Advertisement

किसानो को मिलेगे 15000 रुपए -पीएम किसान बड़ी खबर

Advertisement

पीएम किसान सम्मान निधि मे किसानो को मिलेगे 15000 रुपए -स्वामीनाथन सिफ़ारिश -कृषक है तो जाने

पीएम गरीब कल्याण किसान सहायता

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना मे किसानो को साल के 6000 रुपए दिये जाते है

Advertisement

जैसा की योजना मे बताया गया था लेकिन किसानो को अब कोरोना संकट के चलते रबी की फसल मे बड़ा नुकसान उठाना पड रहा है। जिसके को देखते हुये किसानो को चार महीने मे 2000 रुपए देने से किसानो के घाटे की भरपाई नहीं हो पा रही है क्योकि अब देश मे लोक डाउन के कारण किसान अपनी फसल को सही सही समय पर काट नहीं पा रहा है साथ ही श्रम बल भी नहीं काम कर रहा है जिसके कारण किसानो का घाटा बढ़ता जा रहा है। किसानो को मिलेगे 15000 रुपए -पीएम किसान बड़ी खबर

प्रधानमंत्री के जरिये पीएम् गरीब कल्याण किसान सहायता योजना के जरिये लाभ मिल सके जिससे किसानो को लाभ मिल सके l

15000 रुपए पीएम किसान योजना

जैसा की स्वामीनाथन फ़ाउंडेशन ने मिलने वाली पीएम किसान सम्मान निधि की राशि को 15000 रुपए बढ़ाकर देने का सुझाव दिया है

Advertisement
किसानो को मिलेगे 15000 रुपए -पीएम किसान बड़ी खबर
किसानो को मिलेगे 15000 रुपए -पीएम किसान बड़ी खबर
  • चुकीं पीएम किसान सम्मान निधि योजना मे सभी लघु किसान पंजीकृत है।
  • ये सभी किसान आर्थिक रूप से कमजोर है जिनके फसल न बिकने से ये परेशान है।
  • क्योकि अल्प कालीन फ़सली ऋण की किस्त बाकी है जिनको किसानो को देना है।
  • इसके साथ ही खाद बीज के पैसे भी फसल बिकने पर दिये जाने का वादा किया है।
  • इन सब कर्जो को को लोक डाउन मे फसल न बिकने से कैसे चुकता किया जाएगा
  • पीएम किसान सम्मान निधि मे तो चार माह मे 2000 रुपए ही मिल पाते है।

इन सब बातों का आकलन करने के बाद ही स्वामीनाथन फ़ाउंडेशन ने किसान सम्मान निधि की राशि को 15000 रुपए किए जाने की सिफारिस है।

पीएम किसान सम्मान निधि की पात्रता

जो किसान लघु और सीमांत है भूमि उसके नाम से पंजीकृत है पीएम किसान सम्मान निधि का फोरम भर कर इस योजना मे शामिल सकता है

इसके साथ की किसान कोई सरकारी या लाभ के राजनेतिक पद जैसे एमएलए ,एमपी ,मेयर पर भी नहीं होना चाहिए

Advertisement

पीएम किसान सम्मान निधि पंजीकरण के लाभ

पीएम किसान योजना का उद्देश्य किसान की आय को बढ़ाना और आर्थिक बल देना है जैसा की हर चार माह मे किसान को

उसके बैंक खाते मे 2000 रुपये की राशि दी जाती है।

  • किसान क्रेडिट कार्ड भी पीएम किसान सम्मान निधि मे पंजीकरण होने पर 14 दिन मे बन जाता है।
  • किसान को मात्र 4 % की दर से 3 लाख तक का लोन भी दिया जाता है।
  • कृषक के पंजीकरण होने के कारण आने वाली हर किसान योजना का लाभ भी मिल जाता है
  • मोबाइल से भी किसान फोरम भर कर योजना मे शामिल हो सकता है।

Pm Kisan 6000/ Labh Nahi Milega

इस आर्टिकल के जरिये किसानो को स्वामीनाथन फ़ाउंडेशन की सिफ़ारिश के बारे मे बताया गया है की किसानो का घाटा घटाने के लिए

पीएम किसान निधि की सालाना किस्त 6000 रुपए से बढ़ाकर 15000 रुपए किए जाना चाहिए जिससे की लघु किसान की लोक डाउन के कारण हुई क्षति को लगभग पूरा किया जा सके ।

आर्टिकल का उद्देशय

इस आर्टिकल के जरिये किसानो को मिलने वाले लाभ के बारे मे बताया गया है की किसान को सरकार क्या क्या लाभ देने जा रही है जिससे किसान का आर्थिक स्तर मजबूत होगा उनका जीवन स्तर भी अच्छा होगा

इस आर्टिकल को पढ़कर किसान को सही और सटीक जानकारी मिल पाएगी की किसान को लाभ राशि कब कब मिल सकती है जिससे किसान समय रहते उस लाभ को लेने के लिए भी आवेदन कर सकता है ।

Advertisement
Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *