Advertisement

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट कैसे चेक करे – PM Awas Yojana Gramin List 2019-20

Advertisement

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट कैसे चेक करे – PM Awas Yojana Gramin List 2019-20

प्रधानमंत्री आवास योजना

पीएम आवास योजना एक योजना है जिसके जरिये पीएम ने आम आदमी का खुद का मकान का

Advertisement

सपना साकार किया है जैसा की अभी भी देश की काफी जनता कच्चे मकान मे ,किराए के मकान मे या फिर रेल की पटरियो के पास झुग्गी झोपड़ी मे रहती है इन लोगो को मकान बनाकर देने या फिर कुछ राशि देकर पक्के मकान बनवाने की योजना का नाम पीएम आवास योजना रखा है जैसा की प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट कैसे चेक करे की बात सामने आती है तो हम बात करते है की पीएम की इस योजना को दो भागो मे बाटा गया है जैसे की

  • पीएम आवास योजना शहरी (Urban )
  • पीएम आवास योजना ग्रामीण (Rural )

इस योजना मे जो शहरी लोग जुड़कर आवेदन करते है तो इसको प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (PMAY -U )का नाम दिया है। जिसमे योजना का लाभ लेने वाले को ऑनलाइन या ऑफलाइन अपने आवास के लिए आवेदन करना होता है जिसके तहत आवेदन करने वाले को 2.67 लाख की सहायता राशि दी जाती है जब की उसका आवेदन योजना की सभी शर्तो को पूरा करता हो । प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट कैसे चेक करे – PM Awas Yojana Gramin List 2019-20

  • पीएम आवास योजना ग्रामीण मे जो शामिल हो पाते है वो लोग ग्रामीण क्षेत्र के लोग होते है ।
  • जिनके जरिये आवेदन करने कोप्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ( PMAY -R) मे सामील किया जाता है ।
  • जिसके तहत आवेदन कर्ता को फोरम के पास होने पर 1.20 लाख रुपए सबसिडी के रूप मे दिये जाते है
  • pmay योजना मे आवेदन के बाद होने वाले सर्वे के बाद सूची निकली जाती है।
  • जिसको पीएम आवास योजना की सूची या लिस्ट के नाम से जाना जाता है ।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट

जैसा की हमने आवेदन तो कर दिया पीएम आवास योजना मे लेकिन कैसे देख पाये या चेक करे की हमारा नाम लाभार्थियो की लिस्ट मे है की नहीं उसके लिए हमको जानना है कुच्छ स्टेप जिनसे हम देख पाएगे पीएम आवास योजना की सूची

Advertisement
  • चुकी हमने पीएम आवास योजना मे आवेदन किया है तो हमको pmay की वैबसाइट लिंक पर क्लिक करना होगा
  • जैसे ही लिंक पर क्लिक करेगे तो वैबसाइट के About us के पास दायी और के ऑप्शन क्लिक करने पर REPORT आयेगा
  • जब रिपोर्ट पर क्लिक होगा तो BENEFICIARY DETAIL FOR VERIFICATION नामक ऑप्शन का पन्ना सामने आ जायेगा
  • जब इस बेनेफिसरी पर क्लिक करेगे तो खुलने वाले पेज मे राज्य का नाम भर देगे ।
  • उसके बाद मे जिला ,तहशील ,ब्लॉक ,पंचायत ,गाँव आदि जानकारी भर देगे साथ मे वर्ष 2019-20 भर देगे
  • जिसके बाद PRADHAN MANTRI AWAS YOJANA पर क्लिक करना है ।
  • इसके नीचे के ऑप्शन मे सख्या का जोड़ करके डालना होगा ।
  • अंत मे वैबसाइट के submit पर क्लिक करते ही हमको प्रधान मंत्री आवास योजना की ग्रामीण लिस्ट download मे आ जाएगी
  • ये लिस्ट दो तरह के फॉर्मेट Pdf और EXEL मे आयेगी जिसको जिसको ओपन कर प्रिंट कर लेगे
  • आने वाले लिस्ट मे हमारा नाम आ जाता है तो हमको पीएम आवास योजना का लाभ राशि यानि सबसिडी जरूर मिल जाएगे
  • अधिक जानकारी के लिए हम लिस्ट को लेकर विभाग मे सम्पर्क कर सकते है ।

अन्य योजनाओ की जानकारी भी हम दिये गए लिंको पर क्लिक कर ले सकते है

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *