Pm Kisan Yojana

Pm Kisan Yojana,प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना किस्त 2000रुपए , पीएम किसान अपडेट न्यूज़

Pm Kisan Yojana

देश मे किसानो का आर्थिक स्तर को ऊपर उठाने के लिए अनेकों प्रयास किए जाते रहे है उनमे से ही एक छोटा सा प्रयास है पीएम किसान योजना का जिसके जरिये किसानो को RAJISTARD करके आसानी से लाभ दिया जाने लगा इस योजना मे किसान को के बैंक खाते मे शिधा पैसा dbt के जरिये ट्रान्सफर किया जाता है ।

  • किसान योजना मे किसान का आधार कार्ड से पंजीकरण किया जाता है
  • किसान के पास छोटी सी सिचित भूमि होने पर भी योजना मे शामिल किया जाता है ।
  • पीएम किसान लाभ को इस योजना मे जोड़ा गया है ।
  • किसान क्रेडिट कार्ड योजना भी इस योजना मे शामिल की गयी है ।
  • जिसके जरिये किसान को आसानी से बिना किशि गारंटी के लोन मिल जाता है ।

PM KISAN SAMMAN NIDHI KIST

देश के प्रधान मंत्री ने किसानो की समस्या को देखते हुये किसानो को फसल न चलने पर कुछ धन राशि देने के उद्देशय से एक योजना साल 2018 के दिसंबर महीने मे चुनावी सभी के दोरान चलाई जिसके जरिये किसान को अपना पंजीकरण पीएम पोर्टल पर करना होता है साथ मे किसान को अपनी भूमि से जुड़े सभी डोकोमेंट भी पोर्टल पर अपलोड करने होते है ।

  • इस योजना मे लघु किसानो को शामिल किया गया
  • जिनके पास लगभग दो हेक्टर भूमि थी ऐसे लघु किसान को भी इस योजना मे शामिल कियाया गया है ।
  • जिससे की आर्थिक रूप से पिछड़े किसानो का जीवन स्तर भी ऊपर उठाया जा सके ।
  • इस योजना मे किसान को बैंक से लोन देने के लिए भी पंजीकृत किया
  • जिससे की किसान अगर एक बार लोन लेकर जमा कर देता है तो उसको 3 लाख तक का लोन मिल जाता है ।
  • अब तक किसान को 2000-2000 रुपए की पाँच किस्त दी जा चुकी है ।
  • जैसा की किसान को लोक डाउन के समय मे भी उसके बैंक खाते मे 2000 रुपए की किस्त दी गयी थी ।
  • किसान को अब बैंक से आसानी से लो मिलने लग गया है पीएम किसान योजना मे शामिल हो जाने से ।

पीएम किसान योजना मे अब जानकारी मे आया है की अगली किस्त किसानो के खातो मे 1 अगस्त को आने वाली है अब तक देश मे जीतने भी किसान पंजीकृत हुये इस योजना से लाभ के हकदार होगे ।

Pm Kisan Yojana
Pm Kisan Yojana

किनको किस्त नहीं मिल पाएगी

अब तक के सभी किसानो को पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त उनके खाते मे जमा की जाती रही है जिसके कारण किसान को लाभ मिल रहा है

लेकिन कुछ कारण से किसान अपने मिलने वाले लाभ से वंचित भी रह जाते है जैसे की किसान अपने पीएम किसान योजना मे पंजीकरण के समय अपना बैंक खाता संख्या सही सही नहीं भर पाते है जिससे जब dbt के जरिये किसानो के खातो मर पैसा भेजा जाता है तो उनके खातो मे पैसा नहीं जा पाता है

PM KISAN BENEFICIARY LIST

PM KISAN YOJANA मे लघु किसान पीएम किसान पोर्टल पर अपना पंजीकरण करता है

पीएम किसान का फिजिकल वेरिफिकेशन

जैसा की पीएम किसान योजना मे लघु किसानो को ही जोड़ा गया है फिर भी किसान के एक बड़े समूह ने फर्जीवाड़ा किया है जो की इस योजना का हकदार नहीं है उनका अब सरकार फिजिकल वेरिफिकेशन कर रही है

जिससे लघु किसान की पीएम किसान सम्मान निधि की राशि उसके सही हकदार को ही मिल पाएगी । लोक डाउन के समय किसान भी किसान को इस योजना के जरिये ही लाभ दिया गया है । Government of India इस योजना से किसानो को बड़ा लाभ मिल रहा है ।

पीएम किसान योजना की शर्ते

पीएम किसान सम्मान योजना मे दस्तावेज़

किसान को इस योजना मे शामिल होने के लिए जिन दस्तावेज़ की जरूरत होती है वो इस प्रकार है

पीएम किसान सम्मान निधि योजना किसान को सालाना 6000 रुपए देने वाली योजना है जिसके जरिये किसान को किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने का भी लाभ मिलता है । इस योजना को किसानो की सबसे बड़ी योजना बताया गया है । लगभग 12 करोड़ किसानो को इस योजाना से जोड़ा जा चुका है ।

1 अगस्त को मिलेगी 2000 रुपए किस्त -बड़ी खबर पीएम किसान

PM KISAN SAMMAN NIDHI YOJANA ONLINE

किसान जब पीएम किसान पोर्टल पर जाता है तो उसको अपना ragistration online करने के लिए अपना आधार कार्ड लेना होता है ।

Share this:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *