ई -श्रम कार्ड |E-Shram Card

ई श्रम कार्ड ,ई श्रम कार्ड के लाभ ,ई श्रम कार्ड का रजिस्टेशन कैसे कराये ऑनलाइन ,ई श्रमिक कार्ड डाउनलोड -प्रिंट कैसे ले,ई श्रम पोरटल क्या है ,ई श्रम कार्ड योजना में कोंनसे श्रमिक आते है ,श्रम कार्ड पंजीकरण योजना ,असंगठित मजदुर कार्ड ,ऑनलाइन श्रम कार्ड योजना ,E-Shram Card,e Shram Card,,E -Shram Card Regitration Kaise Karaye Online UP Bihar Rajsthan & Karnataka, E Shram Card Download Print ,E Shram Card Registration Portal Kya Hai Majduri Card,Shramik Card Online Apply Kaise Kare ,E shram Card Yojana Shramik Name ,E Shram Card Apply By Csc,E Shram Portal, E Shram Card Apply Online Mobile,E Shram Card Hindi Print Download,E Shram Card Regitration Adhar Card ,Dahadi Majdur Card Panjikaran Online

E-Shram Card

भारत देश को मजदूरो का देश कहते है जिसका सबसे बड़ा कारण है आज भी देश के कारखाने की गिनती इतनी नहीं है की देश को कारखानों का देश कहा जाये l E-Shram Card

इसका सबसे बड़ा कारण है की भारत देश में प्राकृतिक संसाधन इतने अधिक है की यहाँ के लोग खेती का कार्य करते है यहाँ सभी तरह की ऋतुये होने के कारण यहाँ पर सभी की सभी फसल बोई जाती है और उनसे जुड़े हुए छोटे छोटे उधोग है जिनमे आस पास के गाँव वाले ही लगे हुए रहते है l जिसके कारण वे अपनी रोजी रोटी छोटे छोटे कारखानों से कमा लेते है l जैसा की देश में जनसँख्या अधिक है तो उसके अनुसार आय का भी साधन कम है केवल मजदुरी ही मिल पाती है काम करने के लिए जिसके कारण आमजन अपना पेट भर पाता है l

  • ई -श्रम कार्ड |E-Shram Card क्या है ?
  • मजदूरी कार्ड के बारे में आप क्या समझते है ?
  • देहाडी मजदुर किसे कहते है ?
  • E-Shram Card shramik list
  • ई -श्रम कार्ड |E-Shram Card

मजदुर कार्ड क्या है इसके बारे में हम कैसे जानेगे तो इसके लिए हमको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा और जानेगे की इसको कैसे बनवाया जा सकता है इसके क्या लाभ है सरकार ने इसको क्यों जारी किया है l

ई -श्रम कार्ड |E-Shram Card |

जैसा की नाम से ही पता चल रहा है की ज भी व्यक्ति श्रम करता है चाहे वो किसी खेत में करता हो या किसी कंपनी में या फिर किसी दूकान पर या

जैसा की हम जानते है की जिस समाज में हम रहते है वहा दैनिक काम जैसा की मकान का बनाना , कपड़ो को धुलवाना , नाइ से बाल कटाना , सब्जी वाले से सब्जी खरीदना , खदान में काम करने वाले ,computer ऑपरेटर , निजी पढ़ाने वाले शिक्षक ,कोरियर का काम करने वाले ,मॉल दुलाई मजदुर ,पार्टटाइम टूशन पढ़ाने वाले ,सबको ई -श्रम कार्ड ऑनलाइन बन जाएगा l इस कार्ड का उद्द्देशय है की असंगठित क्षेत्र के श्रमिको को सरकारी योजना में जोड़ने के लिए पंजीकृत करना है l

छात्रो के ई श्रमिक कार्ड

जैसा की कॉलेज में पढने वाले छात्र जो की टूशन पढ़ाते है पार्ट टाइम में वे भी ऑनलाइन अपना ई श्रम कार्ड बनवा सकते है इससे उनके किसी भी शिक्षा पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ेगा l

जैसा की ई -श्रम कार्ड के बनवाने से उनके मिलने वाले वजीफे पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ेगा l साथ ही उनके किसी भी नोकरी के आवेदन करने पर भी कोई भी प्रभाव नहीं पड़ेगा l जैसा की पढ़े लिखे युवा सोचते है की हमारे ई -श्रम कार्ड बन जाने पर हम एक श्रमिक के रूप में पंजीकृत हो जायेगे तो हम सरकारी नोकरी में आवेदन नहीं कर पायेगे l

उत्तर प्रदेश में श्रम कार्ड धारको को श्रमिक योजना का लाभ दिया जा रहा है उनके बैंक खाते में प्रतिमान अंशदान की राशी को भेजा रहा है l जिसके जरिये आसानी से श्रमिक जो की असंगठित है उनको समय रहते लाभ मिल सके l

ई श्रम कार्ड योजना केंद्र सरकार के जरिये चलाई जा रही है जिसके कारण देश के सभी के सभी राज्यों में लाभ मिलना सुनिश्चित किया जा रहा है चुकी श्रमिक सभी असंगठित है अत ई श्रम पोर्टल पर आधार कार्ड के जरिये ही उनका सीधा सीधा रजिस्टेशन किया जा रहा है l

e shram card

ई -श्रम कार्ड के श्रमिक लिस्ट

जैसा की देश में लगभग 75 % लोग है जो असंगठित मजदुर है जिनका कोई भी मजदूरी करने या काम करने का कोई भी पंजीकृत काम करने का कार्ड नहीं बना है जिसमे जो लोग शामिल है उनका नाम इस तरह से है जो की www.shram portal पर है लिस्ट में ई -श्रम कार्ड |E-Shram Card

ई -श्रम रजिस्टेशन

जैसा की E-shram card पंजीकरण ऑनलाइन है जिसका आकडा देखे तो पायेगे की ई -श्रम पोरटल पर 16 करोड़ श्रमिको ने अपना पंजीकरण करा दिया है जिसका प्रमाण हमको श्रम पोरटल से मिल चूका है l

उत्तर प्रदेश में यह आकड़ा सबसे अधिक है उसका कारण है की ई -श्रम कार्ड योजना में पंजीकृत श्रमिको को 500 रूपये की लाभ राशी भी उनके बैंक खाते में भेजी जा चुकी है l

जो लोग भी पंजीकरण करवा रहे है उनको भी E-Shram Card की सरकारी लाभ योजना का लाभ जल्द ही खातो में सरकार भेज रही है l

असंगठित मजदुर वे लोग है जिनक न तो कर्मचारी भविष्य निधि का फंड जमा होता है न ही उनको किसी ESIC का लाभ अपने बीमार होने पर मिलता है l

E-Shram card

मजदुर कार्ड का लाभ क्या मिलेगा जानकारी क्या है इस के बारे में जैसा की मजदूरो को प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ मिल सकता है और मजूदर पेंशन का भी लाभ मिल सकता है l

मजदूर स्वास्थ्य चिकित्सा बीमा योजना का लाभ भी भविष्य में दिया जा सकता है l कोई भी श्रमिक होता है उसे किसी भी श्रमिक के बातोर लोन नही दिया जाता है l

लेकिन अब सभी श्रेणी के मजदुरो को E-shram card बन जाने से कोई भी विभाग विशेष को मजदूरो को लाभ योजना से वंचित नहीं कर पायेगा l

Share this:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *