किसान ब्रेकिंग न्यूज टूड़े -किसानो को मिलेगे 1.60 लाख रुपये -pmkisan breaking news,kisan yojana ,किसान पैसा योजना,पीएम किसान पैसा योजना ,
किसान अपडेट न्यूज़
किसानो को मिलेगा बड़ा लाभ क्या है खबर जाने –
किसान ब्रेकिंग न्यूज टूड़े: जैसा की हमारा देश एक एशा देश है जिशके अंदर ज़्यादातर लोग किसान
है और उनका सारा समय खेती बाड़ी करने मे जाता है लोग खूब मैहनत के बाद भी दो वक्त की रोटी नहीं जुटा पाते है ।और तो और सारे किसान भाई जैसा की गन्ना खेती किसानो को सूदखोरों से जो पैसा लेते है उसका ब्याज भी नहीं दे पाते है जो उनके दरिद्रता का कारण बन जाते है इशलिए (सो) मोदी सरकार ने किसानो को ज्यादा से ज्यादा आमदनी करने के लिए काफी योजनाए बना दी है । सरकार का मानना है की यदि किसानो को इन्कम बाड़ाया जाए तो आसानी से देश को खुशहाल बनाया जा सकता है जिश्शे किसानो की सालाना आय को बाड़ाया जाए तो सरकार ने नीति बनाया की सन 2022 तक किसानो की इनकम डबल करनी है किसान ब्रेकिंग न्यूज टूड़े -किसानो को मिलेगे 1.60 लाख रुपये -pmkisan breaking news
पहली बड़ी योजना किसानो को लोन –
ऐसी योजना जिसके कारन अब किसानो को आसानी से कर्ज मिल सकेगा जो होगा १.६० लाख रूपये इस योजना को महिला लोन योजना नाम दिया गया है।
दूसरी योजना में किसानो को अब सभी कृषि से जुडी जानकारिया मिलेगी व्हाट्स अप के जरिये इसके आलावा किसानो को बड़ी योजना से भी जोड़ा गया है जिसको नाम दिया गया है प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना
किसानो को मिलेगे1.60 लाख रुपए (केसीसी)-
क्या कारण है जिससे की किसानो को मिल पायेगा अब बिना कोई गारंटी धन मिल पायेगा जैंसा की सरकार का मानना है की किसानो को आय को बढ़ाना है है उनको बड़ा बड़ा लोन दिया जाये जिससे की किसान आसानी से महंगी से महंगी फसल को पैदा कर सके।
इस कारण से किसान को कोई भी लोन नहीं लेना पड़ेगा गांव के साहूकार से जिउसे की किसान ब्याज की दलदल से भी बच जायेगा। उसको अपनी भूमि को गांव के जमींदार के पास गिरवी नहीं रखना पड़ेगा। अब जैसा की किसानो को गारंटी के 1 .60 लाख रूपये तक की बड़ी राशि को आसानी मिल पायेगी किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये।
किसानो को 1.60 लाख केसीसी लोन देने की सर्ते-
किसानो को मिलेगा बड़ा लाभ इस बात की जानकारी इन सभी बिन्दुओ की पालना से लिया जा सकता है ।
- जिन किसानो के किसान क्रेडिट कार्ड बने है उन को ही मिल पाएगा लोन
- किसान समय रहते अपना लोन जमा कर देता है तो उसको और ज्यादा पैसा मिल पाएगा लोन के रूप मे और वह भी मात्र 4 परसेंट के ब्याज दर पर यह लिमिट 3लाख तक आसानी से की जा सकती है अब बात आती है की केसीसी कार्ड कितने दिन मे बन जाएगा तो बैंक मे अप्लाई करने के बाद 15 दिन के अंदर ही
- (because) केसीसी कार्ड बनवाने का कोई चार्ज नहीं लगता है इशलिए आपको बैंक को कोई चार्ज नहीं देना है ।
- किसान ब्रेकिंग न्यूज टूड़े -किसानो को मिलेगे 1.60 लाख रुपये -pmkisan breaking news
पशुपालन और मछली पालन को लोन
पशु पालन और मछली पालन के लिए भी बैंक से केसीसी कार्ड के द्वारा 2 लाख तक का लोन मिलेगा

साहूकारों के चक्करों से किसानो को बचना है किसानो की आय को 2022 तक दुगुना करना है ।
केसीसी कार्ड को कैसे बनवाया जाता है जाने
लगने वाले डोकोमेंट्स ईश प्रकार है
- आधार कार्ड की सेल्फ अटैस्टेड कॉपी
- पहचान पत्र की सेल्फ प्रमाणित कॉपी
- फोटो कलर पासपोर्ट साइज़ का
- जमीन का रिकॉर्ड जैसा की पटवारी देता है खसरा याखतोनि के
- Gramin Shochalaya List Bihar-ग्रामीण शोचालय सूची -एसे चेक करे अपना नाम
केसीसी कार्ड को बनवाने के लिए
किसान को जब केसीसी कार्ड मे लोन लेते है तो आसानी से पैसा मिल जाता है जिस पर बैंक तो ब्याज 9% की दर से लगती है लेकिन 2% की सरकार सुबसिडी देने और 3% की राहत लोन चुकाने पर देने पर तीन लाख के लोन मात्र 4%ब्याज दर पर ही पड़ता है
बैंक में फॉर्म को भरकर किसान आसानी से किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकते है इसके लिए किसान को सभी भूमि से जुड़े कागज और अपना आधार कार्ड के साथ प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना पंजीकरण का नम्बर भी ले जाना होगा।
मोसम जानकारी एसएमएस से –
इसके अलावा किसानो को मोसम की मार से बचाने व रोगो की जानकारी भी अब sms से जरिये मिला करेगी तो किसानो जिससे समय रहते अपनी फसल को बचाने के उपाय भी कर सकेगे
किसान ब्रेकिंग न्यूज टूड़े -किसानो को मिलेगे 1.60 लाख रुपये -pmkisan breaking news
आर्टिकल का उद्देशय
इस आर्टिकल के जरिये किसानो को जो फसल के लिए लोन दिया जाता है उसके बारे मे बताया गया है जिससे किसान को सही जानकारी होने पर किसान आसानी से फसल लगाते समय 1.60 लाख तक का लोन ले सके
किसान को आसानी से लोन मिल जाने से किसान अधिक साधनो से खेती कर सकेगी अच्छा खाद बीज भी उपयोग मे लेने से फसल भी अधिक अच्छी उगा सकेगा ।