को कोई परेशानी न आए

प्रतिभा को अवसर देने की भी बात कही गयी है साथ ही लोकल ब्रांड को बड़ा ब्रांड बनाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा

पीएम मोदी को पत्र लिखने वाली सरकारी वैबसाइट लिंक here

Aatm Nirbhar Bharat Abhiyan-Pm Modi News

आर्टिकल का उद्देशय

आर्टिकल का उद्देशय है की देश मे जब आमजन का रोजगार घट रहा है तो ऐसे मे आत्म निर्भर योजना के जरिये ही आम जन को बड़ी राहत मिल सकती है अपना खुद का कारोबार को शुरू करने मे जैसा की आम जन जो किशि दूसरे राज्य मे मजदूरी करता था और किशि न किशि काम मे अधिक निपुण हो गया

अब सरकार ने खुद मोका दिया है की आमजन अपने घर पर ही रोजगार शुरू कर दे ताकि कोरोना की महामारी को मात दे सके और अपने घर से ही खुद के लिए और आस पास के लोगो को रोजगार दे सके

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *