श्रमिक वजीफा योजना 2020

श्रमिक वजीफा योजना 2020 ,छात्रवृति योजना ,scholarship न्यूज़ 2020

श्रमिक

आम मजदुर को कोई भी नियमित वेतन नहीं मिलता है ना ही

कोई अन्य तरह का भत्ता जिशशे की वह अपने बच्चो को अच्छी और उपयोगी ऊँची शिक्षा दिला सके और वह

अपने बच्चो को कामयाब कर सके ।

सरकार की पहल

http://64.227.176.89/वजीफा-योजना-2020-scholarship-2020/

गरीब भवन निर्माण और खान में काम करने वाले ,बीडी बनाने वाले श्रमिको को अच्छा जीवन स्तर उपलब्ध करने के

लिएसरकार ने श्रमिको के बच्चो को अच्छी शिक्षा देने के लिए राज श्रमिक योजना चलायी जिश्के अनुसार क्लास पहली से

ऊँची क्लासों तक के छात्रोको scholarship योजना चलायी जिश्मे अलग अलग क्लास के छात्र कोअलग अलग

राशि की स्कॉलर शिप चलाई

श्रमिक की पहचान कैसे हो

जैसा की सबको पता है किया योजना का अनुचित लाभ उठाने के लिए कोई भी आवेदन कर सकता है और ईश श्रमिको

की योजना का लाभ अन्य कोई नहीं उठा पाये इसके लिए सरकार ने श्रम विभाग के जरिये श्रमिक कार्ड बनाने का प्रावधान

चलन मे लाये ताकि वास्तविक श्रमिक ही लाभ उठा पाये ।

श्रमिक कार्ड बनवाने की प्रोसेस

जैसा की हर भवन निर्माण ,बीड़ी कारख़ाना श्रमिक ,खान मे काम करने वाले श्रमिक उनके नियुक्ता के पास कम से

कम

लगातार 90 दिनतक काम करते है तो नियोक्ता उनके अपने यहा काम करने का प्रमाण पत्र बनाकर देता है साथ ही

उसको

अपना आधार कार्ड भी पहचान के लिए देना होता है जिसको तहशील मे स्त्यपित कराना होता है इसके बाद श्रम विभाग

का ऑनलाइन फोरम भरना होता है ।ईश फोरम मे श्रमिक अपने पूरे परिवार का उम्र सहित उल्लेख करता है ताकि

उसके

बेटा बेटी व पत्नी और माता पिता को सरकार के जरिये मिलने वाली सारी योजनाओ मे फायदा मिल सके ।

श्रमिक कार्ड

श्रमिक कार्ड बनकर श्रम विभाग के जरिये सत्यापित करा दिया जाता है जिसके कारण श्रमिक को श्रमिक वजीफा योजना मे

अपने पढ़ रहे बच्चो को शिक्षा का वजीफा यानि स्कॉलर्शिप दिलाने मे आवेदन करने मे सुविधा रहती है ।

चुकी ये वजीफा अलग अलग क्लास का अलग अलग होता है है जो ईश प्रकार है ।

श्रमिक वजीफा योजना 2020
श्रमिक वजीफा योजना 2020

श्रमिक वजीफा आवेदन कब और कहा करे

श्रमिक अपने पढ़ रहे बच्चे का आवेदन कब करे इश्क़ी जानकारी को श्रम विभाग की वैबसाइट से ले

सकते है जिशका

लिंक है http://labour.rajasthan.gov.in/

ये दिया गया लिंक राजस्थान के श्रम विभाग का है इस पर आवेदन करने के लिए क्या क्या योग्यता होनी

चाहिए श्रमिक का राजस्थान का ही निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए

श्रमिक कार्ड का लगभग 6 महीने पुराना होना चाहिए साथ ही आय प्रमाण पत्र होना चाहिये और आधार कार्ड मे

नाम ने बने हुये कार्ड के अनुसार होना चाहिए इशी तरह बैंक के खाते मे भी नाम समान स्पेलिंग के

साथ लिखा होना चाहिए आवेदन पर श्रमिक की फोटो लगी होनी चाहिए साथ ही स्कूल या कॉलेज के जरिये

प्रमाणित होना चाहिए जिसशे स्पष्ट हो जाता है की श्रमिक का बेटा या बेटी पढ़ रहा है । श्रमिक को किसी

अन्य श्रोत से स्कॉलर्शिप नहीं मिलनी चाहिए

कैसे करे श्रमिक आवेदन

ऊपर बताई गयी वैबसाइट पर श्रमिक स्कॉलर्शिप आवेदन का लिंक समय समय पर दिया जाता है जिशमे छात्रो को क्लास

पास करने के बाद या फिर मार्च की 31 तारीख तक आवेदन कर सकते है । लिंक को क्लिक करने पर ऑनलाइन फोरम

खुल जाएगा

online form

अपनी सभी जानकारियों को सही सही भरना होगा जिशमे बैंक खता और ifsc का नंबर का पूरा और सही भरा जानाआवश्यक

है । इशके अलवा जो भी क्लास पास की है उसके सभी सर्टिफिकेट को स्कैन करा देना चाहिए ताकि कोई भी संदेह की स्थिति

न बने । साथ मे अंत मे submit करके फोरम को श्रम विभाग को भेज देना चाहिए फोरम के सबमिट होने पर जो पंजीकरण

नंबर मिलते है ।

उनको संभाल कर रख लेना चाहिये जिशशे की दुबारा कोई भी समस्या आए तो अपने फोरम मे सुधार किया जा सके ।

वजीफा कब ले

जैसा की श्रमिक के बेटे या बेटी के पढ़ने पर श्रमिक उस क्लास का आवेदन करके वजीफा ले सकता है जिसमे से उसका बच्चा पढ़कर अगली क्लास में गया है।

माना की किसी भी राजमिस्त्री जिसने अपना पंजीकरण श्रम विभाग में करवा रखा है जिसमे उसने पंजीकरण का नंबर भी लिया है वह श्रमिक का बच्चा जैसा की दसवीं क्लास पास करके अगली ग्यारवी क्लास में आया है तो अब श्रमिक दसवीं क्लास के फीस में हुए खर्च का स्कॉलरशिप का आवेदन कर सकता है।

वजीफा लाभ

वजीफा के जरिये ही दलित और कमजोर वर्ग केलोगो को शिक्षा मिल पा रही है जिसके कारन वे समाज की मुख्यधारा में शामिल होने लगे है उनको भी देश के आजाद होने का लाभ मिलने लगा है वेभी बिना किशी भेदभाव के सभी वर्गों के बच्चो के साथ पढने लगे है |

जिससे उनके मन को भी अब समझ आने लगा है की कोई भी बड़ा या छोटा नहीं होता है कोई भी देश के बड़े से बड़े पद को पा सकता है आसानी से वजीफा मिल जाने से किशी भी शिक्षा की फीस को दिया जा सका है किशी भी डिग्री के कोरस को पूरा किया जा सकता है |

Share this:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *