Pm Awas :खरीदना है मकान तो चाहिए ये जरूरी डोकोमेंट्स

Pm Awas :खरीदना है मकान तो चाहिए ये जरूरी डोकोमेंट्स,किन डोकोमेंट दिला सकते है पीएम आवास योजना मे मकान

Pm आवास योजना

देश मे बेघर लोग काफी है इसलिए इन सबको मकान देने के लिए प्रधानमंत्री आवास

योजना चलाई गयी जिसमे आम जन को मकान बनाकर दिया जाता है जैसा की लोकडाउन मे अपने पक्के मकान का मुद्दा छाया रहा क्योकि किराए के मकान मे रह रहे लोगो को किराया नहीं होने पर मकान को खाली करना पड़ा जिसके कारण उनको मकान न होने के कारण अपने हजारो किलोमीटर गाँव मे जाने को मज़बूर होना पड़ा

अब इस तरह की मकान न होने पर भविष्य मे समस्या न आए इसके लिए बड़ी घोषना की गयी है पीएम आवास योजना का फायदा सबको देने के लिए जिसमे सबसे पहले पीएम आवास योजना मे आवेदन करने की दिनांक 31 मार्च 2021 तक कर दिया है जिससे की आम जन आसानी से इस पक्के मकान की योजना मे भाग ले सके ।

इस योजना की केटेगरी

पीएम आवास योजना को सरकार ने चार तरह की केटेगरी मे बाटा है जो इस प्रकार है जैसे की

Pm Awas :खरीदना है मकान तो चाहिए ये जरूरी डोकोमेंट्स
Pm Awas :खरीदना है मकान तो चाहिए ये जरूरी डोकोमेंट्स
  1. इकोनोमिकली विकर सेक्शन (EWS )
  2. लोवर इंकम ग्रुप (LIG )
  3. मिडल इंकम ग्रुप 2 (MIG 2 )

जिसमे 3 से 6 लाख वाले को EWS व LIG श्रेणी मे रक्खा है।6 से 12 लाख वालों को MIG 1 श्रेणी मे रक्खा है।12 से 18 लाख वालों को MIG 2 की श्रेणी मे रक्खा है।

पीएम आवास योजना मे आवेदन करना है और सरकार की इस योजना का लाभ उठाना है तो हमको कुछ जरूरी दस्तावेज़ की जरूरत होती है

नियमित सेलरी पाने वाले लोगो को क्या क्या दस्तावेज़ देने होगे

इस तरह सभी की सभी बातो का पालन करते हुए आसानी से योजना में शामिल हो सकते हैजिससे एक निश्चित वेतन पाने वाले लोग भी योजना का लाभ ले सकते है।

नॉन सेलरी वालों के डोकोमेंट

इनको भी पहचान का प्रूफ और एड्रेस का प्रूफ तो समान रूप से एक जाओसा देना होता है लेकिन दुकान मालिक होने की दशा मे जो दस्तावेज़ देने होते है वो इस प्रकार है

उत्तर प्रदेश पीएम आवास योजना लिस्ट -Pmay 2020

इन दस्तावेज के जरिये आसानी से योजना में भाग लिया जा सकता है जिसके साथ ही योजना का लाभ मिलना भी निश्चित हो जाता है।

प्रॉपर्टी प्रूफ के लिए

प्रॉपर्टी के डोकोमेंट ,अग्रीमेंट डोकोमेंट ,साथ ही अलोटमेंट का लेटर या खरीदने का अग्रीमेंट रशीद

ई सब डोकोमेंट के जरिये प्रधानमंत्री आवास योजना का फोरम भरा जा सकता है .

जिसके जरिये अधिकतम सबसिडी 2.67 लाख तक की मिल सकती है।

प्रधान मंत्री आवास योजना की अधिक जानकारी के लिए pmay की सरकारी वैबसाइट पर क्लिक कर जानकारी ले सकते है।

आर्टिकल का उद्देश्य

इस आर्टिकल के जरिये ये बताया गया है की कैसे आम आदमी को पीएम आवास योजना मे आवेदन करना चाहिए साथ ही आम आदमी को लाभ योजना का सही सही समय पर मिल जाए यानि की योजना मे आवेदन करने पर आम जन का आवेदन रद्द न हो इसके लिए किन किन दस्तावेज़ का उपयोग करना चाहिए जिससे की पीएम आवास योजाना का लाभ मिल सके

इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर कर पीएम आवास योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी दस्तावेजो की जानकारी देवे । जिससे हर आम जन आवेदन करने मे कोई भी गलती न कर पाये ।

Share this:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *